- पीएम आवास के लाभुकों के साथ किया संवाद
पालोजोरी/संवाददाता। बीडीओ शिवाजी भगत ने गुरुवार को बसाहा पंचायत में रोजगार दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पंचायत सचिवालय की गतिविधियों की जानकारी मुखिया फुरकान अंसारी से ली। पंचायत सचिवालय में ही बीडीओ ने पीएम आवास के लाभुकों के साथ संवाद बनाया और जल्द से जल्द पीएम आवास के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि लाभुकों ने बालू की कमी व अन्य कारणों से आवास निर्माण लंबित रहने की बात कही। मौके पर पीएम आवास कोऑर्डिनेटर मुकेश गांधी, मनरेगा लेखा प्रबंधक कुमार शानू, इकबाल मिर्जा, विक्रम तिवारी, तपन तिवारी, नकुल साह, राजू पंडित आदि मौजूद थे।
दो पक्षों ने कराया काउंटर केस
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराकोला गांव में बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के लोगों ने मोहनपुर थाने में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में प्रथम पक्ष बसंती देवी ने अपने ही गोतिया के बंगाली मंडल, बसंती देवी, शिवकुमार, सोनम कुमारी, आरती कुमारी, के विरुद्ध मारपीट एवं गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया है। वहीं द्वितीय पक्ष के बंसती देवी ने अपने ही गोतिया मुकेश मंडल, अजय मंडल, देवेंद्र मंडल, दशरथ मंडल, नयन मंडल, कारू मंडल, रामू मंडल, के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट, छिनतई का मामला दर्ज कराया है पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी।