देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बिलासी स्थित एक मॉल के स्टॉफ के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर धनबाद निवासी अनूप सिंह ने मामला दर्ज कराया है। मारपीट करने का आरोप बबलू सिंह कालीबाड़ी निवासी और मॉल के एक स्टॉफ पर लगाया है। कहा है कि वह अपने एक बच्चे और पत्नी के साथ अकेले रहता है। मारपीट करने के दौरान जान मारने की धमकी भी दी गई है। नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
किशोरी के गायब होने को लेकर प्राथमिकी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके से एक 17 वर्षीय किशोरी के गायब हो जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर किशोरी के मां के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि 5 जुलाई को एक बजे दोपहर में वह अपने घर से कुछ दूर पर स्थित मामा घर जाने के नाम पर निकली थी, लेकिन आज तक वापस नहीं लौटी। कहा है कि अपने साथ वह अपना मोबाइल भी लेकर गई है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
ठेला चोरी हो जाने को लेकर केस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में ठेला चोरी हो जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा संजय राउत ने दर्ज कराया है। कहा है कि वह पुरनदाहा मोड़ के पास ठेला पर अंडा बेचने का कार्य करता है। छह जुलाई की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि ठेला गायब है। कहा है कि उक्त ठेला पर अंडा बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मामला दर्ज कर नगर पुलिस खोजबीन में जुट गई है।
पड़ोसी पर मानसिक प्रताड़ना व रंगदारी मांगने का दर्ज कराया केस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में पड़ोसी पर रंगदारी मांगने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला माथाबांध निवासी शोभा देवी ने दर्ज कराया है। मामले में पड़ोसी मनोज भदानी उसके बेटे साकेत भदानी और स्टॉफ को आरोपी बनाया है। कहा है कि पिछले तीन माह से वह अपने मकान में मरम्मत का कार्य करवा रही है। उपरोक्त लोगों का कहना है कि मेरे घर के बगल में कोई सामान नहीं गिरा सकते हो। सामान रखने की एवज में 10 हजार रुपए रंगदारी की भी मांग किया। कहा है कि तत्काल पांच सौ रुपए देकर शुरुआत में मना लिया था। अधिक गर्मी पड़ने के कारण काम कुछ दिन के लिए बंद कर दिया था। पांच जुलाई से काम को दुबारा शुरू किया। उक्त स्थान से अपना गिट्टी उठाने का कार्य कर रही थी। उसी दौरान उपरोक्त लोग वहां पहुंचे और उसके पति के साथ गाली-गलौज करने लगे। हल्ला सुनकर उसका बेटा आनंद सागर वहां पहुंचा। जब उसने इसका विरोध किया तो वह लोग मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में पॉकेट से 1500 रुपया निकाल लिया। मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच में जुट गई है।
मारपीट की प्राथमिकी
देवघर/संवाददाता। बाजला चौक कास्टर टाउन निवासी साकेत कुमार ने नगर थाना में मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। मारपीट करने का आरोप गुड्डू साह और उसके पिता कृष्णा साह लगाया है। कहा है कि हर दिन की तरह उसके पिता मनोज कुमार मंदिर मोड़ स्थित अपना होटल गए थे। उसी दौरान उपरोक्त दोनों बाप बेटे ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दिया और कहा कि यह मेरा एरिया है पांच लाख रूपये रंगदारी स्वरूप देना होगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। जब वह अपने पिता को बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया और गले से 20 ग्राम वजन का सोने का चेन की छिनतई ही कर ली। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
मोटरसाइकिल की प्राथमिकी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन के पास से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के सकरी निवासी रघुनाथ दास ने मामला दर्ज कराया है। कहा है कि वह बिजली मिस्त्री का कार्य करता है। छह जुलाई को विलियम्स टाउन स्थित एक घर में बिजली वायरिंग का कार्य कर रहा था। काम करने के बाद जब वापस निकला तो बाइक गायब मिली। आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। नगर पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।
चोरी के सामान के साथ रंगेहाथ धराया तीन व्यक्ति, गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड स्थित एक मारुति सर्विसिंग सेंटर में घुसकर चोरी करते तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। जिससे सर्विसिंग संचालक ने नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इसे लेकर जागृति नगर करनीबाग निवासी विष्णु सिंह ने चोरी को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि वह मारुति सर्विसिंग सेंटर शहीद आश्रम रोड में चलाता है। सात जुलाई की रात को आरोपी श्याम नंदन राय देबान बाबा गली, प्रियांशु कुमार राय, मिथुन साह फुलीडुमर बांका टोटो और ऑटो घुसाकर टीन का शेड, मोबिल ड्रम एवं करकट की चोरी करते रंगेहाथ धर लिया गया। इस चोरी में उसका सिक्योरिटी गार्ड श्याम नंदन राय की अहम भूमिका थी। नगर थाना पुलिस सभी आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। वहीं टोटो और ऑटो सहित चोरी के सामान को जब्त कर लिया।
जमीन विवाद में हुए मारपीट को लेकर काउंटर केस
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना इलाके के नाड़ी पकड़िया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट को लेकर काउंटर मामला दर्ज किया गया है। एक पक्ष के नरेश पंडित ने कहा है कि वह अपने बाड़ी में काम कर रहा था। उसी दौरान अचानक दिनेश पंडित, नकुल पंडित, पुरण पंडित, प्रदीप पंडित, गोलू पंडित, अरूण पंडित राधेश्याम पंडित, शिवशंकर पंडित, बाबू लाल पंडित, हीरालाल पंडित, गोपाल पंडित गजानन पंडित, रामनंदन पंडित, राकेश पंडित एवं सुभाष पंडित वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा। जान मारने की नीयत से कुल्हाड़ी, रड, लाठी, डंडा से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के क्रम में 50 हजार नकद और एक सोने के चेन की छिनतई कर ली। वहीं दूसरे पक्ष के नाड़ी पकड़िया निवासी गजानन पंडित ने मामले में कहा है कि मौजा नाड़ी पकड़िया 663, जमाबंदी नंबर 23, दाग नंबर 6 जमीन पर वर्षों से खेती करते आ रहा है। सात जुलाई की सुबह गांव के मोहन पंडित, रोहित पंडित, पलटन पंडित, पांचु पंडित, सिंकदर पंडित, नरेश पंडित, लीलेश पंडित, महावीर पंडित, मुकेश पंडित, कारू पंडित, मिथलेश पंडित, नंन्दलाल पंडित, रोहित पंडित, शिवलाल पंडित, चन्द्रशेखर पंडित सभी लोग एक मत होकर हाथ में रड, लाठी, तलवार से लैश कर होकर जबरन जमीन पर नींव खोद रहा था। जब वह और उसका परिवार मना करने गया तो सभी लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गये। कुंडा पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए ठगी किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया है। यह मामला ठाढ़ीदुलमपुर निवासी रिफत खातुन ने दर्ज करायी है। कहा है कि वह पढ़ी-लिखी बेराजगार महिला है। उसने एएस कॉलेज से एमकॉम तक की पढ़ाई की है। उसकी एक सहेली प्रिया कुमारी के दूर के फुफेरे भाई अजीत त्रिपाठी जिसका वर्तमान पता चिरोडीह रिखिया स्थायी पता ग्राम नोमा थाना हलसी जिला लखीसराय है। उसने कहा कि तुम पढ़ी-लिखी हो नौकरी क्यों नहीं करती। उसने कहा कि उसका संबध डीसी सहित कई उच्च पदाधिकारियों से है वह नौकरी लगा देगा। नौकरी की लालच में आकर उसने उसे ऑनलाईन 13 अक्टूबर 2021 को 49 हजार, 31 अक्टूबर 2021 को 30 हजार, 11 नंबबर 2021 को 10 हजार, 27 अक्टूबर 2022 को पांच हजार सहित तीन लाख रुपए नकद दे दिया। उपरांत वह लगातार उसके संपर्क में रही। जब भी बात करती तो उसके द्वारा कहा जाता था कि 10 दिनों के अंदर ज्वाईिनंग लेटर आ जायेगा। जब वह छह जुलाई 2023 को नौकरी की बावत जानकारी के लिये बात किया तो उसके द्वारा कहा गया कि तुम्हारा रुपए गबन हो गया है अब नौकरी नहीं लगेगी। कुंडा पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है।