बिंदापाथर/संवाददाता। बिंदापाथर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अजय नदी के मारालो घाट से एक अज्ञात व्यक्ति का अधजली लाश को बरामद किया। अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश को देखने से ऐसा लगता है कि साक्ष्य छुपाने की नीयत से जलाया गया है। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही बिन्दापाथर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा गया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।
संस्था की ओर से मातृ दिवस का आयोजन
कुंडहित/संवाददाता। मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को जेएसएलपीएस एवं उमंग परियोजना के तहत प्रखंड परिसर में मातृ दिवस का का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सीओ नित्यानंद प्रसाद, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ नित्यानंद प्रसाद, जिला परिषद सदस्या रीना मंडल एवं प्रमुख रामकिशोर मुर्मू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर सीओ प्रसाद ने कहा कि दुनिया का कोई भी रिश्ता इतना मर्मस्पर्शी नहीं हो सकता है। मां के जैसा संसार में कुछ भी नहीं है। यह ईश्वर द्वारा बनाई गई सबसे अनमोल धरोहर है। मौके पर जिला परिषद सदस्य रीना मंडल ने कहा कि मां का रिश्ता एक अनमोल रिश्ता है। मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों की माताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए। साथ ही कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रकार के क्विज, निबंध, कविता, नृत्य, स्पीच आदि प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर बीपीएम विशेश्वर मांझी, पीसीआई से विनय कुमार, उमंग परियोजना से शालिनी कुमारी, अनिता कुमारी, रानी गोस्वामी के अलावा सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थी।
सीएम प्रशिक्षित शिक्षकों को 19 को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
जामताड़ा/संवाददाता। डीसी फैज अक अहमद मुमताज स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को 19 मई, 2023 को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जिले के रिक्त पदों के विरुद्ध 67 शिक्षकों के विषयवार स्कूलों का आवंटन किया गया। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के चयनित अभ्यर्थियों को 19 मई को रांची में नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। कोर्ट के निर्देश के बाद शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इसका रिजल्ट प्रकाशित कर रहा है। हाईस्कूलों के 9,000 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है। सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग में लग रही देरी की वजह से अप्रैल में नए शिक्षकों को नियुक्त पत्र नहीं सौंपा जा सका। ऐसे में 19 मई से नियुक्ति पत्र वितरण की शुरूआत होगी। खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जाएगा। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत सहित अन्य उपस्थित थे।
अंशुमान किशोर बनेंगे साइंटिस्ट
जामताड़ा/संवाददाता। एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में छठा स्थान प्राप्त करने वाला अंशुमान किशोर आगे भविष्य में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं। बता दें कि अंशुमान किशोर स्वर्गीय रामकिशोर एवं माता माया देवी के पुत्र अंशुमान किशोर जो अपने चाचा के संरक्षण में पढ़ाई किया और उसने अपने मेहनत और लगन से जिले में छठा स्थान प्राप्त किया।