प्राचार्य ने जतायी चिंता
सारठ/संवाददाता। पथरड्डा ओपी क्षेत्र के पथरड्डा स्थित उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की अवधि में आठ जून को चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। विद्यालय के प्राचार्य मिठु दास कहते हैं कि बार-बार चोरी की घटना से परेशान हैं। बताया कि उस दिन वे मुख्यालय से बाहर योगिनी मंदिर से देवघर लौट रहे थे। इसी बीच चोरी की सूचना मिलने पर मैंने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को चोरी की सूचना पथरड्डा ओपी में देने को कहा। प्राचार्य जब 10 जून विद्यालय तो पता चला कि चोरों ने विद्यालय से प्रिंटर, इंवर्टर, स्टेबलाइजर एवं पंखा समेत तकरीबन 60 हजार रुपये का सामान चुरा लिया है। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में आठ बार चोरी हो चुकी है। विद्या के मंदिर में चोरी की घटना से वे काफी आहत हैं। इधर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अनिता देवी कहती हैं कि एक समय था जब पथरड्डा क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर-दराज के स्कूलों में जाना पड़ता था, खासकर इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बरसात के दिनों में शिक्षा ग्रहण करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। उस समय पतरो नदी में पुल का निर्माण भी नहीं हुआ था, ऐसी विकट परिस्थिति में पथरड्डा में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय और पतरो नदी में पुल के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक वरदान साबित हुआ है, लेकिन इस विद्यालय में इस तरह लगातार चोरी की घटना घटने से ग्रामीण काफी चिन्तित हैं। जब स्कूल में संसाधन नहीं रहेंगें तो बच्चों को संसाधन विहिन शिक्षा से उनके उज्जवल भविष्य में ग्रहण लगने के बराबर होगा।
चेतनारी में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के चेतनारी गांव में करीब आठ महीनों से पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही तालाब, कुएं, चापानल सूखना शुरू हो गया है। इधर आठ महीनों से पीएचइडी द्वारा गांव में जलापूर्ति बंद है। ग्रामीणों के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद न ही चापानलों की मरम्मती हो रही है और न ही पीएचइडी द्वारा जलापूर्ति की ओर ध्यान दिया जा रहा है। दूसरी ओर ग्रामीण जल सहिया की उदासीनता के शिकार हैं। परेशान होकर गांव के लोगों ने चेतनारी नीचे टोला में एक साधारण बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने पूर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन और समाजसेवी श्याम को आमंत्रित कर पानी की समस्या का समाधान करने की बात कही। इस पर शबाना और श्याम ने ग्रामीणों को एक ग्राम सभा बुला कर पीएचइडी के पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही। बता दें कि इसके पूर्व में पीएचइडी के जेई द्वारा चेतनारी के फागो नदी के इंटेक वेल में आयी गड़बड़ी को तीन चार दिन में ठीक करवा देने की बात कही गयी थी। अंत में ग्रामीणों ने फैसला किया कि अगर ग्राम सभा में बात नहीं बनती है तो अनुमंडल पदाधिकारी व उपायुक्त के पास भी जायेंगे। बैठक में मो. मुजफ्फर हुसैन, नुरुल होदा, शहादत, अजीमुद्दीन, मसूद, रियाजउद्दीन, मोहम्मद रईस, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अकरम मोहम्मद हबीब, इमामुद्दीन, मोहम्मद फिरदौस, मोहम्मद निसार, फजलुर रहमान, अब्दुल कलाम, रुस्तम, बशारत, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद कासिम मोहम्मद महफूज, मोहम्मद नेमुल, मोहम्मद अख्तर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।