कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। कुमारधुबी और गलफरबाड़ी ओपी प्रांगण में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। कुमारधुबी ओपी में बैठक की अध्यक्षता एएसआई वसीम अनवर खान, जबकि गलफरबाड़ी ओपी में बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी मो अशफाक आलम ने किया। वही कुमारधुबी ओपी में बैठक का संचालन माले नेता नागेंद्र सिंह ने किया, जबकि गलफरबाड़ी ओपी में संचालन मनु अधिकारी ने किया। वही गलफड़बाड़ी ओपी प्रभारी अशफाक आलम ने सभी से शांति से त्योहार मनाने की अपील की। किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने की बात कही गई। वही वक्ताओं ने कहा कि हम लोग का क्षेत्र बहुत ही शांतिप्रिय क्षेत्र है, आज तक किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है और आगे भी हम लोग भाई चारे के साथ त्यौहार को मनाएंगे। इस मौके पर माले नेता नागेंद्र सिंह, सुनीता सिंह, बिट्टू मिश्रा, उप प्रमुख विनोद दास,इरफान अहमद खान, कासिम अंसारी, जियाउल हुसैन, मो. मुस्तकीम, मुख्तार अली, सोनू, अनवर हुसैन, मो. शौकत अली, अजय राम, काकोली मुखर्जी, पवन कर्म, प्रदीप बावरी, मनु अधिकारी, कल्याणी देवी, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भू-माफियाओं की नजर अब मैथन पर
ग्रीन मैथन, क्लीन मैथन अभियान को ताख पर रख अवैध रूप से वनों को किया जा रहा नष्ट
सालानपुर। आसनसोल। संवाददाता। मैथन पुलिस बागान के समीप पर्यावरण वनों को खुलेआम नष्ट कर रहे है भू-माफिया। पुलिस एवं वन विभाग मूकदर्शक बन देख रही वनों का विनाश। कल्यानेश्वरी से मैथन डैम को जाने वाली मुख्यमार्ग के निकट पुलिस बागान (जंगल रोड) के पास ही स्थित मैथन डैम की मनोरम जंगल को इन दिनों जमीन माफियाओं द्वारा उजाड़ा जा रहा है। बथानबाड़ी ग्राम निवासी जयदेव गोराई ने स्वयं को इस जमीन का मालिक बताया है। किन्तु देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत होदला मौजा जेएल-23, प्लाट संख्या-103, कुल 56 डिसमिल जमीन को होटल व्यवसाय के लिए बेचने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उक्त जमीन के पीछे फॉरेस्ट तथा सामने डीवीसी की जमीन है, पास ही दो तीन प्लाट और है, जो सभी संदेह के घेरे में है, सवाल यह उठता है कि जंगल के बीचों बीच निजी जमीन कहां से आया, निजी नाम पर रिकॉर्ड कैसे बना।
रविवार को जयदेव गोराई पुन: एकबार फिर भयमुक्त होकर उक्त जमीन को जेसीबी मसीन से समतल कराने पहुंचे थे। बता दें इससे पहले भी कई बार वह अवैध रूप से पेड़ो की कटाई कर चुका है। रविवार वहां कई पेड़ो की जड़ समेत उखाड़ दिया गया, नीव काटने के क्रम में जिंदा पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया गया। घटना स्थल से महज चार कदम पर पुलिस बागान और आठ कदम पर पुलिस चेक नाका है, आधा किलोमीटर की दूरी पर होदला फारेस्ट बिट कार्यालय और थोड़ी दूरी पर फारेस्ट गेस्ट हाउस भी है, इसके बावजूद किसी भी अधिकारियों को कुछ दिखाई नही दे रहा है और जमीन पर खुलेआम जेसीबी चलाया जा रहा है। साथ ही डीवीसी प्रबंधन भी मूकदर्शक बनी हुई है। आज के पूर्व भी चार बार जयदेव गोराई ने अपनी पहुंच और पैरवी के दम पर कई पेड़ो को काट दिया था। हर बार खबर प्रकाशित होने के बाद कार्य तो बंद हुआ, किन्तु पेड़ों की कटाई आज भी बदस्तूर जारी है। यह स्थान मनोरम जंगल से अब खुला मैदान बन चुका है। यही हाल रहा तो छोटा कश्मीर कहे जानी वाली मैथन को श्मशान बनने में अब देर नही है। वही मामले की सूचना कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा को दिया गया, जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा जो निरीक्षण के बाद चुपचाप लौट गए। वही दूसरी ओर वन विभाग कर्मचारी रिंटू कहार ने मौके पर पहुंचकर पहले तो उन्होंने पुराने एक पेड़ काटने की अनुमति के बारे में बताया। हालांकि तत्काल कोई आदेश के सवाल पर उन्होंने जेसीबी मसीन बंद करा दिया। पूरे प्रकरण में इस जमीन पर सभी की मिलीभगत की बू आ रही है। कहा जाता है कि मैथन के इस प्राइम लोकेशन पर जमीन की वैल्यू करोड़ो की है, जिसके लिए बाहर के होटल व्यवसायियों की नजर यहां गिद्ध की तरह है। हाल यह है कि कद्दू कटेगा तो सबमे बटेगा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। इस प्रकरण में “क्लीन मैथन ग्रीन मैथन” का नारा अब धूमिल होती नजर आ रही है।
उप मेयर ने किया चुनाव प्रचार
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। हरिपुर पंचायत के खुटाडीह कोलियरी में स्थित मां लोटन चंडी मंदिर में रविवार दोपहर को हरिपुर पंचायत चुनाव में खड़ी तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ जिला परिषद प्रत्याशी अनुभा चक्रवर्ती के अलावा आसनसोल नगर निगम के उप चेयरमैन अभिजीत घटक और प्रखंड अध्यक्ष किरीटी मुखर्जी ने पूजा अर्चना करने के बाद चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ रोड शो किया और पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने के लिए सभी विरोधी दल एक होकर लड़ाई लड़ेंगे, इसलिए बंगाल का पंचायत चुनाव में भाजपा समेत विरोधी दलों को सबक सिखाने की जरूरत है, तभी हम बंगाल की नेत्री ममता बनर्जी को एक तगड़े दावेदार के रूप में दिल्ली भेजेंगे, इसलिए हम सब मिलकर पंचायत चुनाव में भाजपा समेत सभी दलों को अपनी वोट की ताकत से सबक सिखाने के लिए मन बना लें। सभा को प्रखंड अध्यक्ष किरीटी मुखर्जी समेत जिला परिषद प्रत्याशी अनुभा चक्रवर्ती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर खुटाडीह और सुकबाजार से खड़े तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी भी उपस्थित थे।