- राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य पहुंचीं देवघर – बच्चों के मौलिक अधिकारों की रक्षा जरूरी
देवघर/वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता गुरुवार को देवघर पहुंचीं। इंडियन पंच संवाददाता से बातचीत करते हुए बाल संरक्षण को लेकर अपनी चिंता प्रकट की। डॉ दिव्या गुप्ता ने कहा कि बाल संरक्षण की स्थिति चिंताजनक है और बच्चों को उनका मौलिक अधिकार मिले और उन्हें संरक्षित किया जा सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश भर में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम सर्वेक्षण करने निकली है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि उन्हें 5 राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें एक झारखंड भी शामिल है। उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिति और भी खराब है यहां पर संवेदनशीलता और विजन की काफी कमी है बच्चों से अगर गलती होती है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है और उन्हें बेहतर सुविधा नहीं दी जाए तो ऑब्जर्वेशन का कोई मतलब नहीं निकलता। सिर्फ ऑब्जर्वेशन के बच्चे बल्कि एक आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे गांव में रहने वाले बच्चे या सामान्य बच्चे सभी को उनका मौलिक अधिकार मिले इस उद्देश्य से अपनी बातें पहुंचाने यह झारखंड आई हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति काफी नाजुक है लेकिन निरंतर सुधार की गुंजाइश बची हुई है। कई गांव और शहरों में उन्होंने सर्वेक्षण किया है और यह भी जानकारी हासिल की है कि गांव के बच्चे या तो स्कूल नहीं जा रहे हैं या तो सुविधा नहीं होने के कारण स्कूल से वंचित रह जा रहे हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी में भी पोषक तत्व नहीं मिल रहे हैं। बच्चों को उनका मौलिक अधिकार नही मिले हैं और बच्चे समाज में एक बेहतर इंसान बनने की राह पर निकले इसके लिए बाल संरक्षण आयोग की टीम लगातार प्रत्येक जिलों में सर्वेक्षण कर रही है।
बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी नेहरू पार्क में सुरक्षित और सुगम पार्किंग की सुविधा
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में बाबा मंदिर एवं आस पास के क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बाबा मंदिर क्षेत्र में यात्रियों द्वारा किये जा रहे अवैध पार्किंग को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना आवश्यक बताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाबा मंदिर क्षेत्र में सभी अधिसूचित पार्किंग की वर्तमान व्यवस्था को रद्द करते हुए देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिवगंगा स्थित नेहरू पार्क को सशुल्क पार्किंग व्यवस्था के लिए अधिसूचित किया जायेगा। नेहरू पार्क में बनाये गए पार्किंग स्थल पर वाहन के सुरक्षित पार्किंग-एग्जिट एवं एंट्री की उचित व्यवस्था होगी। साथ ही बाबा मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा यत्र-तत्र अवैध पार्किंग करने वालों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई एवं दंड की वसूली की जाएगी।
पेयजलापूर्ति समस्या को ले नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
- जेएमसी एजेंसी को कड़ी फटकार लगते हुए युद्ध स्तर पर सावधानीपूर्वक नयी शहरी पेयजलापूर्ति योजना पूर्ण करने का दिया निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में निगम क्षेत्रान्तर्गत पेयजलापूर्ति संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा इस भीषण गर्मी में नदियों और भूमिगत जलस्तर में लगातार गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए आमजनों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया। समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम द्वारा कुल 1200 चापानलों, 67 टैंकरों आदि द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की जा रही है। पुरानी पेयजल योजना अंतर्गत पुनासी जलाशय के माध्यम से अजय नदी के जलस्तर को बढ़ाने पर भी कार्य किया जा रहा है। शहर में जेएमसी एजेंसी द्वारा वाटर मीटर का अधिष्ठापन भी किया जा रहा है। नए पाइप लाइन बिछाने के क्रम में जेएमसी एजेंसी द्वारा पुराने पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करने संबंधी शिकायत भी प्राप्त होने पर नगर आयुक्त द्वारा जेएमसी एजेंसी को कड़ी फटकार लगते हुए युद्ध स्तर पर सावधानीपूर्वक नयी शहरी पेयजलापूर्ति योजना पूर्ण करने संबंधी निदेश दिया गया। बैठक में समाजसेवी सूरज झा द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या 17 अंतर्गत देवघर रेलवे स्टेशन के निकट डीप बोरिंग के माध्यम से पानी के अवैध विक्रय का कार्य किया जा रहा है। जिससे मुहल्लेवासी भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा जांच कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने संबंधी निदेश दिए हैं। बैठक में नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, सहायक अभियंता प्रेम कुजूर, कनीय अभियंता सुमन कुमार समेत अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे।
बाबा मंदिर तक पहुंचने वाली गलियों में ई रिक्शा के माध्यम से होगा कूड़ा का उठाव
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल द्वारा गुरुवार को स्वच्छता शाखा के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि बाबा मंदिर तक पहुंचने वाली गलियों में ई रिक्शा के माध्यम से अब कूड़ा का उठाव किया जाएगा। ऐसा देखा जा रहा था कि ट्रैक्टर से कूड़ा उठाव के क्रम में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसके आलोक में ट्रैक्टर से उठाव रोक दिया गया है एवं मंदिर के आसपास सारी गलियों में नगर निगम के द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से सूखा एवं गीले कूड़े का उठाव किया जाएगा। इसी क्रम में वार्ड नंबर-11 स्थित पुरनदहा तालाब का विशेष सफाई अभियान के तहत श्रमदान कर नगर आयुक्त एवं नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई किया जाएगा।
बैठक में कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, सफाई निरीक्षक, सहयोगी मनीष भारद्वाज, जसीडीह सफाई शाखा प्रभारी कर्मवीर वर्मा एमएसडब्ल्यूएम के विशाल भट्ट उपस्थित थे। उक्त सफाई अभियान में शहर के आम नागरिक एवं नगर निगम द्वारा नामित ब्रांड एंबेसडर का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री की पहल से अब गरीब बच्चे भी सीबीएसई पाठ्यक्रम से जुड़ेंगे : डीडीसी
-15 तक जमा होंगे आवेदन
देवघर/वरीय संवाददाता। गुरुवार को उप विकास आयुक्त डॉ. कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में देवघर जिला अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में सीबीएसई के तहत होने वाले नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन विकास भवन के सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिला अन्तर्गत आर मित्रा प्लस टू विद्यालय, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, देवघर में नामांकण हेतु 15.05.2023 तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी है। उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्ग 6 से 9 तक नामांकण हेतु आर मित्रा प्लस टू उच्च विद्यालय देवघर में 320 सीट के अलावा उत्क्रमित प्लस टू मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय 200 सीट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका (आवासीय) विद्यालय देवघर में 25 सीट नामांकण हेतु हैं। साथ ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु हेल्प डेस्क नंबर 8825144615 जारी किया गया है एवं नामांकण हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जिले के अधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावे कक्षा के प्रत्येक सेक्सन में मात्र 40 छात्रों का अध्यापन, विद्यालय के सभी कक्षा में स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक आईसीटी लैब, सुसज्जित प्रयोगशाला, आईआईएम अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त प्राचार्य, एनसीसी एवं स्काउट की सुविधा, आईटी मीडिया के साथ अन्य व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई एवं पुस्तकालय, खेल का मैदान, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। आगे उप विकास आयुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को इस जानकारी से अवगत करायें, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसका लाभ ले सके।
मीडिया कांफ्रेसिंग के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेम राज टोपनो, एडीपीओ, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला साधन सेवी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मी व विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व ननि के सहयोग से स्वच्छता अभियान का आयोजन आज
देवघर/नगर संवाददाता। शहर के पुरनदाहा सहित आस पास के इलाकों में पेयजल का एकमात्र श्रोत बाजला चौक, सत्संग बायपास रोड स्थित पुरनदाहा तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और धीरे धीरे अपना अस्तित्व खो रहा है। अगर इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य अंधकारमय होगा। इस तालाब को बचाने के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा देवघर नगर निगम के सहयोग से एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल ने शहरवासियों से इस तालाब को बचाने हेतु 12 मई को सुबह सात बजे पुरनदाहा तालाब पहुंच कर इस नेक मुहिम में श्रमदान दें और सहयोग करने का आग्रह किया है।