-विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
जामताड़ा/संवाददाता। तंबाकू का सेवन न केवल कैंसर को बढ़ावा देता है, बल्कि इससे व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जागरूकता रैली पुराना अस्पताल परिसर से निकाली गयी। इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों व रैलियों के माध्यम से लोगों को तंबाकू मुक्त समाज निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। कई स्थानों पर आमलोगों ने इस मुहिम के साथ जुड़ कर तंबाकू व अन्य नशों को त्यागने का प्रण भी लिया। आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की मुफ्त जांच की गई। जिनमें 25 महिला व 43 पुरुष शामिल थे। जांच शिविर में पहुंचे लोगों ने भी नशे त्यागने का प्रण लिया। सीएस डॉ. एसके मिश्रा ने बच्चों को नशे से दूर रहने और विशेष कर तंबाकू, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट व अन्य नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाना है। डॉ. डीसी मुंशी ने बताया कि नशा देश को खोखला कर रहा है। समाज में अगर जीना है और देश को मजबूत बनाना है तो हमें नशे से दूर रहना होगा। नशे की लत एक ऐसी लत है जो गलती से लग जाए तो छूटती नहीं। सभी महिला व पुरुष ने यह प्रण लिया कि वह जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे और न ही अपने आसपास लोगों को करने देंगे।