महागामा। संवाददाता। महागामा-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर हटिया के समीप रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर विवेकानंद ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। दो घायल अधेड़ महागामा निवासी नसीम, पिता नेजाम और राजकुमार यादव, पिता मितो यादव है। वहीं दूसरा घायल मोहानी निवासी जितेंद्र गुप्ता, पिता स्वर्गीय कैलाश प्रसाद साह हैं। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नसीम और राजकुमार यादव एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। वहीं जितेंद्र गुप्ता मोटरसाइकिल पर सवार था। जितेंद्र गुप्ता मोटरसाइकिल से महादेव बथान की ओर जा रहा था। उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने असंतुलित होकर दूसरे मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर मार दिया। जिसके कारण यह घटना घटी। वहीं डॉक्टर विवेकानंद ने घायल नसीम और जितेंद्र गुप्ता की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया।