- सीआरपीएफ व एनडीआरएफ के जवानों के साथ महिला बटालियन की हुई प्रतिनियुक्ति
- आगामी रविवार, सोमवार व मंगलवार को ले विशेष तैयारी
- बाबा मंदिर निकास द्वार पर सीआरपीएफ के जवान होंगे प्रतिनियुक्त….
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला- 2023 के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भंजत्री की अध्यक्षता में बुधवार को आगामी रविवार, सोमवार व मंगलवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सीआरपीएफ की टीम, एनडीआरएफ टीम के साथ बैठक कर बाबा मंदिर, आस-पास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों व शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए सीआरपीएफ व एनडीआरएफ की टीम को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने चिन्हित चार स्थलों शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर के अलावा एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में एक्टिव रखने का निर्देश एनडीआरएफ के कमांडेंट को दिया। वहीं मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थलों पर आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ व सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी रविवार, सोमवार व मंगलवार को बाबा नगरी में जलार्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के इंतजामों के अलावा क्यु कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, बीएड कॉलेज, बरमसिया, काली बाड़ी, नंदनपहाड़, रिंगरोड, सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट एवं कुमैठा तक किये गये सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व दंडाधिकारियों को पूर्ण रूप से एक्टिव रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने रूट लाइन में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलों को रेपिंग करने के अलावा शिवराम झा चौक से क्यू कॉम्प्लेक्स एवं बीएन झा पथ से शिवगंगा तक कारपेट बिछाने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही कांवरियां पथ में पड़ने वाले अध्यात्मिक भवन की व्यवस्थाओं के अलावा कम दर पर चलने वाले लंगर की व्यवस्था शुरू करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं मेला क्षेत्र में सभी 31 सूचना केन्द्रों को एक्टिव मोड में 24 घंटे कार्य करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। साथ हीं उपायुक्त ने सम्पूर्ण रूट लाइन में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के साथ श्रद्धालुओं के चलने हेतु बनाये गए क्यू मंे बालू के कण को पूरी तरह से झारू मार कर हटाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को चलने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केन्द्रीय बल एवं पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं से सेवा-भाव व शालिनता से पेश आए, ताकि श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किये गए सूचना सह सहायता केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, पर्यटन केन्द्र, पेयजल, शौचालय, होल्डिंग प्वाइंट, पेयजल, शौचालय आदि इंतजामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उन्होंने मेला क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्रेस्ट फिडिंग कॉनर एवं महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुचना केन्द्रों के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क सेनेटरी पैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरा एवं आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान आने वाले दिनों में होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व दंडाधिकारियों कोे दिया। साथ ही उपायुक्त ने कांवरिया पथ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गये सीसीटीवी केैमरा के कनेक्शन को सभी ओपी अथवा प्रशासनिक शिविर से कनेक्ट करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, जिला नजारत उप समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला अपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, सीआरपीएफ व एनडीआरएफ के कमांडेंट एवं रूटलाईन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।