बुढ़ई पुलिस ने 11 मवेशी संग तीन पशु तस्कर को किया गिरफ्तार
- बंगाल में होती है बिक्री
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत बुढ़ई-मधुपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल तस्करी कर ले जाए जा रहे गोवंशीय 11 पशु को तीन पशु तस्करों के साथ बुढ़ई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बुढ़ई पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात करीब 2.40 बजे पुलिस क्षेत्र में गश्ती कर रही थी। इसी बीच भिरखीबाद-सत्संग रोड़ पर नवादा गांव के समीप एक पिकअप वैन जिसका नंबर जेएच 11 के 3744 को संदेह होने पर रोका गया। इसके बाद वाहन की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में अलग- अलग रंग के कुल 11 मवेशी पाये गये। वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। तीनों से मवेशी के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि वह लोग बिहार के विभिन्न गांव से मवेशी लाते हैं और वाहन में लादकर बंगाल में व्यापारी के हाथ बेच देते हैं। वाहन में लदे मवेशी की खरीद बिक्री और परिवहन विभाग के कागजात दिखाने को कहा गया लेकिन पशु तस्करों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये तस्करो की पहचान बिहार जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पजराडीह गांव निवासी बारूज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी तथा इसी थाना क्षेत्र के गांव पिपराघार निवासी सद्दीक अंसारी चकाई थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव का रहने वाले हंै। जब्त किए गए मवेशियों को पशु चिकित्सक द्वारा जांच के बाद गौशाला में सुपुर्द कर दिया गया। बुढ़ई थाना में पदस्थापित एएसआइ निरंजन कुमार सिंह ने गिरफ्तार तीनों पशु तस्करों और वाहन मालिक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। सभी कानूनी औपचारिकता पूरा होने के बाद गिरफ्तार सभी तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि बुढ़ई पुलिस ने कुछ माह पूर्व तीन कंटेनर पकड़ कर भारी संख्या में मवेशी जब्त किया था। इसी रास्ते हो रही पशु तस्करी का खुलासा भी किया था। पुलिस कार्रवाई के बाद भी इस क्षेत्र से पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है।