मधुपुर/संवाददाता। शहर के कमर मंजिल रोड निवासी शकील अहमद के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी समेत हजारों की चोरी कर ली है।
घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए गृहस्वामी ने बताया की वह 13 जुलाई को पूरा परिवार कोलकाता गया था। 15 जुलाई शनिवार की रात करीब 10 बजे घर पहंचा तो देखा की घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर देखा की दराज खुला हुआ है। दराज मंे रखा नगद 40 हजार रुपए गायब है्र। ड्रैसिंग अलमीरा से 15 हजार कीमत का सोने का कान का जेवर भी गायब है। बंद घर का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया है। शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पटाबर दूबे मंदिर में वार्षिक पूजा आज
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं बाजार स्थित पटावर दुबे मंदिर में वार्षिक पूजा 17 जुलाई सोमवार को धूमधाम से संपन्न होगा। पूजा को लेकर दूबे मंदिर की साफ-सफाई रंग-रोगन का कार्य करा लिया गया है। मुख्य पूजा सोमवार को संध्या को आयोजित किया जाएगा। पूजा के अवसर पर सीरिया, कमलकर, करौं, गोविंदपुर, तारापुर, दुबरा, डिंडाकोली, सालतर, सियाकनारी, नावाडीह, गौरीपुर जात, भादूबाड़ी, आदि दर्जनों गांव के लोगों का जुटान होगा। वहीं संध्या में खीर प्रसाद का वितरण समिति द्वारा किया जाएगा। पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सेवा भारती के शिविर में 50 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुंडा प्रखंड अंतर्गत पंदनिया पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्र चमकाटांड़ गांव में रविवार को सेवा भारती द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में डॉ देवानंदन प्रकाश ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दिया। शिविर मंे कुल 50 महिला, पुरूष व बच्चों ने स्वास्थ्य जांच कराया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष अरूण वर्णवाल ने बताया की सेवा भारती सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर गरीब, लाचार ग्रामीणों को मेडिकल जांच कर उचित सलाह दिया जाता है। ताकि ग्रामीण स्वास्थ्य जीवन का लाभ ले सके।
समय-समय पर संस्था सेवा भावना के उद्देश्य से लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करता है। स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन में सेवा भारती मधुपुर के पूर्णकालिक संथाल परगना के लोकेश उपाध्याय, अध्यक्ष अरूण कुमार बरनवाल, उपाध्यक्ष परमानंद बरनवाल, सह सचिव सत्यनारायण रवानी, संरक्षक गौतम डालमिया, मीडिया प्रभारी अशोक गौंड, संदीप बथवाल, धनंनजय मंडल एवं मीना सोरेन का सराहनीय योगदान रहा।
उन्नत कृषि की राह पर चल उदाहरण पेश करना चाहते हैं वृद्ध किसान कैलाश
- सरकारी महकमे से मदद की लगाए हुए हैं उम्मीद
संतोष दत्ता/पालोजोरी। कहते हैं जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो उम्र भी मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही जज्बा इन दिनों पालोजोरी मुख्यालय से सटे ठेंगाडीह गांव के वृद्ध किसान कैलाश साह में देखने को मिल रहा है। अपनी एक एकड़ जमीन पर खुद की निगरानी में उन्होंने मनरेगा से आम बागान का काम करवाया है, साथ ही यहां सिंचाई कूप का काम भी तेजी से चल रहा है। आम के पेड़ यहां तेजी से बढ़ते नजर आ जाएंगे। प्रतिदिन सुबह उठकर ही वह अपने आम बागान की तरफ रूख करते हैं और पेड़ों की देखभाल के साथ सिंचाई कूप का काम शुरू करवाते हैं। सिंचाई कूप का काम अंतिम चरण में है। उन्नत कृषि की दिशा में आगे बढ़ते हुए वह अब यहाँ पशुपालन भी शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए वह मनरेगा से पशु शेड और बकरी शेड की मांग विभाग से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि से लगाव उनको बचपन से ही है। वह उन्नत और स्थापित कृषि करना चाहते हैं। उन्नत कृषि के जरिये वह लोगों को रोजगार भी देना चाहते हैं। विभागीय मदद से वह उन्नत कृषि का एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं। बताया कि अपनी अपेक्षा उन्होंने अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष भी रखी है।
हजारों लोगों की दुआ हुई कबूल…,
- स्वास्थ्य में सुधार होने पर झामुमो नेता परिमल सिंह ने हाथ जोड़ सबका जताया आभार
सारठ/संवाददाता। अस्पताल के बेड पर हाथ जोड़कर झामुमो नेता सह सारठ विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे परिमल उर्फ भूपेन सिंह ने चिकित्सकों के साथ अपने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनके चाहने वाले हजारों लोगों की दुआ कबूल हुई। सफल ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य में उनका सुधार दिख रहा है।
बता दें कि क्षेत्र दौरा से लौटने के बाद तीन दिन पहले झामुमो नेता श्री सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। उन्होंने तत्काल रांची ले जाया गया जहां से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों के अथक प्रयास से उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल रहने के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार दिख रहा है। उन्होंने अस्पताल के बेड पर ही हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया और कहा कि उनके चाहने वालों की दुआ के कारण वे मौत के मुंह से लौटकर आये हैं।
इधर श्री सिंह की तबीयत अचानक खराब होने पर उनके समर्थकों के साथ अन्य दलों के लोगों ने भी उनकी कुशलता की कामना भगवान से की। श्री सिंह की अस्वस्थता की खबर सुनकर सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता चिंता में डूब गये थे। उनके पल-पल की खबर जानने के लिए बैचेन दिखें। सभी समुदाय के लोगों ने उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए अपने इष्ट देवी-देवताओं से प्रार्थना कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इधर भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दूबे, देवघर विधायक नारायण दास समेत अन्य नेताओं ने भी उनकी कुशलता की कामना की है।
भारत स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- 82 कॉव, स्काउट मास्टर व रोवर स्काउट लीडर हुए शामिल
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय बावनबीघा स्थित स्टेट ट्रेनिंग पार्क मे रविवार को पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय उन्नत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में विभिन्न रेल जिला संघ के कुल 82 प्रतिभागी बच्चे, बच्चियां शामिल हुई। जिसमें 28 कॉव मास्टर, 34 स्काउट मास्टर व 20 रोवर स्काउट लीडर शामिल है।
रविवार को शिविर का विधिवत उद्घाटन स्काउट के झंडोत्तोलन के साथ हुआ। मौके पर एसटीसी (एस) शुभाशीष सरकार ने पाठयक्रम प्राधिकरण को संबंधित एलओसी को सौपते हुए कहा कि पाठयक्रम में सात दिवसीय आवासीय मॉड्यूलर प्रतिभागियों को अपने स्काउटिंग कौशल का यथासंभव सर्वोत्तम उपयोग करने में मदद करेंगे और प्रतिभागी परीक्षण के दौरान जो कुछ भी सीखेंगे उसे जमीनी स्तर के माध्यम से अपने समूह लागू करेंगे। आगामी 22 जुलाई को शिविर का समापन होगा। शिविर के सफल संचालन में शंभूनाथ तेन गुप्ता, संजीव साहा, जय प्रकाश शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही। शुभाशीष सरकार के कुशल मार्गदर्शन व सक्षम पर्यवेक्षण के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा।
पुलिस ने बरामद किया वृद्ध का शव
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। थाना क्षेत्र के घोरमारा सोनारायठाढ़ी मुख्य मार्ग पर चंदना मध्य विद्यालय के समीप एक 55 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने की सूचना पर एएसआई अमरेश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। एएसआई ने बताया कि शव की पहचान पावे गांव निवासी विष्णु मंडल के रूप में की गयी है। उसका दाहिना पैर टूटा हुआ है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
इलाज के क्रम में कोलकर्मी की मौत, दुर्गापुर से शव लाया गया चितरा कोलियरी
- सारठ विधायक पहुंचे डिस्पेंसरी, मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत कोलकर्मी 45 वर्षीय जैनुल अंसारी की मौत इलाज के क्रम में बीते शुक्रवार को दुर्गापुर स्थित गौरी देवी अस्पताल में हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को चितरा स्थित डिस्पेंसरी लाया। जहां पर मृतक के शव के अंतिम दर्शन हेतु कोयला कर्मियों की भीड़ जमा हो गई। वहीं दूसरी कोलकर्मी की मृत्यु की सूचना पर सारठ विधायक रणधीर सिंह कोलियरी के डिस्पेंसरी पहुंचे एवं पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता करने की बात कही। साथ ही उन्होंने मृतक के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर जल्द नौकरी देने हेतु कोलियरी के जीएम ए के आनंद को निर्देश दिया। मृतक के शव मृतक के आवास असना ले जाए जाने पर सारठ विधायक वहां भी पहुंचे। वहीं रविवार को जनाजे में में शरीक हुए। मालूम हो उक्त कोलकर्मी गत 21 जून को ड्यूटी के बाद घर जाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। चितरा कोलियरी स्थित डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उन्हें सांकतोड़िया रेफर कर दिया गया था। वहीं हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हे दुर्गापुर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। इस मौके पर मृतक के परिजन मुख्तार, एनुअल अंसारी, मैनुल अंसारी, पत्नी सफेरा बीबी के अलावा विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, राजकुमार मेसराम, ललित मिश्रा, पप्पू भोक्ता, जहरउद्दीन अंसारी सहित दर्जनों अंतिम दर्शन के पहुंचे थे।
रघुनाथपुर ने पंदनिया को तीन गोल से हराया
- मधुपुर एफसी नौ गोल से विजयी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पथलचपटी स्थित आमबगान मे देवघर जिला फुटबॉल संध के तत्वावधान मे रविवार से पुरुष वर्ग का लीग मैच शुरू हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच रघुनाथप़र बनाम पंदनिया के बीच खेला गया। जिसमें रघुनाथपुर तीन गोल से विजयी रहा। दूसरा मैच मधुपुर एफसी बनाम वाइएससी चांदमारी के बीच खेला गया। जिसमें मधुपुर एफसी नौ गोल से विजयी रहा। 23 जुलाई तक चलने वाले फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के प्रतिदिन दो मैच खेला जाएगा। सभी मैच पथरचपटी रोड स्थित आमबगान मैदान में सम्पन्न होगा। निर्णायक की भूमिका में जीतलाल मांरडी, बबलू सोरेन, विक्रम बास्की एवं अनिल मुर्मू थे। जबकि दूसरे मैच के निर्णायक के रुप में शैलेन्द्र मरांडी, विष्णु टुडू, बबलू सोरेन एवं विक्रम बास्की थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन मे जिला फुटबॉल संध के उपाध्यक्ष रामचन्द्र झा, सचिव विष्णु टुडू के साथ कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन एवं जिला फुटबॉल संध के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा मौजूद थे।
तीन करोड़, 22 लाख, 23 हजार व 134 रुपये के मैटेरियल भुगतान का असल खेल
- लंबे समय बाद इतने रुपये का हुआ है भुगतान
- धरातल पर इतने रुपये के काम हुए क्या…?
- बीडीओ द्वारा गठित टीम कर रही है जांच
पालोजोरी/संवाददाता। मनरेगा अधिनियम कहता कुछ है और धरातल पर होता कुछ है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। टाइम टू टाइम मनरेगा अधिनियम के उल्लंघन की बात भी आती रहती है। बीच बीच में होने वाले सोशल ऑडिट इसकी व्याख्या करता रहता है। लेकिन इन दिनों पालोजोरी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं के मैटेरियल मद में हुए भुगतान की बड़ी राशि चर्चा में है। पिछले माह, यानी जून के 28 तारीख को पालोजोरी प्रखण्ड के 19 ग्राम पंचायतों को 3 करोड़, 22 लाख, 23 हजार व 134 रुपये का मैटेरियल भुगतान हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी राशि का भुगतान लंबे समय बाद पालोजोरी प्रखण्ड को हुआ है। और यही से खेल शुरू हो जाता है।
किस पंचायत में कितनी राशि का हुआ भुगतान :
बगदाहा – 2635597 रुपये।
बांधडीह – 1082446 रुपये।
बसाहा – 2944485 रुपये।
बसबुटिया – 785478 रुपये।
बिराजपुर – 1235439 रुपये।
भुरकुंडी – 1011617 रुपये।
धावा – 1115115 रुपये।
दुधानी – 2294505 रुपये।
जमुआ – 63144 रुपये।
जीवनाबांध – 1431462 रुपये।
कचुआसोली – 709292 रुपये।
कांकी – 1392714 रुपये।
कसरायडीह – 3172152 रुपये।
खागा – 3201441 रुपये।
कुंजबोना – 2045612 रुपये।
महुआडाबर – 1188320 रुपये।
पालोजोरी – 3080393 रुपये।
पथरघटिया – 845938 रुपये।
सगराजोर – 1988984 रुपये।
(कुल 3 करोड़, 22 लाख, 23 हजार व 134 रुपये।)
सिस्टम हुआ अलर्ट, गठित हुई जांच टीम : कहते हैं जहां पैसा है, वहां भ्रष्टाचार है। लंबे समय बाद मैटेरियल मद में इतनी बड़ी राशि का भुगतान होने के बाद सिस्टम अलर्ट हो गया। 19 ग्राम पंचायतों में 3 करोड़, 22 लाख, 23 हजार व 134 रुपये के काम भी होने चाहिए। इसी को लेकर बीडीओ शिवाजी भगत ने 19 ग्राम पंचायतों के लिए तीन जांच टीम का गठन किया व स्वयं भी क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं।
किस पंचायत में कौन कर रहे हैं जांच :
बांधडीह, बसबुटिया, पालोजोरी, भुरकुंडी, कुंजबोना व महुआडाबर – हेलेना हेम्ब्रम, बीपीओ व श्रवण कुमार मंडल, जेई।
बसाहा, बिराजपुर, धावा, दुधानी, जीवनाबांध व कचुआसोली – निम्मी कुमारी, एई व सुधीर कुमार हेम्ब्रम, जेई।
बगदाहा, जमुआ, कसरायडीह, खागा, कांकी, पथरघटिया व सगराजोर – कुमार शानू, लेखा सहायक व किरण बास्की, जेई।
बीडीओ की जांच में ही खुलने लगी पोल : बीडीओ ने पालोजोरी व भुरकुंडी पंचायत का जांच किया, जिसमें पोल खुलने लगी। कई योजनाएं ऐसी मिली, जिसमें काम ही नहीं हुआ और मैटेरियल मद में भुगतान हो गया है। अन्य पंचायतों में भी कमोवेश ऐसी बात आई होगी। फिलहाल जांच टीम अपना काम कर ही रही है।
दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस
चितरा/संवाददाता। चितरा थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव में दो पक्षों में हुए मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में अलग अलग आवेदन देकर काउंटर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध में एक पक्ष के पहरीडीह गांव निवासी बीरबल मिर्धा की पत्नी बबनी देवी मिर्धा ने पुराने विवाद को लेकर शंभू मिर्धा, मोहन मिर्धा, थूथन मिर्धा व मालो देवी पर एक साथ मिलकर मारपीट करते हुए चांदी का चेन छिनतई करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के मालो देवी ने भी थाने में दिए आवेदन में जिक्र किया है कि वो अपने घर मे पति को खाना दे रही थी। उसी दौरान पेट्रोल लेने के की बात कहकर बबनी देवी द्वारा बुलाया गया। वहीं पेट्रोल देने के दौरान विकास मिर्धा, सचिन मिर्धा व बुलेट मिर्धा पर एकजुट होकर मारपीट करते हुए जमीन पर पटक देने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है । साथ ही दुकान में सामान बिक्री कर रखे लगभग 15 हजार रुपए लूट लेने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनो पक्षो के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।