- एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा जिला के सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर अपराध, विधि-व्यवस्था, पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। आगामी बकरीद 2023 के मद्देनजर आवश्यक विचार-विमर्श कर अग्रेतर कार्रवाई निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई का निर्देश दिया। अवैध रूप से शराब, कोरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले के अड्डों पर छापामारी करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
डायन प्रथा, बिसाही, मानव तस्करी, बच्चा चोरी अफवाह जैसी घटनाओं के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को सयम-समय पर स्थान बदल-बदल कर वाहन चेंकिग करने का निर्देश दिया गया। थाना स्तर से जितने भी बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप्स, अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया। दो वर्ष से अधिक पुराने काण्डों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया। सभी थाना के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गांव में जाकर पुलिस-पब्लिक बैठक करने एवं गांव वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने एवं सप्ताह में एक दिन (गुरुवार को) थाना दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा सभी थानों को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया गया। साथ ही लंबित वारंट एवं कुर्की का निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया। अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन विभाग, अंचल अधिकारी इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया गया। सभी पुलिस निरीक्षक को सभी अनुसंधानकर्ता के साथ निरंतर काण्डों की समीक्षा कर लंबित काण्डों का निष्पादन करने का दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस मुख्यालय, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों से प्राप्त पत्र, लंबित चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, पुलिस हेल्प लाइन से प्राप्त आवेदनों की जांच कर ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। सम्पत्ति मूलक अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं सभी आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अवैध तरीके से पेट्रोल, डीजल एवं एसिड की बिक्री करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना अथवा थाना में आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटना में पिता और दो पुत्री की मौत, पत्नी की स्थिति गंभीर
-आक्रोशित लोगों ने जिला मुख्यालय के असनबनी में किया सड़क जाम
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय के अल्पसंख्यक बहुल असनबनी मोहल्ला निवासी फिरोज अंसारी एवं उनकी दो मासूम बच्ची की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक फिरोज अंसारी की पत्नी भी सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना से उत्तेजित असनबनी मोहल्ला के नागरिकों ने सोमवार शाम नगर थाना के पास सड़क जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था। मिली जानकारी के अनुसार, फिरोज अंसारी, बोआरीजोर से बाइक पर अपनी पत्नी एवं आठ तथा छह साल की दो पुत्री के साथ गोड्डा आ रहे थे। उसी दौरान बोआरीजोर-घोरीचक पथ पर एक स्कूल बस की चपेट में आ गए। स्कूल बस का अगला चक्का फट जाने के कारण बस असंतुलित हो गई और बाइक पर सवार फिरोज अंसारी एवं उनकी पत्नी तथा दोनों बच्ची को रौंद दिया। ग्रामीणों द्वारा घायलों को तत्काल बोआरीजोर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फिरोज अंसारी तथा उनकी दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में जख्मी पत्नी को सदर अस्पताल, गोड्डा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस घटना से उत्तेजित होकर मृतक के परिजनों एवं मोहल्ले वासियों ने सोमवार की शाम नगर थाना के पास स्थित असनबनी चौक पर मृतक का शव रख कर जाम कर दिया। एनएच-133 पर जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। शाम में गोड्डा से रांची, जमशेदपुर एवं कोलकाता के लिए खुलने वाली लंबी दूरी की गाड़ियां निर्धारित समय पर खुल नहीं सकी है। जाम स्थल पर लोगों की भीड़ है। परिजन चीत्कार कर रहे हैं। मोहल्ले के लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मोहल्ला वासियों की यह भी मांग है कि जिस स्कूल बस से दुर्घटना हुई है, उसके प्रबंधन जाम स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दें।
जाम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन परिजन एवं मोहल्ला वासी बगैर मुआवजा राशि के जाम समाप्त नहीं करने की बात पर अड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव जाम स्थल पर पहुंचे। जाम स्थल के बाद विधायक यादव अस्पताल रवाना हो गए।
खबर भेजे जाने तक अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मृतक के परिजनों एवं मोहल्ला वासियों की वार्ता जारी थी।
वज्रपात की चपेट में आने से बच्चे की मौत
बसंतराय। संवाददाता। जिले में आसमानी बिजली का कहर सोमवार को देखने को मिला। सोमवार को बसंतराय प्रखंड अंतर्गत जमनीकोला गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 14 साल के किशोर दिलखुश कुमार, पिता विजल रविदास की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चे की मां ने बताया कि दिलखुश तकरीबन 04 बजे खलिहान में खेल रहा था। अचानक मौसम बदलने के साथ हल्की बारिश होने लगी। घर वालों को पता नहीं चला कि बच्चे बाहर खलिहान में खेल रहे हैं। इसी दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में किशोर आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय बसंतराय पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में काटा गया केक
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बच्चों के द्वारा केक कटवा कर गांधी का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव कर रहे थे। मौके पर जिला अध्यक्ष यादव ने कहा राहुल गांधी करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं और राज करते हैं। आज उनके जन्मोत्सव पर हम सभी दुआ करते हैं कि वे दीघार्यु हों और ऐसे ही जन भावनाओं के साथ लोगों की सेवा करते रहें। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार की खराब नीतियों के खिलाफ पूरे देश में एक अकेला शख्स राहुल गांधी लड़ रहे हैं। यह काबिले तारीफ है। आज देश को राहुल गांधी जैसे नेता की जरूरत है, जो पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम करेगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था नफरत की बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने जा रहे हैं, और वहीं मोहब्बत का पैगाम आज उनके जन्म दिवस पर हम सभी प्रण लेते हैं। यह मोहब्बत की दुकान हर जगह खुलेगी और मोदी सरकार की तानाशाही से मुक्ति दिलाएंगी। वहीं अकबर अली ने एक योगी बाबा को केक खिला कर राहुल गांधी के दीघार्यु होने की कामना की। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगधात्री झा, पार्टी के जिला प्रवक्ता अकबर अली, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन, अभय जायसवाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सोनी झा, सुशीला देवी, जुगनू अली, शिशिर झा, याह्या अंसारी, निरंजन सिकदार आदि मौजूद थे।
गायत्री परिवार महिलाओं के लिए लगायेगा विशेष योग शिविर
साहिबगंज। संवाददाता। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व गायत्री परिवार महिला प्रकोष्ठ की ओर से शहर के टाउन हॉल में महिलाओं के लिए सुबह 07 बजे से 09 बजे तक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसकी मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता होंगी। कार्यक्रम की संयोजिका रीता गुप्ता ने जानकारी देते हुए शहरवासियों से अपील किया कि योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लें। बताया कि योग दिवस पूर्व महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
साहिबगंज। संवाददाता। मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने बरहरवा स्टेशन पर नशाखोरी, अलार्म चेन पुलिंग, मानव तस्करी एवं यात्रियों के सामान की चोरी, कूड़ा-करकट एवं 139 के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के बीच जागरूकता लाना था। इस प्रकार का अभियान मालदा डिवीजन में जारी रहेगा। मौके पर आरपीएफ के जवान मौजूद थे।
सीएस ने सदर अस्पताल का लिया जायजा
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने सोमवार शाम को सदर अस्पताल, एमसीएच सहित अन्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आईपीडी, प्रसव कक्ष, पेशेंट वार्ड, रात्रि चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर, आपात चिकित्सा सेवा एवं अस्पताल में साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सहित अन्य का निरीक्षण किया। मौके पर जिला वीबीडी सालाहकार डॉ. सती बाबू डाबड़ा, अस्पताल कर्मी सहित अन्य थे।
नव चयनित पंचायत सचिवों को 22 को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री
गोड्डा। संवाददाता। पिछले करीब 06 वर्ष से नियुक्ति की प्रत्याशा में उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय का चक्कर काट रहे नव चयनित पंचायत सचिवों को 22 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
उपनिदेशक, पंचायतीराज विभाग, झारखण्ड, रांची के पत्र संख्या-1430, विज्ञापन संख्या 01/2017 (नियमित-रिक्ति) एवं 02/2017 (बैकलॉग रिक्ति) के आलोक में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों (पंचायत सचिव पद के लिए) को मुख्यमंत्री के स्तर से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम 22 जून, 2023 को अपराह्न एक बजे से मोरहाबादी मैदान, रांची में निर्धारित है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गोड्डा जिले के पंचायत सचिव पद के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों में से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए औपचारिक परिधान (पुरूष – सफेद फूल शर्ट एवं गहरे रंग (काला, काफी, भूरा, नेभी ब्लू) का फूल पैंट तथा जूते एवं महिलाएं प्लेन साड़ी अथवा हल्के रंग का सलवार सूट में शामिल होने के लिए अपने साथ औपचारिक परिधान के साथ जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले कार्यक्रम में 22 जून, 2023 को पूर्वाह्न 11बजे तक मोरहाबादी मैदान, रांची में उपस्थित होने का निर्देश है।
मजदूरों को अंग वस्त्र और बच्चों को किताब कॉपी देकर मनाया गया राहुल गांधी का जन्म दिवस
हनवारा। संवाददाता। महागामा कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में केक काट कर एवं मजदूर भाईयों को अंग वस्त्र साथ ही छोटे बच्चों को किताब कॉपी बांट कर जन्म दिन मनाया गया। साथ ही मुन्ना राजा ने कहा राहुल गांधी का एक संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने चला है। इसी संदेश को सभी युवाओं पर पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही नफरत की राजनीति को खत्म करने का काम कांग्रेस के सिपाही लोग करेंगे। मुन्ना राजा ने कहा जन्म दिन के अवसर पर जो मध्यम मजदूर परिवार के बच्चे हैं उन्हें मुफ्त में शिक्षा दिलाने का भी काम करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष फिरोज अख्तर, याहया सिद्दीकी,मुस्ताक , जिला महासचिव कासिफ आलम,इम्तियाज रिजवी ,नदीम, सरवर, इंतेसर,अफजल अंसारी ,आदिल दुरानी,शाकिर, आरिफ,सरफराज , शाहजहां,असलम ,बिपिन बिहारी,समवेल हसदा, रामजानी ,राहुल ,मनीष पासवान,विशाल, जाकिर अंसारी आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया अभिनंदन
हनवारा। संवाददाता। बीते रविवार को देर शाम झारखंड कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी गोड्डा जिला के महागामा पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष फिरोज अख्तर की टीम के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संथाल परगना में दौरे के दौरान हर जिला में बैठक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।वहीं महागामा ऊर्जानगर के एक्सपर्ट हॉटेल में बैठक अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ। जिस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के जुड़े मुद्दों पर बात रखी गई।
जिसमें जिला अध्यक्ष फिरोज अख्तर ने कहा नाला रोड का निर्माण तो हर सरकार में होती हैं लेकिन मुख्य समस्या जो अल्पसंख्यक भाईयो का है उसपर ध्यान देने की जरूरत है। एनएसयूआई अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा उर्दू बोर्ड और मदरसा बोर्ड का गठन जल्द हो साथ ही गोड्डा लोकसभा चुनाव में टिकट कांग्रेस को ही मिलनी चाहिए यह बात प्रदेश अध्यक्ष के सामने बात रखी। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा आप अल्पसंख्यक समुदाय के जो भी समस्याएं हैं सभी अपने अपने बातों को रखें जो अपने आलाकमान के सामने रखने का काम करने के साथ साथ जल्द निदान करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,याहया सिद्दीकी,प्रमुख प्रतिनिधि असलम परवेज ,मिन्हाजुल हक ,बुलबुल, धर्मेंद्र पासवान ,नगमा आरा, शाहजहां,हबीब आलम , मिन्हाज आलम, गणी अख्तर,इकराम अंसारी,बिपिन बिहारी, मुस्ताक,नदीम ,कृष, नौशाद आलम,सोएब आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।