- मलेरिया बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शनिवार को एक दिवसीय रिओरियंटेशन कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर इकबाल अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव, बीडी स्टाफ, सहिया साथी मौजूद थे। प्रशिक्षण में सभी क्लस्टर से 6-6 सहिया को नामित करते हुए दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक डॉ गणेश ने कहा कि मलेरिया तेज बुखार वाला एक संचारी रोग है जो संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। इसकी पहचान ठंड, कपकपी के साथ तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी ,कमजोरी, बदन दर्द, कमर दर्द, सांस तेज चलना, पसीना आकर बुखार उतर जाना मुख्य रूप से है। मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर खून की जांच अवश्य करवाएं। जांच और उपचार सभी एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सहिया के पास और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है। मलेरिया से बचाव के बहुत ही सरल उपाय हैं। जिसमें मुख्य रूप से घर के आस-पास जलजमाव नही होने दें। मलेरिया के मच्छर साफ और ठहरे हुए पानी में ही पनपते हैं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहने। सप्ताह में एक बार अपने कूलर, फूलदान, गमला छत पर बेकार पड़े बर्तनों और पानी की टंकी को खाली करके अच्छी तरह सुखाने के पश्चात ही में पानी भरें। शाम को नीम की सूखी पत्तियों आदि का धुआं करें। घर में मच्छरों के प्रवेश को रोकने हेतु खिड़की दरवाजे पर जाली लगाएं। कहा कि वेक्टर जनित रोग में मलेरिया के अलावा फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जिका वायरस, जैपनीज एंसेफेलाइटिस मुख्य रूप से है। इन सबों से बचने हेतु मुख्य रूप से साफ-सफाई और एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। मौके पर एमटीएस तपन कुमार, मोहम्मद इमरान अंसारी, दामोदर वर्मा, विनय कुमार, अजय कुमार दास, संजीव कुमार, राजीव रंजन, विनोद कुमार दास, निरंजन कुमार राय, लुखीमती चौड़े समेत सभी क्लस्टर के सहिया मौजूद थे।
21 जून को डाक बंगला मैदान में लगेगा योग शिविर
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन होगा। शिविर सुबह पांच से छह बजे तक सामूहिक रूप से चलेगा। इसकी जानकारी नगर परिषद प्रशासक आशीष अग्रवाल ने दी है। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को आने का आमंत्रण दिया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण
मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद सभागार में शनिवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
नगर परिषद प्रशासक सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने सफाई मित्रों को प्रशिक्षण का महत्व बताया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किया। मौके पर नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत ने सफाई मित्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प एवं उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया। कूड़ा पृथक्करण, सूखा एवं गीला कूड़ा, डोर टू डोर कूड़ा उठाव से संबंधित, घर, बाहर, सड़क, नाली आदि में कूड़ा नही फेंकने से संबंधित, ओडीएफ से संबंधित, स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने से संबंधित, कूड़ा प्रोसेसिंग, फीकल स्लज मैनेजमेंट, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित बातों को विस्तार पूर्वक बताया। साफ-सफाई का कार्य कैसे वैज्ञानिक एवं नवीन ढंग से किया जाए एवं सुरक्षा का कैसे ख्याल रखा जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान सफाई मित्रों के बीच टी-शर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, ओमप्रकाश झा, मनोहर कुमार दास, राजेश कुमार, राजेश झा, भूपेंद्र भगत, मनीष, संजय, सदानंद, फुरकान, कामदेव झा, प्रकाश, राहुल, भीम, तुलसी समेत सभी सफाई मित्र उपस्थित थे।
अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत : शशांक
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के प्रभारी कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि लगभग एक सप्ताह तक गर्मी से राहत के आसार की संभावना नहीं दिख रही है। तापमान में वृद्धि खतरे के संकेत हैं। अत्यधिक गर्मी से पेड़-पौधे, पशु-पक्षी एवं इंसानों को परेशानी के साथ फसल व दुग्ध उत्पादन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अभी तक झारखंड में मानसून को आ जाना चाहिए थाा लेकिन समुद्र में उठे चक्रवात ने मानसून में अवरूद्ध उत्पन्न कर दिया है। जबकि यही समय है, जब मैदानी क्षेत्रों में खरीफ फसलों की बुआई और रोपाई का कार्य आरम्भ रहता था। ऐसे मानसून में वर्षा के अभाव में कृषि कार्य पर गहराता संकट से इंकार नहीं किया जा सकता है। मानसून तीन सप्ताह तक बेहद कमजोर होने की संभावना बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी से तेजी से मानसून पहुंचने के बाद भी अभी जहां है, वहीं थम सा गया है। मौसम पर नजर रखने वाली निजी एजेंसी का अनुमान है कि छह जुलाई तक मानसून की प्रगति संतोषजनक नहीं होगी लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने इस वर्ष सामान्य वर्षा होने का अनुमान जारी किया है। जबकि मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि चक्रवात ने मानसूनी हवाओं में नमी को कम कर दिया है। इस कारण मैदानी इलाकों में अभी जहां वर्षा होनी चाहिए थी वहां मौसम साफ है और लू की स्थिति बनी हुई है।
शिव-पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा 20 जून को
-धूमधाम से मनाया जाएगा अनुष्ठान, चल रही है तैयारियां
देवीपुर/संवाददाता। देवीपुर बाजार से सटे वृंदावन मोड़ में पंचवटी नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की जाएगी। इसको लेकर 20 जून को मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। पंचोग पूजन मंडप प्रवेश रात्रि में संगीतमय शिव पुराण व जलाधिवास से किया जायेगा। वहीं 21 जून को वेदी पूजन, अन्नाधिवास एवं रात्रि में संगीतमय कथा, 22 जून को वेदी पूजन, अन्नाधिवास एवं रात्रि में संगीतमय कथा, 23 जून को वेदी पूजन अन्नाधिवास एवं रात्रि में शिव कथा, 24 जून को वेदी पूजन अन्नाधिवास और रात्रि में संगीतमय कथा वाचन, 25 जून प्रात: वेदी पूजन शिव परिवार महास्नान, शिखर स्नान, नगर भ्रमण, रात्रि में संगीतमय शिव कथा एवं शहयाधिवास, 26 जून दिन सोमवार वेदी पूजन शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। पूर्णाहुति के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा। बता दें कि मंदिर निर्माण देवीपुर निवासी कन्हैयाालाल बरनवाल एवं उनके पुत्र विश्वजीत बरनवाल, विकास कुमार, विनय कुमार, विक्रम कुमार व निर्मल कुमार ने अपने निजी खर्च पर कराया है।
रक्तदान शिविर का आयोजन
सारवां/संवाददाता। देवघर ब्लड बैंक में रक्त कमी को देखते हुए सारवां रक्तदान महादान समिति द्वारा बलीडीह गांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संस्थापक शंभु यादव की देखरेख में किया गया। शिविर का शुभारंभ देवघर ब्लड बैंक के डॉ विधु विवोध द्वारा किया गया। मौके पर भंडारो पंचायत के मुखिया विमल यादव ने पहला रक्तदान किया। मौके पर अन्य युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। संस्थापक ने बताया कि शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। स्ंाचालन में हरेश वर्मा के साथ अन्य युवाओं ने अहम भूमिका निभायी।
लू लगने से रोजगार सेवक की तबीयत बिगड़ी
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के लखोरिया पंचायत के रोजगार सेवक रविंद्रनाथ मिश्रा पंचायत भवन से ड्यूटी कर वापस प्रखंड मुख्यालय आने के क्रम में लू लगने से हालत गंभीर हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसे प्रखंड मुख्यालय पहुंचाया गया। मौके पर बीपीओ अनुप कुमार व प्रखंड प्रधान सहायक के साथ अजय झा ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।
गर्मी से मरने लगे चमगादड़
सारवां/संवाददाता। शरीर जला देने वाली भीषण गर्मी से जहां इंसान परेशान हैं वहीं पशु-पक्षियों की भी हालत बिगड़ती जा रही है। क्षेत्र के मनीगढ़ी गांव के पास पुराने बरगद के पेड़ पर डेरा डाले चमगादड़ भी भीषण गर्मी की चपेट में आकर तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। इसे देख युवा स्थानीय निवासी सह युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय दत्त, फोरेस्टर आशुतोष कुमार के साथ वन विभाग के कर्मी प्रतिदिन पेड़ पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं ताकि चमगादड़ों की जान बचायी जा सके।
दिनेश अध्यक्ष व प्रसादी बने सचिव
- ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट,शेड्यूल ट्राईवर्स बैकवर्ड क्लासेस एंप्लॉयर्स को-आर्डिनेशन काउंसिल चितरा शाखा संगठन का विस्तार
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के अतिथिशाला में शनिवार को ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट/शेड्यूल ट्राईवर्स बैकवर्ड क्लासेस एंपलॉयर्स को- आर्डिनेशन काउंसिल चितरा शाखा द्वारा संगठन विस्तार को लेकर बैठक किया गया। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश कुमार महतो को चितरा शाखा का अध्यक्ष चुना गया। वहीं सचिव पद के लिए प्रसादी दास को मनोनीत किया गया। इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष के लिए जयदेव महरा, उपाध्यक्ष बीरबल दास, प्रदीप टुडू, लक्ष्मण दास, समसुल मियां, मथुरा कोल को बनाया गया। साथ ही संयुक्त सचिव सुभाष मंडल, प्रमोद कुमार दास, किरण कुमार यादव, सुकेन कुमार मंडल, काजल कुमार महतो को बनाया। उपाध्यक्ष पद के लिए शिवचरण टुडू, मीडिया प्रभारी राजकुमार मेश्रम और बाबू टुडू को बनाया गया। बैठक में अतिथि के तौर पर संगठन के अध्यक्ष रामसागर प्रसाद, सचिव मोगमा एरिया प्रदीप पासवान, महासचिव ईसीएल जॉन प्रभुनाथ पासवान, ईसीएल प्रतिनिधि धनंजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। मौके पर संगठन के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
वैक्टर जनित रोग नियंत्रण को मिला प्रशिक्षण
मोहनपुर/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुर सभागार में वैक्टर जनित रोग नियंत्रण को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यिका गया।
प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय भीबीडी रि-ओरिएंटेशन प्रशिक्षण में जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ सिंह, आलोक कुमार, विनोद कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। मौके पर एमटीएस अखिलेश कुमार तिवारी, निगरानी निरीक्षक सुधीर कुमार झा, अमरनाथ रजक, एलटी सुनील कुमार, एमपीडब्ल्यू दीपक कुमार, जनार्दन कुमार, प्रकाश कुमार, गोपाल कुमार, देवाशीष कुमार बीटीटी और बीपीएमयू आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी को मलेरिया एवं फाइलेरिया का स्लाइड बनाने तथा आरडीके जांच करने के तरीके भी बताये गये। सभी को लक्ष्य के अनुरूप जांच कर प्रतिवेदित करने हेतु कहा गया।