- बसंतराय प्रखंड के जहाजकिता गांव में राजद के आधार वोट बैंक ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय जनता दल के आधार वोट बैंक में जबरदस्त सेंधमारी की है। राजद के आधार वोट बैंक ‘माय’ समीकरण को बसंतराय प्रखंड के जहाजकिता गांव में गंभीर धक्का लगा है। स्थानीय भाजपा विधायक अमित मंडल की कार्यशैली से प्रभावित होकर बसंतराय प्रखंड के जहाजकिता गांव में मंगलवार को सैकडों ग्रामीणों ने राजद का दामन छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विधायक अमित मंडल के नेतृत्व में राजद कार्यकताअरं ने भाजपा की सदस्यता ली । सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से रिंकू यादव, चुटारी यादव, राम चरण यादव, सिपाही यादव, बलराम यादव समेत यादव टोला के 56 लोग शामिल थे । वहीं अल्पसंख्यक समाज से मुस्तकीम हासिम, मुस्तकीम शाहबाज समेत 30 लोगों ने सदस्यता ली । मौके पर विधायक अमित मंडल ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में यकीन करती है।यदि आपको जाति एवं धर्म के नाम पर कोई भय दिखाए तो आपको सिर्फ और सिर्फ अमित मंडल याद आना चाहिए, जिसका परिवार सबको जोड़ने में यकीन करता है । मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में स्थित बजरंगबली मंदिर निर्माण कराने की बात कही। जिस पर विधायक श्री मंडल ने कहा कि जो लागत लगेगा, वो मैं अपने निजी कोष से दूंगा । पूरा समाज बजरंग बली के नारे से गुंजायमान हो उठा। मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि प्रमोद झा ने कहा कि किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी बसंतराय में प्रत्येक मंदिर का निर्माण करेगी । हिंदु हितों की रक्षा करना भारतीय जनता पार्टी का एक मात्र लक्ष्य है । दूसरे समाज को आहत न पहुंचे और अपने हिंदू समाज का हित हो यही लक्ष्य है । मौके पर प्रमोद झा, सोनू सिंह, लंबोदर ठाकुर, बॉबी आलम समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।