मधुपुर/संवाददाता। कोचिंग एसोसिएशन ऑफ मधुपुर द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन शहर के भेड़वा चौक स्थित निजी विद्यालय में किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता साहित्यकार डॉ उत्तम पीयुष ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में करीब 37 शैक्षणिक संस्थानों के करीब 200 छात्र-छात्राओं के बीच अपना विचार रखा।
उन्होंने कहा कि कैम का उद्देश्य मधुपुर में एक स्वस्थ, स्वच्छ व शैक्षणिक वातावरण तैयार कर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। जिससे छात्र अपने शैक्षणिक, बौद्धिक तथा चारित्रिक विकास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। डॉ पीयूष ने मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य और साहस के बिना कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। सत्य सूर्य है जिससे सारा लाइफ सिस्टम परिचालित होता है। लेकिन सत्य को अकर्मण्यता के फ्रीज में रखकर उपयोग करने जैसा व्यवहार ख़तरनाक है। सत्य को साहस की आंच में तपाकर ही कोई गेम चेंजर बन सकता है। उन्होंने कहा कि झूठ टिकाऊ नहीं होता और सत्य बिकाऊ नहीं होता। निराशा, उदासी और डिप्रेशन से निकलने के लिए युवाओं को अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। डॉ उत्तम पीयूष ने भ्रम और असत्य की परख को जरूरी बताया वरना युवाओं में एक नकली नायकत्व (फाल्स हीरोइज्म) जन्म लेता है और यह खतरनाक है। कहा कि आपको अपनी ब्रांडिंग खुद करनी होगी। आपके नाम का कोई मतलब नहीं रह जाता जबतक उसकी क्रियात्मकता सामने नहीं आती। आपकी पहचान आपका काम है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन मो माजिद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार ने किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संगठन से जुड़े विभिन्न कोचिंग संस्थानों के निदेशक और शिक्षक सतीश शर्मा, सुभाष यादव, टारजन सर, प्रेम पाठक, अरविंद मिश्रा, धीरज सिन्हा, सफदर इमाम, मो मौकिम, नीरज सिन्हा, बॉबी सर, उत्तम वर्मा, राजकुमार सर, राहुल शरण, भूमन्यु सौरव, धीरज पांडेय, धीरज कुमार, रवि यादव, मन्नू सर, दशरथ रवानी, मो. अजमल, मो आफताब, मो शाहिद तथा अन्य अनेक शिक्षकगण तथा दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ससुराल वालों पर मारपीट कर घर से बाहर करने का आरोप
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर गांव निवासी विवाहिता जीनत आरा ने अपने ससुर आजाद अंसारी व देवर मो. इम्तियाज अंसारी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने पुलिस को दिए आवेदन कहा है कि उसका ससुर और देवर बराबर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा-झंझट करते रहता है। इधर विगत दिनों पानी पीने की बात पर जबरन गाली गलौज कर मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। कहा कि वह घर पर अकेले रहती है। पति गुजरात में काम करता है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी बराबर परेशान करता है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
जमीन विवाद में पार्षद की पत्नी को किया घायल
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलचपटी मोहल्ला स्थित आदिवासी टोला में उत्पन्न जमीन विवाद मे मारपीट में वार्ड पार्षद निताई सोरेन की पत्नी भारती सोरेन घायल हो गई। मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल में करा दिया।
घटना की सूचना पुलिस को देते हुए भारती ने बताया की उसके गोतिया लोग पुराने विवादित जमीन में पेड़ काट रहे थे। इसका विरोध करने पर उनके गोतिया विनोद सोरेन व दो महिला समेत पांच-छह लोग एक मत हमला कर घायल कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। बीच-बचाव करने आयी उनकी पुत्री को भी हल्की चोट लगी है। शिकायत पर पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।
मानदेय व प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर जलसहिया ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के मारगोमुंडा प्रखंड के ग्राम एवं स्वच्छता समिति अंतर्गत कार्यरत जलसहियाओं ने बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर मंत्री हफीजुल हसन के पथरचपटी स्थित निजी आवास पर पहंुचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है जलसहियाओं ने कहा कि अपने गांव में ग्राम सभा कर सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस एवज में हम लोगों को न तो मानदेय मिला और ना ही किसी प्रकार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान हुआ। कहा हम सभी जलसहिया इमानदारी पूर्वक ग्रामीणों को जागरूक कर जल जीवन मिशन फेज-टू का सर्वे कर गांव मंे नाडेप, सोकपिट, वर्मी कंपोस्ट, भस्मक व कंपोस्ट पिट तथा नए घरों के लिए शौचालय निर्माण का सर्वे कर रिपोर्ट जमा किया। मांग किया कि किए गए कार्यों के बदले मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की कृपा किया जाए।
मांगों पर विचार करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने विभागीय मंत्री से बात कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।
मौके पर आमना खातुन, फरीदा खातुन, अंजू देवी, अनिता देवी, जमीमा बीबी, शोभा देवी, कौशल्या देवी, अनीता सोरेन, यशोदा भंडारी, जुलेखा बीबी सहित दर्जनों जलसहिया मौजूद थीं।
श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियों को ले हुई बैठक
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत सिरसा पंचायत स्थित मां काली मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि तीन से नौ जून तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जबकि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ तीन जून को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। वही प्रत्येक दिन संध्या चार से छह बजे तक कृष्णकाली बांग्ला रंगदल झांकी प्रस्तुत किया जाएगा। संध्या सात बजे से रात्रि 10 बजे तक पूज्य संत अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पारसमणि जी महाराज द्वारा भागवत कथा का श्रवण होगा। इसके अलावा रात्रि 10 बजे से मध्य रात्रि एक बजे तक अयोध्या से आये प्रसिद्ध रामलीला के भव्य रूप से दिखाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी कृष्णा पोद्दार ने दी है।
शिव-पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी बैठक
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेकरा गांव में शिव पार्वती मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा सह महारुद्र यज्ञ को लेकर तैयारियां जोर शोर से किया जा रहा है। यज्ञ 17 से 25 मई तक चलेगा। जिसमें वृंदावन मथुरा से आए कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला प्रवचन आदि अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार, पथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार, पूर्व जिप सदस्य बलबीर राय एवं ग्रामीणों के बीच पिछले दिनों एक बैठक कर यज्ञ को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया।