मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेडवा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में क्रांतिवीर बिरसा मुंड़ा व मशहूर नाट्यकर्मी हबीब तनवीर पुण्यतिथि पर याद किये गये । मौके पर दोनों विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव, साहित्यकार धनंजय प्रसाद ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि धरती आवा बिरसा मुंड़ा शोषण के दुश्मन थे। उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ते हुये न सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे किये बल्कि देशी शोषकों, सूदखोरों, महाजनों व जमींदारों के विरुद्ध विद्रोह किये और पीड़ित व भूखों की सेवा की। इस वजह से लोगों में आज भी उनके प्रति श्रद्धा व सम्मान मौजूद है। उन्होंने कहा कि मशहूर नाट्यकर्मी हबीब तनवीर इप्टा के एक मजबूत स्तम्भ थे। वे नाटय निदेशक, कवि व अधिनेता थे। उनकी प्रमुख व बहुचर्चित कृतियां रहीं हैं- आगरा बाजार, चरणदास चोर आदि। उन्होंने दिल्ली में नया थियेटर कंपनी की स्थपना कर लोगों नाटक प्रति जागरुक किया और नाटक का पुरजोर प्रचार-प्रसार किया। इसके अलावे अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये।