साहिबगंज। संवाददाता। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए भावी योजनाओं पर चर्चा की। इसके पूर्व सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य लोगों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने आम जनों की समस्या सुनी और त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया। वहीं मंत्री ने बैठक में बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में बस स्टैंड निर्माण, ई रिक्शा-ऑटो स्टैंड निर्माण एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए भूमि चिन्हित करने, वर्षा जल की निकासी सहित बरहरवा नपं क्षेत्र की समस्याओं के समाधान सहित जिला के विकास सहित अन्य विकासशील योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श किया। उन्होंने पीएम आवास, मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम, ग्रामीण सड़कों की स्थित सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त रामनिवास यादव ने सर्किट हाउज़ के सौंदर्यीकरण कार्य से मंत्री को अवगत कराया। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एडीसी विनय कुमार मिश्र, डीएस डॉ मोहन पासवान, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित सहित अन्य थे।
ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का बिछेगा जाल: आलमगीर
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सर्किट हाउस ने प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही सड़को का जाल बिछाया जाएगा। ग्रामीण सड़क मुख्य सड़कों से कनेक्ट होगा। सड़क बनने से किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा होगी। ग्रामीण इलाकों में सरकार की योजनाओं की पहुंचने की रफ्तार में तेजी आएगी। क्षेत्र की बिजली, पानी की समस्या, सड़क की समस्या दूर होगी। बाढ़ के पानी की निकासी का व्यवस्था होगी। मंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य को देखते हुए योजना पर कार्य कर रही है। 6 से 10 साल पुरानी सड़कों को विभाग से बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर जल्द होगा। कहा कि उनकी सरकार गांव के सशक्तिकरण में लगी है। जल्द ही विकास योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी। यूसीसी के सवाल पर मंत्री ने इसे भाजपा का चुनावी मुद्दा करार दिया। कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि प्रदेश के आदिवासी व मूलवासी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। भारत अनेकता में एकता वाला देश है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकतुल्ला खान, युवा ज़िला अध्यक्ष अखलाक नदीम, मो कलीमुद्दीन, अशोक पासवान, नित्यानंद गुप्ता, मो रिजवान, आदित्य यादव, सहित अन्य थे।
केंद्र सरकार की खरीफ फसल खरीद नीति बेकार: आदित्य
कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव आदित्य यादव ने केंद्र सरकार की खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा को बेकार करार दिया। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने इज़की घोषणा तो बड़े धूमधाम से की। लेकिन उन दामों पर फसलों की ख़रीद नहीं की जा रही है। उन्होंने मोदी सरकार की हर नीति को किसान विरोधी बताया। कहा कि किसानों को फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा भी नहीं मिल रहा है।
मंत्री से दो उच्चस्तरीय पुल निर्माण की मांग
युवा कांग्रेस के सदर प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को लालबथानी से किसान प्रसाद के बीच दो उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा। कौसर ने बताया कि किशन प्रसाद से लालबथानी मखमलपुर के बीच दो उच्च स्तरीय पुल का अति आवश्यक है। हर वर्ष बाढ़ के कारण इन इलाकों का साहिबगंज मुख्यालय का संपर्क टूट जाता है। लोगों को नाव के माध्यम से साहिबगंज जाना पड़ता है। मंत्री आलमगीर आलम ने विभागीय स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया। मौके पर मुस्तफा कमाल, सैदूर रहमान, मुख़्तार अहमद, मशकुर आलम, एजारूल हक व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
अधेड़ पर लगा पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोप
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति पर पड़ोस की पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों के अनुसार बच्ची ने घर पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी माता-पिता व परिवार को दी। जिसके बाद उसके परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राधानगर पुलिस ने आनन-फानन में गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बच्ची के परिजनों को जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। हालांकि वहां कोई महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण बच्ची को सदर अस्पताल भेज दिया गया। बच्ची ने दुष्कर्मी की पहचान पुलिस को बताई है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गांव के ही सिकेन मंडल (45) पर आरोप लगाया गया है। जानकारी मिलते ही राधानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की। लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है। समाचार लिखें जाने तक राधानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज़िले के 102 जनसेवकों ने अपने-अपने प्रखंडों में किया योगदान
साहिबगंज। संवाददाता। 67 दिनों तक चले आंदोलन के बाद सोमवार को ज़िले के 102 जनसेवकों ने अपने-अपने प्रखंडों में योगदान किया। बरहरवा प्रखंड में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने संबंधित जनसेवकों का योगदान स्वीकार किया। साथ ही शुभकामना देते हुए सभी को कार्य आवंटित किया। पतना बीडीओ सौरभ कुमार सुमन, उधवा के प्रधान सहायक, साहिबगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जनसेवकों को योगदान कराया। अन्य सभी प्रखंडों में भी जनसेवक का योगदान स्वीकार किया गया। संथाल परगना-सह साहिबगंज जिला जनसेवक संघ के मीडिया प्रभारी एवं प्रखण्ड बरहरवा जनसेवक संघ के सचिव कैलाश वर्मा ने बताया कि जनसेवकों के कार्य में वापस होने से जिला में मिट्टी जांच, प्रखंडों में कृषि कार्य, प्रतिनियुक्त सभी पर्यवेक्षकीय कार्य, सहायक गोदाम प्रबंधन, जन्म मृत्यु निबंधन, मनरेगा एवं अन्य कार्य में द्रूत गति आ जाएगी। सभी पंचायतों के मुखिया एवं ग्रामीणों में भी खुशी देखी गई। ज्ञात हो कि ग्रेड पे अवनति एवं 11 सूत्री मांगों के लिए झारखण्ड राज्य जन सेवक संघ के आ”ान पर 9 मई से जिले के सभी जनसेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव के वार्ता उपरांत शपथ पत्र से न्यायालय के निदेशानुसार ग्रेड पे को रिस्टोर कर दिया गया। साथ ही 11 सूत्री मांगों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम स्थापना दिवस पर लगा रक्तदान शिविर
राजमहल। संवाददाता। हिंदुस्तान पेट्रोलियम स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। शुभारंभ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, रक्त अधिकोष के डॉ अलीमुद्दीन, हेम्ब्रम एचपी गैस एजेंसी के निशांत मुखर्जी एवं मंगलहाट स्थित साथी एचपी ग्रामीण वितरक राजेश मंडल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर डॉ उदय टुडू ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान से किसी बीमार को दोबारा जिंदगी मिल सकती है। शिविर में मो शाहबाज खान, संजय यादव, राहुल बहादुर आले, राजेश मंडल, पितांबर प्रसाद, रितेश कुमार साह, शुभम सिंह, संतोष अनुराग, हरे राम राय, सूरज सरकार, श्रीकांत रविदास, बबलू मंडल सहित कुल 21 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। मौके पर लैब टेक्नीशियन मो अज़हर, चंदन कुमार चौधरी, मो शाहबाज आलम, शुभम गोस्वामी, राजमहल के लैब टेक्नीशियन अनिल मंडल व अन्य उपस्थित थे।
घायल बच्ची के इलाज की मांग को लेकर सड़क जाम
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र के वृंदावन-बोरियो मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटना में घायल हुए बच्ची का इलाज कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों व बच्ची के परिजनों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि 13 जुलाई को वृंदावन गांव की एक बच्ची सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में एक बाइक सवार ने बच्ची को टक्कर मार दी थी। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक चालक के बच्ची का इलाज कराने के आश्वासन पर परिजनों ने उसकी बाइक आने पास रख ली रही। वाहन मालिक ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। जिसके बाद वाहन मालिक इलाज करवाने में आनाकानी करने लगा और थाने में बच्ची के परिजनों के खिलाफ जबरन बाइक रखने की शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद तीनपहाड़ थाना पुलिस सोमवार को पीड़ित परिवार के यहां बाइक निकलवाने गई थी। इस बीच घायल बच्ची के परिजन और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुख्य सड़क को जाम कर दिया।