पाकुड़/संवाददाता। बीते 26 जुलाई को हावड़ा डिवीजन में आयोजित मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जिला से एकमात्र सदस्य अम्लान कुसुम सिन्हा ने बैठक में स्थानीय रेल समस्याओं को लेकर कई मुद्दों को गंभीरता से उठाने का कार्य किया। इस बाबत गुरुवार को कार्यालय कक्ष में जानकारी देते सिन्हा ने बताया कि उक्त बैठक में पाकुड़ होकर गुजरने वाली अप और डाउन मालदा-बर्धवान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुन: प्रारंभ करने, शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन में करने, तीलभिट्टा रेलवे स्टेशन में आरओ की व्यवस्था करने समेत यात्री सुविधा को बहाल करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। इन मांगों को पूरा करने का भरोसा अधिकारियों ने दिया।