-मौके से व्यापारी फरार
हिरणपुर/संवाददाता। पशु चिकित्सक कल्पना सिंह व कर्मियों ने गुरुवार को साप्ताहिक मवेशी हाट से बिना पास के ले जा रहे 48 मवेशियों को हाथकाठी छिटकापाड़ा निकट जब्त किया। वहीं मवेशी ले जा रहे सभी व्यापारी और मजदूर मौके से भाग निकले। सूचना पाने के साथ सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि पुलिस बल के साथ स्थल पहुंच कर आवश्यक छानबीन किया। साप्ताहिक मवेशी हाट में पशु चिकित्सक मवेशियों की स्वास्थ्य जांच कर व्यापारियों को प्रमाण पत्र निर्गत करते हैं। हाट के दो नंबर गेट व अन्य एक गेट से मवेशियों को बिना पास के ले जाने की सूचना मिलने के साथ पशु चिकित्सक ने पीछा किया। जहां व्यापारियों द्वारा मवेशियों को छिटकापाड़ा के खेतों से होकर ले जाया जा रहा था कि मवेशियों को पकड़ कर चालान की जांच की गई। जिसमें 48 मवेशियों का चालान नहीं पाया गया। वहीं इस दौरान व्यापारियों द्वारा रखे गए मजदूर कन्हाईपुर महेशपुर निवासी खैरुल शेख, अस्लीम शेख गोपालपुर बंगाल , निजु शेख असकन्धा महेशपुर सहित अन्य लोग पुलिस की आहट पाने के साथ भाग निकले। सभी मवेशियों को तोड़ाई-विपतपुर के रास्ते बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। बताते चलें कि हाट में बिना पास के मवेशियों को महीनों से बाहर निकाला जा रहा है। जिससे सरकारी राजस्व की भारी क्षति हो रही है। इसमें कुछ लोगों की संलिप्ता सामने आ रही है। इसको लेकर सीओ ने कई बार कार्रवाई भी किया था, इसके बावजूद यह अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। सीओ सह मवेशी हाट अधीक्षक ने बताया कि बिना पास के मवेशियों को हाट से बाहर ले जाना गैरकानूनी है। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं पशु चिकित्सक ने बताया कि खेतों से 48 मवेशी को जब्त किया गया। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं इस छापेमारी से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
राजमहल सांसद ने आमड़ापाड़ा के विभिन्न गांवों का किया दौरा
-जन समस्याओं को सुन समाधान का दिया भरोसा
आमड़ापाड़ा/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा प्रखंड क्षेत्र के सिंगारसी पंचायत के डांगापाड़ा, डुमरचीर पंचायत के तिलईपाड़ा, पचुवाड़ा पंचायत के बाघापाड़ा, जराकी पंचायत के फतेहपुर, उदलबनी एवं धावाडंगाल गांव पहुंच कर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने संबंधित जानकारी ली। हांसदा एवं पार्टी जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव ने संयुक्त रूप से वहां के ग्रामीणों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल जल योजना, सावित्री बाई फुले योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सौ यूनिट मुफ्त बिजली सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, आमड़ापाड़ा बीडीओ सह सीओ देवेश द्विवेदी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेंब्रम, युवा मोर्चा जिला सचिव उमर फारूक, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां, जिला सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष भगत, जिला सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष कोर्नेलियुस हेम्बरम, जिला सदस्य संजीत भगत सहित अन्य सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।