नारेबाजी कर सरकार से नियोजन नीति वापस लेने की मांग की
पाकुड़/संवाददाता। नियोजन नीति 60 : 40 को वापस लेने की मांग को लेकर छात्र संघ की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन जिला में मिलाजुला असर देखा गया। बंद को लेकर जहां सुबह से ही छात्र सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने की अपील करते देखे गए तो वहीं छात्रसंघ के अलग-अलग गुटों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सड़क जाम कर परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर दिया। पाकुड़ -दुमका मुख्य पथ स्थित डीसी आवास के सामने जहां छात्रसंघ के सदस्य सड़क पर बैठ गए और मांग के आलोक में जम कर नारेबाजी करते हुए सरकार से नियोजन नीति वापस लेने की मांग की। छात्र संघ के कमल मुर्मू ने बताया कि सरकार के द्वारा छात्रों के हितों को लेकर कारगर कदम नहीं उठाया गया है। छात्रों पर कुठाराघात करते हुए इस सरकार ने ऐसी नियोजन नीति बनायी है, जिससे आदिवासी और मूलवासी छात्रों का जीवन अधर में लटक चुका है। 60:40 नीति को पूरी तरह से नकार चुके हैं और बार-बार सरकार से मांग करते हैं कि इस नीति को वापस लें, लेकिन सरकार हितों को ध्यान में रखते हुए इस नीति को वापस नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल का प्रथम दिन सफल रहा और दूसरे दिन भी यह हड़ताल पूरी तरह से सफल साबित होगी। जिला मुख्यालय में हड़ताल को लेकर बाजार जहां खुली रही तो वहीं वाहन सड़क पर इक्का-दुक्का ही चलते देखे गए। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बंद का मिलाजुला असर देखा गया। छात्रसंघ द्वारा बुलाए गए बंद में किसी प्रकार की उपद्रवी घटना न हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त देखी गई। सदर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, सदल बल सड़कों पर गश्त करते देखे गए। इसके अलावा चौक- चौराहों पर भी पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।
एनजीटी के तहत 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक
पाकुड़/संवाददाता। एनजीटी के तहत 10 जून से जिले में नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया है। मानसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू उठाव नहीं होगा। जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाया गया है। इस दौरान नदियों से बालू उठाव करते हुए पाया गया तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायत को सौंपे चिह्नित बालू घाटों से भी बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर मुखिया को निर्देश दिया है। कहा कि उक्त अवधि तक किसी भी हाल में नदियों से बालू का उठाव नहीं होना चाहिए।
जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने पाकुड़ से 25 सदस्यीय टीम रजरप्पा रवाना
पाकुड़/संवाददाता। आगामी 10 से 12 जून, 2023 तक राज्य के रामगढ़ जिला के रजरप्पा में आयोजित होने वाले झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से 25 सदस्यीय बालक-बालिका, महिला-पुरुष रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन से रवाना हुए। खिलाड़ियों को रवाना करने के लिए मौके पर एथलेटिक्स संघ सचिव रणवीर सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एएस गांगुली, उपाध्यक्ष जयदेव कुमार मंडल, सुजीत विद्यार्थी, पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र राय, अशोक कुमार सिन्हा समेत कई सदस्य मौजूद थे। मौके पर मौजूद रणवीर सिंह ने बताया कि जिला से रवाना हुए खिलाड़ी निश्चित ही वहां शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से तैयारी करवाया गया है। वहीं खिलाड़ियों को डीसी वरुण रंजन, एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जयदेव कुमार समेत कई पदाधिकारी व संघ के सदस्यों ने बधाई दी है।
डीडीसी मनरेगा संचालित कार्य योजनाओं की निगरानी करने पहुंचे हिरणपुर प्रखंड
हिरणपुर/संवाददाता। डीडीसी शाहिद अख्तर शनिवार को अचानक हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत तोड़ाई, बाबुपूर एवं मोहनपुर पंचायत में मनरेगा संचालित कार्य योजनाओं की निगरानी करने पहुंचे। योजनाओं में मजदूरों को कार्य करते देख संतुष्ट हुए तथा अधिक से अधिक मजदूरों को कार्य की मांग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। डीडीसी ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना की कार्यशैली में सुधार आया है। ग्रामीणों को रोजगार के साथ-साथ बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना का लाभ भी मिल रहा है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य देख कर कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को टिकाऊ सूचना पट्ट सभी पंचायतों में लगाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने के लिए सख्त हिदायत दी गई। मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम, कनीय अभियंता परेश भारती एवं रोजगार सेवक, मुखिया टेरेसा टुडू सहित अन्य उपस्थित पाये गये।