गोड्डा। कार्यालय संवाददाता गुरूवार को जूम मीट के माध्यम से जिला विकास, समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, विधायक अमित मंडल स्वयं एवं जिले के अन्य विधायकों के प्रतिनिधि, प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष, प्रखंडों के प्रमख समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त श्री सिन्हा ने सर्वप्रथम जिले के 40 वें स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी एवं जिले के विकास के लिए सभी को हमेशा आगे रहने एवं विशेष सुझाव देने का आग्रह किया।
बैठक में जिला के विभिन्न समस्याओं एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सभी विभाग को समस्याओं के निष्पादन के लिए आदेश दिए गए । मनरेगा, पुल, शिक्षा, सड़क, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि को लेकर विशेष चर्चा हुई । बैठक में अध्यक्ष सह सांसद श्री दुबे ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त श्री सिन्हा ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मानव दिवस सृजन योजना में लक्ष्य 38.9546 के तहत 34.99401 प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री आवास में जिले की उपलब्धि संतोषजनक पाई गई। वित्तीय वर्ष 2016-22 तक कुल निर्धारित आवास निर्माण का लक्ष्य 59157 के विरुद्ध 93.90 फीसदी (55544)आवास का निर्माण हो चुका है। नया कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं है। बैठक में दिशा के अध्यक्ष सह सांसद श्री दुबे ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पोशाक वितरण (कक्षा 1 से 8 के लिए) वित्तीय वर्ष (2022-2023) में कुल लक्ष्य 202423 के विरुद्ध 85.90 फीसदी (173890) छात्र छात्राओं को पोशाक वितरण किया जा चुका है। विद्यालय की अनुदान राशि (रंग-रोगन कार्य/मरम्मती कार्य/शौचालय निर्माण) वित्तीय वर्ष (2022-2023) में 60620000 के विरुद्ध 98.13 फीसदी 59483839 राशि खर्च की गई है। अध्यक्ष ने प्राइमरी विद्यालय, उच्च विद्यालय, उत्क्रमित विद्यालय, प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों के स्वीकृत पद एवं उसके विरुद्ध पद पर कार्यरत शिक्षकों की जानकारी ली एवं रिक्त पदों की सूची जल्द से जल्द बनाकर एक- एक प्रतिवेदन केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सौंपने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। इस पर सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 97.01 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। अध्यक्ष ने जिले में कुल अस्पतालों की संख्या की जानकारी ली तथा उसके विरुद्ध चिकित्सक, नर्स, स्टाफ की संख्या की भी जानकारी ली एवं रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया। बैठक में सांसद सह अध्यक्ष श्री दुबे ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में 10 विद्यालय एवं 10 आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य तीन बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करने का निर्देश दिया, जिसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, एमडीएम की गुणवत्ता एवं शिक्षकों की उपस्थिति शामिल है।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को दिया।