-बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
साहिबगंज। संवाददाता। नगर परिषद प्रांगण में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरि की अध्यक्षता में सोमवार को कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनुपलाल हरि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कर्मचारी संघ शिव हरि ने कर्मियों के साथ मांगों की पूर्ति को लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन महासंघ के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 20 जून को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। बताया कि नई बहाली पर रोक लगाने और नगर परिषद में दस वर्ष से ऊपर नौकरी करने वालों को नियमित करने की मांग को लेकर महासंघ अब जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। विभाग ने अब तक उच्च न्यायालय से दिए आदेश को भी नहीं माना है। नगर परिषद कर्मी कई बार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं। वार्ता भी हुई है। लेकिन समझौतों की शर्तों पर कोई अमल नहीं हुआ। अब अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आंदोलन करेंगे। उन्होंने कर्मियों को आंदोलन की तैयारी शुरू करने को कहा। मौके पर सचिव राकेश पासवान, उपाध्यक्ष अशोक हरि, प्रधान सहायक राजेंद्र रविदास, आयुष कुमार, मुन्ना सिन्हा, मंसूर अंसारी, अनिल हरि, दिलीप सिंह, सुभाष सिंह, कैलाश सहित अन्य मौजूद थे।
सीएस और ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल दुकानों का किया निरीक्षण
साहिबगंज। मंडरो। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व ड्रग्स इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मंडरो प्रखंड क्षेत्र के मिर्जाचौकी के विभिन्न मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें बरनवा मेडिकल हॉल, सौरभ मेडिकल हॉल, दुर्गा मेडिकल हॉल, मां मेडिकल हॉल सहित अन्य मेडिकल दुकान शामिल हैं। इस दौरान सीएस व डीआई ने स्टॉक पंजी, दवाई पंजी सहित दवाओं की जांच की। सभी मेडिकल दुकानदारों को दवा पंजी संधारण करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार दवाई दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों में सरकार से प्रतिबंधित दवा बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सीएस ने बताया कि दवाई दुकानों में सभी प्रकार की दवाओं की जांच की गई। साथ ही सभी मेडिकल दुकानदारों को सरकार से प्रतिबंधित दवाओं को बेचने से मना किया गया। प्रतिबंधित दवा बेचने वाले मेडिकल दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभाविप के जिला विभाग संजोयक बने अमित साहा
राजमहल। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़वा में हुए अभ्यास वर्ग में साहिबगंज जिले के लिए संगठन के कुछ प्रमुख दायित्व की घोषणा की गई। जिसमें जिला के पवन सिंह संयोजक, अमित साहा विभाग संयोजक एवं सुनिधि कुमारी को विभाग छात्रा प्रमुख का दायित्व दिया गया है। विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि अभ्यास वर्ग में पारक्षित होकर अभाविप के कार्यकर्ता अपने-अपने जिले में वर्ष भर कार्य करेंगे। छात्र-छात्राओं की समस्या का निपटान सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विभाग छात्रा प्रमुख सुनिधि कुमारी ने कहा कि संगठन हित के लिए कार्य करेंगी। संगठन में छात्राओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलायेंगी।
बरहरवा रेल पुलिस पहुंची राजमहल
राजमहल। संवाददाता। बरहरवा रेलवे पुलिस ने चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर राजमहल पहुंच छापेमारी अभियान चलाया। सोमवार को बरहरवा रेल पुलिस ने राजमहल पुलिस की मदद से राजमहल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की। बरहरवा रेल पुलिस थाने में वारदात को लेकर रेल थाना कांड संख्या 13/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। अनुसंधान के क्रम में राजमहल के एक आरोपी का रेलवे का लोहा चोरी करने का पता चला है। देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी, पीड़िता का मेडिकल जांच
राजमहल। साहिबगंज। संवाददाता। थाना अंतर्गत एक गांव की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बीते 09 जून की रात के 11:30 बजे चोरी-छिपे घर में घुस कर हाजी टोला निवासी नईम शेख ने चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करने लगा। उसके छटपटाने पर उसका 10 वर्षीय पुत्र जग गया। उसके साथ दुष्कर्म होता देख पुत्र आरोपी की खींचातानी करने लगा। इसके बावजूद भी आरोपी ने दुष्कर्म किया। मामले को लेकर पीड़िता ने राजमहल थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 156/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से पीड़ित महिला को एमसीएच रेफर कर दिया गया। एमसीएच में डॉ. अनिता सिन्हा ने महिला की मेडिकल जांच की।
भूमि विवाद में जम कर लाठी-डंडे चले, 14 पर प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र के मटियाल बंगाली पाड़ा में भूमि विवाद में सोमवार को जम कर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर निखिलचंद्र दास ने जान मारने की नीयत से मारपीट करने एवं इज्जत लूटने का आरोप लगाते हुए 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। निखिलचंद्र दास ने पुलिस को बताया है कि बंटवारा के आधार पर मिली जमीन में अर्ध निर्मित मकान को बनवा रहे थे। इसी दौरान गोतिया के ही सुकल दास, पप्पू दास, आरती दास, झरना दास, रंजीत दास, संजीत दास, रिंकू दास, रिंकी दास, भरत दास, साधन दास, विबली दास, कुंदन दास, प्रमोद दास, प्रतिमा दास सहित 14 लोगों ने हथियार, लाठी, डंडा लेकर उस पर तथा उसके परिजनों पर हमला कर दिया। जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। मामले को लेकर राजमहल थाना कांड संख्या 157/23 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।