- मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
देवघर/संवाददाता। देवघर-दुमका रेल मार्ग पर देवघर-मोहनपुर स्टेशन के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रांगा मोदीचक गांव के पास एक युवक का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया है। मृतक 22 वर्षीय किशोर यादव रांगा मोदीचक गांव का रहने वाला था। जिस स्थान पर शव बरामद किया गया है वहां से उसके घर की दूरी लगभग 200 मीटर है। मृतक के शव के पास से उसका बाइक भी बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने उसका मोबाइल जांच के लिए जब्त कर लिया है। मृतक की जेब से कुछ पैसा भी मिला है। मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता विनोद महतो ने बताया कि उसे दो बेटे है। किशोर उसका छोटा बेटा था। उसने एक वर्ष पूर्व ट्रैक्टर खरीदा था और उसे वह चलाता था। किशोर बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था। उसके बाद से वह लौटकर नहीं आया। पिता के मुताबिक उसका बेटा अजय महतो के साथ गया था। अजय देर शाम को उसे मिला था। उससे किशोर के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह आ जाएगा चिंता न करें। उसके बाद बेटा रातभर घर नहीं आया। सुबह शव मिलने की सूचना वे लोग घटनास्थल व थाना पहुंचे। पिता का कहना है कि जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। उन लोगों ने तीन दिन पहले बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। पिता का आरोप है कि बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को पटरी पर फेंक दिया गया।
जानलेवा हमला करने व रंगदारी मांगने वाला दो आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने मारपीट कर जानलेवा हमला एवं रंगदारी मांगने के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम लक्ष्मण पंडित और नंदकिशोर पंडित का नाम शामिल है। दोनों थाना क्षेत्र के सिंघवा का रहने वाला है। बताते चलें कि सिंघवा निवासी अमर यादव के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में कहा है कि उसका ससुराल उपर सिंघवा में है। ससुराल से उसे जमीन मिला है। वह उक्त जमीन पर बांउड्री करा रहा था। उसी दौरान नंद किशोर पंडित, लक्ष्मण पंडित, देवा कुशवाहा साकिन उपर सिंघवा और देबू साह जसीडीह बाजार निवासी वहां पहुंचा और कहा कि यदि इसय जमीन पर घर बनाना है तो एक लाख नकद रंगदारी देना होगा। जब उसने रंगदारी देने से मना किया तो देवा कुशवाहा चाकू से हमला कर दिया और पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी देने लगा। उसने फोन पे से मोबाइल में रुपए भेजने को कहा। तो उसने अपने एक दोस्त राकेश सिंह से 10 हजार रुपए भेजने को कहा। देवा कुशवाहा ने अपने एक दोस्त महादेव के नंबर पर रुपए मंगाया। इधर नगर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुट गयी है।
इलाज के क्रम में कीटनाशक दवा खाने वाली महिला की मौत
देवघर/संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में कीटनाशक दवा खाने वाली महिला की मौत हो गयी। मृतका का नाम 20 वर्षीय बिन्नी देवी है। जो रिखिया थाना क्षेत्र के सोनवा गांव की रहने वाली है। पुलिस को दिये बयान में मृतक के पिता सुकदेव यादव ने कहा है कि वह बंगाल में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसे एक ही बेटी थी बिन्नी उसने वर्ष 2018 में बक्सर के रहने वाले एक युवक जिसका नाम प्रीतम कुमार साह है उससे प्रेम विवाह कर लिया था। कहा है कि एक माह पूर्व ही वह परिवार के साथ गांव सोनवा आया था। बिन्नी पिछले 15 दिनों से काफी तनाव में रह रही थी। 23 जुलाई को उसने कहीं से कीटनाशक दवा लाकर खा लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भतीे कराया। जहां इलाज के क्रम में 27 जुलाई को उसकी मौत हो गयी। इधर जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
करंट लगने से ट्रक का खलासी झुलसा
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक इलाके में बिजली तार की चपेट में आने से एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम विनय मिश्रा है जो देवघर का रहने वाला है। बताया जाता है कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कांटा घर केे पास यह घटना घटी है। सूत्रों ने बताया कि उसे उक्त ट्रक में लादकर चुपके से पहले इलाज के लिये जसीडीह स्थित सीएचसी केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल एक एंबुलेंस से लाया गया। किस परिस्थिति में वह बिजली तार की चपेट में आया इसकी जानकारी देने से उसके साथ आये लोग बचते रहे। विनय मिश्रा को इलाज के लिये सदर अस्पताल स्थित बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
ऑटो में लदा अवैध शराब जब्त
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के देवघर- जसीडीह मुख्यमार्ग पर स्थित डढ़वा नदी पुल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर ऑटो में लदा अवैध शराब की बोतल को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि 375 एमएल का 20 बोतल शराब एक बैग में भरकर तस्कर जसीडीह स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसकी जानकारी पेट्रोलिंग कर रहे पीसीआर चार के पदाधिकारी एसआई ओमप्रकाश सिंह को मिली। उपरांत वे डढवा नदी पुल के पास पहुंचे और ऑटो की जांच की तो उसमें एक बैग में रखा शराब बरामद किया गया। वहीं मौके पर से तस्कर फरार हो गया। इधर जब्त शराब और ऑटो को नगर थाना के हवाले कर दिया गया है। नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
रौनियार वैश्य महिला समिति ने मनाया हरियाली तीज
देवघर/वरीय संवाददाता। कास्टर टाउन स्थित रौनियार वैश्य सेवा सदन में रौनियार महिला समिति के सदस्यों ने हरियाली तीज मिलन समारोह का आयोजन किया।
दीप प्रज्वलन सामूहिक रुप से अध्यक्ष लाजवंती गुप्ता, सचिव कंचन मूर्ति साह, कोषाध्यक्ष निर्मला साह तथा अतिथि प्रोफेसर प्रतिभा गुप्ता ने किया। इसके पश्चात उपस्थित सभी महिला सदस्यों को अध्यक्ष तथा सचिव ने सुहाग की निशानी लाल चूड़ी पहना कर उनका स्वागत किया। फिर कुछ महिला सदस्यों ने एक-एक करके सामूहिक रूप से मिलकर महादेव और पार्वती जी का भजन गाया। भजन के पश्चात सावन के गीतों पर सभी महिलाओं ने अपनी सहेलियों के साथ नृत्य का आनंद लिया। नृत्य के के पश्चात सामूहिक अल्पाहार का लुत्फ उठाया तथा एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी। सचिव कंचन मूर्ति ने कहा कि इस तरह के सामूहिक मिलन से सांस्कृतिक परम्पराओं का संरक्षण, जातिगत एकता का विकास तथा संगठन में मजबूती आती है।
एसबीआई ने डीएवी भंडारकोला में लगाया 2650 पौधे
देवघर/वरीय संवाददाता। गुरुवार को गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देवघर के डिप्टी जेनरल मैनेजर विश्व रंजन आचार्य, चीफ मैनेजर प्रणव कुमार, सर्किल प्रेसिडेंट, एसबीआई पटना सर्किल, मुन्ना कुमार झा, रीजनल मैनेजर, देवघर रीजन, रवि शंकर चौधरी के अलावा कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इनका स्वागत परंपरागत तरीके से तिलक और आरती के द्वारा किया गया। प्रदूषण को रोकने के लिए तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत 2650 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में पदाधिकारी गण ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाना चाहिए । यह सामाजिक कार्य के साथ-साथ एक पुनीत कार्य भी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में वातावरण दूषित हो रहा है और ऐसे समय में पौधारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिए। वही विद्यालय में मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई।