- विधायक प्रतिनिधि ने बिजली विभाग के एसडीओ से मिल कर की व्यवस्था में सुधार की मांग
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। बिजली संबंधित शिकायत के लिए बिजली विभाग, गोड्डा के एसडीओ लालजी महतो से गुरुवार को गोड्डा विधायक के प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने मिल कर अनेक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से आग्रह किया कि इस भीषण गर्मी में गोड्डा सबस्टेशन में बिजली रहने के बाद भी जनता बिजली कट से काफी परेशान रहती है। जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ससमय देना सुनिश्चित करें। सिन्हा ने कहा कि जब भी बिजली विभाग के कॉल सेंटर में कॉल लगाया जाता है, तो हमेशा व्यस्त ही रहता है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा पाते हैं। साथ ही पूर्व नियोजित बिजली विभाग द्वारा कार्य की सूचना भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दें। बिजली समस्या को ग्रुप के माध्यम से संबंधित कर्मी, जो ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, नोट करने का काम करें, ताकि कम समय में बिजली की समस्या का समाधान हो सके। जनता अनावश्यक परेशान न हो। इस व्यवस्था से बिजली विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों को भी राहत मिलेगी। साथ ही साथ जनता को भी राहत मिलेगी। हम सबको मिलकर एक अच्छी व्यवस्था स्थापित करना है, ताकि इस भीषण गर्मी में जनता परेशान न हो। सिन्हा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर बिजली विभाग के एसडीओ की सहमति मिल गई है और जनता को अब राहत मिलने वाली है।
छूटे हुए योग्य लाभुकों को मिलेगा शौचालय का लाभ
- लाभुकों के चयन के लिए आज होगी ग्रामसभा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गुरुवार को उपविकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा के द्वारा उपविकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है। इसके लिए सभी प्रखंडों में ग्राम स्तर पर 02 जून को स्वच्छता सभा (ग्राम सभा ) करते हुए जल सहियाओं के द्वारा छूटे हुए योग्य लाभुकों का चयन किया जाना है। लाभुकों को शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य जून माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाना है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में प्राप्त अन्य निदेर्शों के संबंध में विस्तार से सभी को जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रभारी उपायुक्त सिन्हा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल्द से जल्द अपने प्रखंड में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित करते हुए उक्त निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही योग्य व जरूरतमंद लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने के तहत जो भी कार्य प्रखंड में किए जा रहे हैं, उससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत गोबर धन योजना के तहत सभी प्रखंडों में जहां पशु अत्यधिक है, उस स्थान पर पांच स्थल का चयन करने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत भस्मक का निर्माण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के कर्मी गण मौजूद रहे।