मध्यस्थता के माध्यम से दोनों पक्ष ढूंढ़ते हैं विवाद का समाधान
पाकुड़/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में आगामी 29 मई से 14 जून तक मनाए जाने वाले मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर प्राधिकार के सचिव शिल्पा मुर्मू की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मन का मिलन पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सचिव द्वारा कहा गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रखंडों के लीगल एड क्लीनिक, फ्रंट ऑफिस, मध्यस्थता केन्द्र समेत पूरे जिला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए परामर्श सेवाएं दृश्य श्रव्य माध्यम से मध्यस्थता लोक अदालत, लंबित अथवा मुकदमा पूर्व स्तर के मामलों में आवेदन, सुझाव यह सभी लाभ इस विशेष अभियान के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान किया जाना है। सचिव शिल्पा मुर्मू ने बताया कि इस मन का मिलन पखवाड़ा के तहत मध्यस्थता की बातें पूर्णतया गोपनीय रहती हैं। मध्यस्थता में भाग लेना पूर्णत: आपकी सहमति पर निर्भर है। दोनों पक्ष ही विवाद का समाधान ढूंढ़ते हैं। इसमें समय, धन तथा व्यक्तिगत संबंध की रक्षा होती है सचिव द्वारा स्लोगन के माध्यम से भी जागरूक करने को कहा गया। बैठक के बाद पखवाड़ा कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत करते हुए सचिव ने लोगों को मध्यस्थता के बारे में अहम जानकारी दी। साथ ही सभी प्रखंडों में पीएलवी द्वारा मन का मिलन पखवाड़ा के तहत जागरूक किया गया। मौके पर पीएलवी द्वारा डायन प्रथा, बाल विवाह, नालसा के सभी योजना के साथ कानून के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, उत्पल मंडल, चंद्रशेखर घोष समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।