पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित रथ मेला मैदान से एक बार फिर एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। वहीं मोटरसाइकिल मालिक ने नगर थाना में आवेदन दिया है। बताया गया कि नगर थाना अंतर्गत अन्नपूर्णा कॉलोनी के रहने वाले राकेश कुमार सिंह मोटरसाइकिल को रथ मेला मैदान के पास लगा कर चाय पीने गए थे और जब वह वापस आए तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। पुलिस मोटरसाइकिल का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही मोटरसाइकिल चोरी का उद्भेदन किया जाएगा।
चोरी की घटना को रोकने के लिए भाजपा प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को रोकने के लिए भाजपा का प्रतिनिधिमंडल समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी एचपी जनार्दनन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने की। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिकेत गोस्वामी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री राजा अंसारी, नगर उपाध्यक्ष पिंका पटेल, पूर्व नगर महामंत्री पवन भगत, सुशील साहा, पुरुषोत्तम राय सहित पीड़ित परिवार के सदस्य गण भी शामिल थे। शहर के सभी मोहल्लों में पुलिस गश्ती बढ़ाते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा पुलिस अपना काम मुस्तैदी से करेगी। साथ ही शहर के नौजवानों से सहयोग की अपेक्षा है। पीड़िता के साथ संजीव भगत, भवेश भगत, परितोष भगत आदि मौजूद थे।
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य के स्वागत में अभिनंदन कार्यक्रम
पाकुड़/संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी के पाकुड़ आगमन पर ब्याहुत कलवार और जायसवाल समाज की ओर से स्वागत सह अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में स्वागत समारोह में डॉ. श्याम भगत, ब्याहुत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत, सचिव अशोक भगत, जायसवाल समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत, हिरणपुर के नारायण भगत, जयकिशुन भगत, आमड़ापाड़ा के संजय भगत, रिंकू भगत, रमेश भगत, पाकुड़ के संजय भगत, कौशल भगत, सन्नी प्रकाश सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रमेश भगत ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। वहीं अशोक भगत, प्रेम भगत, अशोक भगत, संजय भगत, कौशल भगत सहित अन्य ने बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान ममता कुमारी ने कहा कि समाज को महिला अधिकारों के प्रति सचेत होकर उनके अधिकारों की रक्षा करनी है। महिला के प्रति किसी भी तरह के अन्याय को रोकना हमारा काम है। इसमें सभी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
जन्म और मृत्यु पंजीकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनूप कुजूर की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकताओं, इसका पंजीकरण करने की अवधि, संबंधित पदाधिकारी, अपीलीय पदाधिकारी की कार्य शक्तियां एवं दायित्व इत्यादि, महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे अत्यावश्यक दस्तावेज के रूप में अपनाने पर बल दिया। प्रशिक्षण के दौरान डीसी वरुण रंजन ने जिला सांख्यिकी हस्तक पुस्तिका का विमोचन किया गया। वहीं प्रशिक्षण सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यशाला में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कौशलेश कुमार यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, जन्म-मृत्यु से जुड़े जिला सांख्यिकी के सुभाष दास, प्रवीण कुमार, रोहित सिंह एवं प्रेम सुजीत तिग्गा आदि उपस्थित थे।
हूल दिवस आज
पाकुड़/संवाददाता। हूल दिवस पूरे उल्लास के साथ मनायी जाएगी। विभिन्न आदिवासी संगठन के अलावा झामुमो, भाजपा, आजसू समेत अन्य राजनीति दल के नेता शहर स्थित पार्क पर सिद्धू-कान्हू और चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। शुक्रवार सुबह से ही शहर में गहमा-गहमी देखी गयी। हूल दिवस मनाने की तैयारी सभी लोग अपने-अपने स्तर से पूरे कर चुके हैं। वहीं पाकुड़िया प्रखंड स्थित सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर भी माल्यापर्ण किया जाएगा। हूल दिवस को लेकर प्रतिमा का रंग- रोगन करवाया गया है।
अभाविप ने बुजुर्ग के लिए किया रक्तदान
पाकुड़/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आग्रह पर नगर क्षेत्र निवासी राजा मिश्रा ने एक बुजुर्ग के लिए रक्तदान किया। ज्ञात हो कि आमड़ापाड़ा प्रखंड के सुदूर गांव जामुगड़िया निवासी मिशिल मरांडी सदर अस्पताल में इलाजरत है। मरीज के पुत्र बड़ा मरांडी ने रक्त आवश्यकता की सूचना अभाविप कार्यकर्ताओं को दी। समाज के लोगों से रक्तदान के लिए आग्रह करने पर राजा मिश्रा ने रक्तदान की इच्छा जताई एवं रक्त अधिकोष कर रक्तदान किया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज सेवा को सर्वोपरि मान कर समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। वहीं रक्तदाता राजा मिश्रा ने बताया कि सुकून मिलता है पुण्य के काम में, फिर क्यों देरी करें रक्तदान में। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय एवं बजरंग दल के जिला संयोजक प्रतीक तिवारी उपस्थित रहे।