डीसी ने की कृषि, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता व भूमि संरक्षण विभाग की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। कृषि, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता व भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में आहूत किया गया। बैठक में वर्षापात की स्थिति एग्री स्मार्ट ग्राम योजना लाभुक कृषिकों के भूमि अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड करने संबंधित अद्यतन स्थिति झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी खरीफ बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता, मत्स्य के अंतर्गत वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय समेकित मत्स्य पालन एवं राजस्व वसूली तथा भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार परकोलेशन टैंक डीप बोरिंग आदि की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से कुल 28400 आवेदन प्राप्त हुए हैं साथ ही, बताया गया कि जिला को 33765 टारगेट दिया गया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टारगेट अचीव करें। उपायुक्त ने बैंकों से समन्वय बनाकर केसीसी में स्थिति सुधारने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
लाभुक कृषकों के भूमि अभिलेख को पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही, संबंधित पदाधिकारी को पेंडिंग डाटा को अपलोड करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पशुपालन, सहकारिता सहित अन्य का समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही, कहा कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उसमें निष्ठावान होकर आप लोग कार्य करें, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रिजवान अंसारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
डीसी ने की डीआरडीए व जेएसएलपीएस की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में डीआरडीए एवं विकास शाखा की समीक्षा के लिए मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें उपायुक्त ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण विकास, जिला योजना, जेटीडीएस जेएसएलपीएस, खेल पर्यटन के कार्यान्वित कार्य आदि की समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का कार्यान्वयन पीडी जेनरेशन योजनाओं की पूर्णता आधार एनएमएमएस एरिया ऑफिसर वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जिले के प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का अनिवार्य रूप से कार्यान्वयन एवं स्थानीय लोगों को मनरेगा के तहत कार्य देने, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने एवं कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर उन्होंने मनरेगा की परियोजना पदाधिकारी को अपनी कार्यशैली में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह वे स्वयं मनरेगा योजनाओं का समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की भौतिक सत्यापन करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिया।
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास के कुल लक्ष्य प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान, पूर्ण आवास की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यों में शिथिलता बरतने को लेकर परियोजना पदाधिकारी को उन्होंने फटकार लगाते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना वर्ष 16.23 की समीक्षा क्रम में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत आवास निर्माण की समीक्षा की एवं लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता बमबम, जेएसएलपीएस डीपीएम राहुल कुमार, पीओ एबलीना हांसदा, पूनम कुमारी, जेई विजय रवानी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
कांग्रेस ने किया नगर में भारत जोड़ो यात्रा
जामताड़ा। संवाददाता। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में दुकानदारों को भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश अध्य्क्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार पूरे झारखंड में हम सब राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा कर आम लोगों के दुख दर्द और उनके समस्याओं को समझा। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा कर उन्होंने एक मिसाल कायम किया। उनके द्वारा फैलाये गये मोहब्बत के पैगाम को हम आम जनों तक पहुंचा रहे हैं। आइए हमसब मिलकर राहुल गांधी जी को 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनना है। मौके पर रियाज शेख, संजय मण्डल, रबी साव, रोहित साव, गुलाब अंसारी, इरशाद खान, बबलू विश्वकर्मा, रहल रजक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक 23 को
फतेहपुर। संवाददाता। आगामी 23 जुलाई रविवार को दोपहर दो बजे फतेहपुर स्थित मुरीडीह सालबगान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक आहुत की गई है। होने वाले बैठक की जानकारी देते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के रघुवीर यादव ने बताया कि बैठक का उद्देश्य टाइगर जयराम महतो के आगमन के लिए विशेष चर्चा और सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने सभी खतियान धारी झारखंडी भाईयों और बहनों को बैठक में पहुंच कर भाग लेने का आह्वान किया।
स्पीकर आज करेंगे 29 करोड़ की योजना का शिलान्यास
फतेहपुर। संवाददाता। नाला विधानसभा क्षेत्र के बंदरडीहा गांव में 21 जुलाई को स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जल नल योजना का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह का समय 4.00 बजे रखा गया है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत टेशजोड़िया और बंदरडीहा पंचायत के सभी 33 ग्रामों में अजय नदी से शुद्ध पेय जलापूर्ति होगी, जिसमें 3527 घर पेयजल आपूर्ति से आच्छादित होंगे। इस योजना का लागत लगभग 29 करोड़ है।
आधुनिक और मॉडल स्टेडियम का होगा निर्माण
फतेहपुर। संवाददाता। जामताड़ा जिले का फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र खेलकूद के मामले में पूरे जिले में आगे रहा है। यहां के युवा खिलाड़ी साधन और संसाधन की कमी के बावजूद बेहतर परिणाम देते आए हैं। खिलाड़ियों और फतेहपुर वासियों को जल्द ही झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो के सद्प्रयास और पहल पर आधुनिक और मॉडल स्टेडियम का सौगात मिलेगा। आधुनिक और मॉडल स्टेडियम की कल्पना को साकार करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए बजाप्ते फतेहपुर बाजार मुख्यालय स्थित फतेहपुर प्लस टू हाई स्कूल परिसर का चयन किया गया है। फतेहपुर प्रखंड में हाई स्कूल प्लस टू परिसर स्थित मैदान सबसे बड़ा खेल मैदान रहा है। लेकिन आज तक किसी ने भी खेल मैदान के विकास के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लिहाजा खेलकूद के मामले में खेल मैदान पूरी तरह से निखर नहीं पाया। हालांकि फतेहपुर का यह हाई स्कूल का खेल मैदान पुराने समय से ही खेल और खिलाड़ियों के लिए चर्चित रहा है। खैर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने खेल मैदान को आधुनिक और मॉडल बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए लगातार प्रक्रिया जारी है और जल्द ही आधुनिक और मॉडल स्टेडियम के निर्माण का भी मार्ग प्रशस्त होगा। फतेहपुर में आधुनिक और मॉडल स्टेडियम की कल्पना को लेकर खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह है।
इस संबंध में खिलाड़ी प्रीति सामंत ने कहा कि फतेहपुर में स्टेडियम की कमी है। आधुनिक और मॉडल स्टेडियम बन जाने से यहां खिलाड़ियों को काफी सुविधा होगी। साथ ही साथ स्टेडियम बन जाने से बाहर के भी खिलाड़ी आकर यहां अपना बेहतर सुविधा प्राप्त कर पाएंगे।
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो ने इस संबंध में कहा कि फतेहपुर में मॉडल और आधुनिक स्टेडियम की परिकल्पना जल्द ही धरातल में दिखाई देगा। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। फतेहपुर स्थित हाई स्कूल प्लस टू खेल मैदान का चयन इसके लिए किया गया है। बहुत ही जल्द फतेहपुर वासियों और खिलाड़ियों को इसकी सौगात मिलेगी।
फतेहपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने विधानसभाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र
विधानसभाध्यक्ष की पत्रकार हित में विशेष पहल
पत्रकारों को जल्द उपलब्ध होगा बैठक खाना : रविन्द्रनाथ
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों का दल गुरुवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो के फतेहपुर प्रखंड स्थित बड़वा आवास पहुंचा और उनसे मुलाकात की। प्रेस क्लब अध्यक्ष विपुल कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में पत्रकारों ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में प्रेस क्लब अध्यक्ष विपुल कुमार गोस्वामी ने बताया कि फतेहपुर बाजार में पत्रकारों के समाचार प्रेषण के लिए एक बैठक खाना जरूरी है। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को एक बैठक खाना निर्माण के लिए मांग पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष का सहयोग भी मिला। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित करें अथवा कोई दान पत्र में जमीन दे तो वे अपनी निधि से पत्रकारों के लिए एक बैठक खाना का निर्माण करवाएंगे। मांग पत्र सौंपने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष के अलावा सलाहकार गौतम मंडल, कोषाध्यक्ष प्रताप कुमार झा, राजेश चौधरी, रफीक अंसारी, संजय गोस्वामी शामिल थे।