सारवां/संवाददाता। सारवां हाई स्कूल प्रांगण में भाजपा की टिफिन बैठक सह परिचर्चा व सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी रीता चैरासिया, अध्यक्ष सुधीर कुमार, बलराम पोद्दार एवं मंडल के सदस्यों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेताओं ने प्रधानमंत्री के नौ सालों की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा और जनहित कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गयी। इस अवसर पर पंकज सिंह भदोरिया, बलराम पोदार, संजय कुमार, केटकुली सिंह, दिलीप पांडे, जिया नाग, मदन प्रसाद राय, विंदेश्वरी सिंह, धर्मेंद्र राय अनील वर्मा, महिला अध्यक्ष वंदना मिश्रा, उमाशंकर पंडित समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में मुखिया का भतीजा घायल
- अस्पताल मिलने पर पहुंचे कृषि मंत्री
सारवां/संवाददाता। सारवां-सारठ मुख्य सड़क के बलीडीह मोड़ के पास देर रात बुलेट सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर भंडारो पंचायत के मुखिया विमल यादव, टीम बादल के रंजीत यादव एवं कुंदन यादव ने घायल को सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल रेेफर कर दिया। घायल की पहचान जियाखाड़ा मुखिया उपेंद्र राय के भतीजा विक्रांत राय के रूप में की गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख देवघर पहुंचकर घायल का हाल चाल लेने कुंडा स्थित निजी क्लिीनिक पहुंचे।
नाबालिग को भगाने वाला धराया
सारवां/संवाददाता। सारवां पुलिस ने नाबालिग लड़की को फरार होने वाले युवक को धनबाद से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। थाना प्रभारी ने बताया कांड संख्या 57/23 के तहत नाबालिग के पिता ने मधुपुर तेतरिया सिंधा के रुण कुमार यादव पर बेटी को भगाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया जबकि मेडिकल जांच के लिए नाबालिग को सदर अस्पताल भेजा गया।
सेविकाओं के साथ सीडीपीओ ने की बैठक
सारवां/संवाददाता। बीडीओ सह सीडीपीओ जहूर आलम द्वारा प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक की गई। इस अवसर पर उनके द्वारा सेविकाओं को पोषक क्षेत्र के गर्भवती, धातृ व जीरो से पांच वर्ष के बच्चों ,लाभार्थी का इंट्री, वजन, उंचाई, वीएचएनडी,टीकाकरण, आधार शत-प्रतिशत वेरीफाई करने एवं टीएचआर का इंट्री करने का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर पर्ययेक्षिका अनीता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, सुनीता कुमारी, लेखापाल अनिल कुमार, प्रणय सिंह के साथ कई सेविकाओं ने भाग लिया।
भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला सुनकर श्रद्धालु भावविभोर
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पंच मंदिर स्थित हनुमान मंदिर प्रागंण में चल रहे भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। कथा के प्रसंग में उनके चलने, माता को विस्मित कर देने वाली, पूरी नगरी को रिझा देने वाली गोपियों को अपने वश में कर लेने, माखन चोरी, मित्रों के साथ खेल आदि का विस्तार से वर्णन किया गया।
कथावाचक विजय कुमार पांडे ने अपनी मनोरंजक शैली में कथा प्रस्तुत की साथ ही बीच-बीच में भजन और प्रसंगों पर आधारित गीत गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। मौके पर चितरंजन से आई एक बालिका ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। कथा वाचक श्री पांडेय ने कहा कि प्रभु ने जब अवतार लिया, उसी स्थिति में उनको अपनी विस्मित कर देने वाली बाल लीला करनी पड़ी। ताकि लोग पहचान सके कि अब उनको आतंक से मुक्ति मिलने वाली है।
बीच के प्रसंग में कथावाचक ने कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह बताया कि चाहे अवतार कोई भी हो भगवान के प्रकट होने का उद्देश्य एक ही होता है, धर्म की स्थापना करना। असुरों और नकारात्मक शक्तियों का नाश करना अब भगवान की असली लीला शुरू होगी। वह धीरे-धीरे कई असुरों का नाश करेंगे और सब की प्रक्रिया अलग-अलग होगी। बहुत सी ऐसी घटनाएं ऐसी आएंगी जिसके दर्शक तो नहीं मिलेंगे लेकिन उसका परिणाम सुनने को अवश्य मिलेगा। उसी प्रकार अगर आप उन्हें पुकारते हैं तो आपका काम होगा। यह जरूरी नहीं कि वह प्रत्यक्ष होकर ही आपके सारे काम करें अप्रत्यक्ष रूप से भी आपके काम को बना देंगे। बस हम सभी को सच्ची भक्ति करनी है। देर शाम तक भागवत कथा का सुनने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही।