प्रधानमंत्री छोटू दत्ता और उप प्रधानमंत्री दीया दत्ता चुना गया
हिरणपुर। संवाददाता। शुक्रवार को बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर में बाल संसद का गठन किया गया एवं बाल संसद के सभी सदस्यों का स्वागत पुष्प देकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुसलोउद्दीन अंसारी ने किया तथा सभी सदस्यों को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में शपथ ग्रहण भी करवाया गया।
विद्यालय में एसयूपीडब्लू के अंतर्गत बच्चों द्वारा निर्मित कम लागत / बिना लागत के हस्तनिर्मित वस्तुओं का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट समूह का स्वागत भी अध्यक्ष ने पुष्प देकर किया। विद्यालय में नव नामांकित बच्चों को भी पुष्प एवं टॉफियां देकर स्वागत किया गया एवं नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित भी किया गया। अंत में विद्यालय में माता समिति, प्रबंधन समिति की बैठक पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत किया गया। जिसमें रुआर के तहत अनामांकित / छीजित बच्चों को अपने अपने टोले मुहल्ले से ढूंढ कर शत प्रतिशत नामांकन हो यह सुनिश्चित करने के लिए समिति के सदस्यों को जिम्मेवारी लेकर विद्यालय परिवार के साथ सहयोग की अपेक्षा की गई, सभी सदस्यों ने इस जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करने की शपथ ली।
चुने गए बाल संसद अध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, अध्यक्ष प्रियांशु रजक को चुना गया। वहीं प्रधानमंत्री के रूप में छोटू दत्ता को तो उप प्रधानमंत्री दीया दत्ता को चुना गया जबकि शिक्षा मंत्री आकाश दे और उप शिक्षा मंत्री सर्वेश तिवारी को चुना गया। वही पोषण मंत्री के रूप में दीप से उपमंत्री मौ दत्ता और स्वच्छता मंत्री के रूप में साथी बिट आदि को चुना गया। बैठक सह कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती सुप्रिया, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुसलोउद्दीन अंसारी सहित सभी सदस्य एवं शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे
सहायक अध्यापक का मानदेय वृद्धि को लेकर बैठक आयोजित
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। सहायक अध्यापक का मानदेय वृद्धि के लिए शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड प्रमुख मरांग बीटी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सरकार के घोषणा के आलोक में 6 से 8 वर्ग के सभी सहायक अध्यापक का प्रति वर्ष चार प्रतिशत मानदेय वृद्धि पर स्वीकृति दिया गया। प्रमुख ने कहा कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय का संचालन करें। उन्होंने रूअर प्रोग्राम के तहत प्रखंड के सभी ड्रापआउट बच्चों का नामांकन विद्यालय में करने का निर्देश शिक्षकों को दिया। इसको लेकर गांव में प्रचार प्रसार करने एवं बच्चों के अभिभावक को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने सभी शिक्षकों को मेनू के अनुसार बच्चों में मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया। मौके पर बीईईओ प्रकाश मंडल, विद्यानंद मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, ब्रजमोहन ठाकुर, कलीमुद्दीन अंसारी, हीरालाल साहा सहित अन्य उपस्थित थे।
किसानों के लिए कर्मशाला का हुआ आयोजन
महेशपुर। संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ सह मिलेट्स कर्मशाला का आयोजन किया गया। उक्त कर्मशाला का उद्घाटन सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील एवं अभिजीत कुमार शील ने संयुक्त रूप से किया। कर्मशाला में उपस्थित कृषक मित्रों को सांतनु कुमार शील ने बताया कि भारत सरकार ने 2024 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। अत: सभी को अब से धान के साथ-साथ मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी इत्यादि की खेती के लिए जागरूक होने की जरूरत है। वहीं अभिजीत कुमार शील ने उपस्थित किसानों को संचालित योजनाएं के बावत बताया जैसे पीएम किसान, कृषि ऋण माफी एवं केसीसी सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर कृषक मित्र मनोज कुमार सिंह, श्याम सिंह सहित अन्य कृषक मित्र व किसान उपस्थित थे।
परिषद ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन
महेशपुर। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई की ओर से प्रखण्ड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के विभिन्न क्लास के छात्रों ने भाग लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 9 जुलाई को महेशपुर हाई स्कूल मैदान में 10:00 बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम रखा गया है। उसके उपरांत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर राहुल मिश्रा, सनी तिवारी, रायसेन मरांडी, अबोनी मोहन साहू, अमर यादव, सुमित यादव, बिरेन यादव, आकाश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही पाकुड़ नगर में भी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें वृक्षारोपण भी किया गया। मौके पर परिषद के बम भोला उपाध्याय समेत अन्य मौजूद थे।
पत्थर खदान में गिरने से दो बच्चे की मौत
महेशपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के दमदमा स्थित पत्थर खदान में शुक्रवार देर शाम पत्थर खदान में घूमने के दौरान खदान में गिरकर दो बच्चे की मौत हो गई। दोनों बच्चे पश्चिम बंगाल के कनकपुर गांव निवासी जुबेर शेख एवं नलहट्टी के तनवीर शेख है। घटना की सूचना मिलते ही बंगाल के हजारों लोग खदान के पास पहुंच गए तथा गोता मारकर बच्चे को खोजने लगे। इसी दौरान देर रात 9 बजे के आसपास दोनों बच्चे के शव को निकालकर बंगाल लेकर चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे शुक्रवार शाम को खदान के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान पैर फिसल कर दोनों बच्चे खदान में गिर गए जिसके बाद दोनों की पानी में डूब कर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दमदमा गांव की स्थित पत्थर खदान में डूबने से दो बच्चे की मौत हुई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके परिजन दोनों बच्चों को बंगाल लेकर चला गया था।
कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक
पाकुड़। निसं। शहर के कांग्रेस भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला व प्रखंड स्तर के दायित्व वान कार्यकर्ता के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश सचिव तनवीर आलम उपस्थित हुए और कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन देते हुए देश में बढ़ रही महंगाई के साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा बेवजह के मुद्दों को लेकर आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण को समाप्त करने का कुचक्र रचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की जनता केंद्र सरकार के नीतियों से परेशान हो चुकी है और देश की जनता अब बदलाव लाने के मूड में है हमें जनता के बीच पार्टी के उद्देश्य को लेकर जाना है और जनता को केंद्र सरकार की गलत नीतियों की जानकारी देते हुए उन्हें राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना है। बैठक में पार्टी के आने वाले कार्यक्रम के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शाहीन परवेज, मीडिया प्रभारी नलिन मिश्रा, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आमिर हमजा, प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक, मो जहीरुल इस्लाम, मिथुन मरांडी, मो सिराजुद्दीन, मजीबूर रहमान, यहदीन शेख, अनिकुल शेख, पियारुल इस्लाम, बाबू पॉल, मातिउर रहमान, अफजल शेख, नसीम अख्तर, जलालुद्दीन शेख, होबीबुर रहमान, जियाउल शेख, सानू शेख, अनारूल शेख समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
आजसू सुप्रीमो के जिला दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक
पाकुड़। निसं। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के 10 जुलाई को पाकुड़ आगमन की तैयारी को लेकर शहर के गांधी चौक स्थित आजसू कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी 10 जुलाई को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का जिला में आगमन हो रहा है उन्होंने कहा कि उनके आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आप लोगों की सहभागिता जरूरी है उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को हमें पूरी तरह से सफल बनाना है। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत भी करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो कार्यकर्ताओं के साथ सीधी बात करेंगे और पार्टी को सशक्त बनाने का मंत्र देंगे। वही बैठक में आजसू सुप्रीमो के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय किया गया। मौके पर जिला प्रधान सचिव मिथिलेश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, जिला मीडिया प्रभारी अहमदुल्लाह शेक सदी, सदाकश अली, सफीकुल, राजा, साहेब, अल्फाज, मोहमिन एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।