जागो फाउंडेशन ने किया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन
12-16 जून तक चलेगा बालश्रम उन्मुलन अभियान कैम्प: वैद्यनाथ
गिरिडीह। संवाददाता। डालसा गिरिडीह, टीडीएच नीदरलैंड और जागो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को डालसा के सभागार में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने की। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है। भारत में बाल श्रम को लेकर बहुत सारे कानून बनाया गया है, उसके बाद भी बच्चों से काम कराया जाता है, जो बच्चे अभी विद्यालय जाने के लायक हैं, उससे होटलों, कारखानों व घरेलू कार्यों में लगाया जा रहा है, जो बहुत ही दुखद है एवं अपराध है। जागो फाउंडेशन तिसरी, पीरटांड़, बिरनी, जमुआ के सैकड़ों बच्चों के अधिकार को लेकर कार्य कर रही है। बच्चों को बालश्रम से मुक्त करा कर उसे शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। मुख्य अतिथि डालसा के सचिव सौरव कुमार गौतम ने कार्यक्रम की विषय वस्तु प्रवेश कराते हुए कहा कि आज विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जो बच्चे अलग-अलग प्रखंडों से चलकर आए हैं, उन्हें जागो फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है और उसे बालश्रम से मुक्त कराया गया है, जो सराहनीय है। कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और बच्चों को शिक्षा से जोड़कर ही उसके अधिकार दिए जा सकते हैं। एलडीसी के चीफ सैयद नजमुल हसन ने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों के शिक्षा के लिए मुफ्त किताबें, ड्रेस, मिड डे मील आदि की व्यवस्था कर रही है ताकि हर तबके के बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सके। कार्यक्रम को एलडीसी पुरूषोत्तम कुमार व रविकांत शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जागो फाउंडेशन के विरेंद्र कुमार वर्मा ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन एलएडीसी रंजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में तिसरी, पीरटांड़, बिरनी, जमुआ, गिरिडीह के 60 किशोर-किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जागो फाउंडेशन के विकास जॉनी, राजू महतो, प्रदीप ठाकुर, आशीष पांडेय, मंजूर आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।