सेबी के रिसोर्स पर्सन ने दी जानकारी
पालोजोरी/संवाददाता। ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटि की बैठक बुधवार को बीडीओ शिवाजी भगत की अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार में हुई। सेबी के रिसोर्स पर्सन सुजीत मुखर्जी ने पंचायत प्रतिनिधियों को बैंक से जुड़ी कई तकनीकी जानकारी दी। बीएलबीसी की बैठक में एसबीआई कुरुवा, एसबीआई बलियापुर, ग्रामीण बैंक शाखा बगदाहा और खागा अनुपास्थित पाए गए। अग्रणी बैंक देवघर के एलडीएम परमेश्वर मांझी द्वारा सभी बैंकों में लंबित केसीसी की समीक्षा की गई। सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को बीडीओ द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित शाखा सभी लंबित केसीसी के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए केसीसी को स्वीकृत करें या त्रुटि पाए जाने पर कारण बताते हुए प्रखंड को वापस करना सुनिश्चित करें। मौके पर बीपीओ हेलेना हेम्ब्रम, मुखिया अंशुक साधु, इंताज आलम, नौशाद हक, नीतू कुमारी, विभिन्न बैंकर्स आदि मौजूद थे।
पुनर्वास स्थल जमनीटांड़ में पेयजल की भारी किल्लत
- एक हजार की आबादी में एक चापानल व एक कुआं के भरोसे रह रहे हैं लोग।
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के पुनर्वास स्थल जमनीटांड़ में इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत है। पानी के लिए प्रतिदिन ग्रामीण जद्दोजहद करते रहते हैं। वहीं सुविधाओं की बात की जाय तो एक हजार लोगों की आबादी में मात्र एक चापानल और एक कुंआ के भरोसे लोग रह रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण मुकेश दास, अरविंद दास, अमानत मरांडी, बलबीर मरांडी, पंचम दास आदि ने कहा कि गांव में एक कुआं व एक चापानल है, जिसका जलस्तर भी काफी कम हो गया है। साथ ही कहा कि कोलियरी क्षेत्र रहने के कारण कुंआ में नाममात्र पानी है। वहीं चापानल में पानी के लिए लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन के द्वारा जमनीटांड गांव हमलोगों को बसाया गया है. लेकिन पेयजल जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में कोलियरी प्रबंधन उदासीन है। इसके अलावा नहाने व कपड़े धोने के लिए टैंकर द्वारा देने की मांग प्रबंधन से की गई थी, लेकिन वह भी नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने प्रबंधन से मांग किया है कि शुद्ध पेयजल जल्द आपूर्ति कराए, अन्यथा हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर कुंती देवी, विजय दास, अजय दास, झलकी देवी, रानी देवी, राजू दास, मंजू देवी, सुगिया देवी, शंभू दास, खुशबू देवी, कल्पना देवी, चमली देवी, सिकंदर दास, नेहा कुमारी, नैना कुमारी, खुशी कुमारी, राधिका कुमारी, शीतल कुमारी, पूजा कुमारी, अनिता देवी सहित अन्य मौजूद थे।
प्रभातफेरी निकालकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
देवीपुर/संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के निकट प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ, देवीपुर में जन जागरूकता हेतु प्रभातफेरी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रभातफेरी के क्रम में केंदुआ देवीपुर गांव में घूम कर डेंगू-चिकनगुनिया जैसे संक्रमित रोगों का संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों के बीच दिया गया। साथ ही कहा कि डेंगू-चिकनगुनिया संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है बचाव हेतु जागरूक किया गया कि क्या करें। डेंगू चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं, इसलिए पानी के बर्तनों पानी की टंकी आदि को ढककर रखें। घर के आस-पास सफाई रखें जब भी सोए मच्छरदानी के अंदर ही सोए एडिस मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं, इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने। डेंगू चिकनगुनिया बुखार के उपचार की कोई विशेष दवा नहीं है अगर डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। मच्छरों से बचाव के लिए घर की खिड़की दरवाजे पर जाले लगाए।
क्या ना करें : घर के आसपास या छत पर प्रयोग में नहीं आने वाले बर्तन टायर इत्यादि नहीं रखें एवं घर में कूलर बाल्टी फूलदानी में पानी जमा नहीं होने दे। टूटे हुए बर्तन प्रयोग में नहीं आने वाली बोतल, टिन बेकार के टायरों को जमा नहीं रखें क्योंकि बारिश के मौसम में इन्हीं में पानी जमा होता है जिसमें एडिस मच्छर पनपते हैं। बिना मच्छरदानी के नहीं सोए। बुखार होने पर उसे अनदेखा नहीं करें। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ कुमार अभय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है जिसमें प्रभातफेरी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किसी भी विद्यालय में आयोजन किया जाता है और ग्रामीणों के बीच ग्राम गोष्टी कर उक्त बीमारी के बचाव हेतु जन- जागरूकता किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमटीएस राजीव रंजन, एमपीडब्ल्यू सोमनाथ रवानी,, दिवाकर प्रसाद यादव, रवि शंकर शिवम, विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।
खतियानी झारखंडी पार्टी ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
- स्थानीय नियोजन नीति की लागू करने की मांग
चितरा/संवाददाता। स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर खतियानी झारखंडी पार्टी के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम बुधवार को पालोजोरी बीडीओ शिवाजी भगत को एक ज्ञापन सौंपा है। खतियानी समर्थकों ने मांग करते हुए ज्ञापन में जिक्र किया है कि झारखंड के मूल वासियों की अस्तित्व की रक्षा के लिए 1932 हो या 1964, लेकिन खतियान के आधार पर ही स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू होना चाहिए। कहा कि झारखंड राज्य गठन हुए 23 वर्ष होने को है, लेकिन किसी भी सरकार ने स्थानीय नीति लागू करने की दिशा में पारदर्शिता नहीं दिखाई, जो एक तरह से झारखंडियों की अस्तित्व से खिलवाड़ करने जैसी बात हुई। साथ ही कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदाओं से भरी पूरी राज्य है और इससे पूरा देश लाभाविंत होते आए हैं। वहीं झारखंड के मूलवासी को पहचान दिलाने के लिए आज तक ठोस नीति के आधार पर काम नहीं की गई। प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मांग है कि स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू कर झारखंड वासियों को पहचान दिलाया जाय। ज्ञापन सौंपने के दौरान खतियानी समर्थक अरुण महतो, गौतम महतो, राजेश महतो, राकेश महतो, दीपक महतो, मुकेश रजवार, सुरेश महतो, गोऊर महतो आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास का प्रखंड समन्वयक ने किया निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के कुकराहा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य का निरीक्षण बीडीओ पल्लवी सिन्हा के निदेश पर प्रखंड समन्वयक मोहन महरा ने बुधवार को किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड समन्वयक श्री महरा ने कुकराहा, तालधारी तथा नोनियाटॉड के लाभुकों के आवास का निरीक्षण किया तथा लाभुक पुतूल देवी, किशोर रजवार, उमेश मिर्धा, भीम रजवार, गुंजा देवी, मुनी हारी को जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करने की हिदायत दी गई। मौके पर पंचायत सचिव मृत्युंजय राय, पंचायत स्वयंसेवक चंदन राय के अलावा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन का समापन
- नगर भ्रमण से माहौल हुआ भक्तिमय
सारवां/संवाददाता। पवित्र वैशाख मास में आयोजित होने वाले मासव्यापी संकीर्तन का समापन धुमधाम के साथ सारवां प्रखंड के पांचुडीह काली मंदिर समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंडित रामभरोष पांडेय की देखरेख में विधि विधान पूर्वक मंदिर में पूजा संपन्न हुआ। साथ ही हवन यज्ञ कर आहुति देते नगर भ्रमण किया गया। मौके पर पांचुडीह मंडली के द्वारा केसरिया झंडा लहराते भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भंडारो, छीटपांचुडीह, बस स्टैंड गादी, मंझीलाडीह आदि मुहल्लों का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। वहीं क्षेत्र के भुरकुंडा गांव में एक माह से चल रहे हरिनाम संकीर्तन का समापन नगर भ्रमण के साथ संपन्न हुआ। जागरण कलाकार मुरलीकिशन, चंद्रकांत शंकी, नाल वादक दिनेश यादव, आर्गन पर पैंतर यादव, पेड जीतेंद्र के अलावा पंचम वर्मा, शेरू झा, नरेश वर्मा, छोटा नरेश, रंजीत लाल, श्यामसुंदर चौधरी, विजय वर्मा, भुदेव वर्मा, सुनील वर्मा, भुरकुंडा में गंगाधर चौधरी, मुन्ना राय, भुवनेश्वर राय, महेश राय, विवेक चैधरी, विकास चौधरी, बमशंकर चौधरी आदि ने अहम योगदान दिया।