एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। नगर थाना से महज 25 मीटर की दूरी पर हरीतिमा मार्केट स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गई। सुबह उधर से गुजरने वालों ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार जोगीचक, सरकंडा निवासी अमृत कुमार चौरसिया को दी। जिसके बाद दुकान मालिक अमृत कुमार चौरसिया ने वहां पहुंच खोजबीन की। बताया कि दुकान पहुंचने पर लिंक का ताला टूटा हुआ पाया। वहीं दुकान का शटर उठा हुआ था। दुकान के अंदर ग्राहक का दिया गया रिपेयरिंग का मोबाइल, बैटरी, इनवर्टर, कंप्यूटर एवं अन्य सामान नदारद था। दुकान मालिक अमृत कुमार चौरसिया ने बताया कि हर दिन की तरह रात में समय पर अपनी दुकान बंद कर घर चल गए थे। सुबह किसी ने दुकान में चोरी की सूचना दी। इधर पुलिस ने तत्काल मामले की छानबीन कर चोर की पहचान करते हुए उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी का मॉनिटर, बैट्री, 5 पुराना मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इधर एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ राजेंद्र दूबे ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 45/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि चोरी के सामान के साथ बाटा रोड निवासी विक्रम कुमार उर्फ पोत्ते (25) को गिरफ्तार किया गया है। युवक ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके पास से चोरी के सामान के अलावे लोहे की खंती भी बरामद की गई है। युवक ने खंती से ही दुकान का शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मौके पर नगर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।
स्नान के दौरान गंगा में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत
साहिबगंज। संवाददाता। तालझारी प्रखंड के महाराजपुर, पुरानीभट्ठा स्थित गंगा में मंगलवार को स्नान के दौरान एक 10 वर्षीय बच्ची डूब गई। स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला। आनन- फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों में उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजू पंडित की 10 साल की पुत्री खुशी कुमारी अपनी मां के साथ सुबह लगभग 8:30 बजे गंगा स्नान करने गई थी। स्नान करने के दौरान खुशी गंगा में डूब गईं। घंटों प्रायस करने के बाद वहां के स्थानीय लोगों के सहयोग से गंगा से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही तालझारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। खुशी कुमारी दो बहन एवं एक भाई हैं। दूसरी बहन का नाम सृष्टि कुमारी भाई का नाम लाला कुमार पंडित एवं मां का नाम पूजा देवी है। खुशी कुमारी भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता राजू पंडित मिट्टी की प्रतिमा एवं बर्तन बनाकर बाजार में बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। खुशी की अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा है।