देवघर/संवाददाता। जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर मधुपुर और पथरड्डा इलाके से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम प्रकाश कुमार दास साकिन केरगढ़ा थाना मधुपुर और परेश दास ग्राम बभनकुंडा पथरड्डा ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों के पास दो मोबाइल और तीन फर्जी सिम बरामद किया गया है। साइबर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी एसबीआई कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कास्टमर का कार्ड डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी और ओटीपी लेकर ठगी का कार्य करते थे।
ससुर, भैंसुर व देवर पर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना मेंं ससुर, भैंसुर एवं देवर पर मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला नंदन पहाड़ निवासी पूजा कुमारी पति अविनाश कुमार भारती ने दर्ज कराया है। मामले में ससुर शिव कुमार वर्णवाल, भैंसुर मिथलेश कुमार, देवर सुमनेश कुमार और मामा ससुर सुनील कुमार वर्णवाल को आरापी बनाया है। कहा है कि इन लोगों का कहना है कि तुम घर से निकल जाओ, तुम्हे इस घर में हिस्सेदारी नहीं मिलेगा। घर में रहना है तो 10 लाख रुपए देना होगा नहीं तो जान से मार देंगें। कहा है कि उपरोक्त सभी लोग मिलकर उसके पति और उसके साथ मारपीट भी किया है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच में जुट गयी है।
मध्यस्थता अपनायें, समय, धन और संबंध बचायें
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर के डालसा सचिव द्वारा जानकारी दी गयी कि 29 मई से 14 जून 2023 तक ”मन का मिलन पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर परामर्श हेतु मध्यस्थ से, पुलिस अधिकारी से एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्रात: 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।
अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। नगर व कुंडा पुलिस ने अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया जाता है कि नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को गुप्त सूचना मिली थी बाजला चौक की ओर दो ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर शहर की ओर आ रहा है। उक्त सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी को बाजला चौक भेजा। पुलिस वाहन को देखकर दोनों ट्रेक्टर का चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। दोनों ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर थाना ले आई। वहीं कुंडा पुलिस ने चरकी पहाड़ी से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है।