- बीडीओ ने लाभुकों से किया संवाद
- प्रखंड में 798 पीएम आवास लंबित
पालोजोरी/संवाददाता। लंबित पीएम आवास को पूर्ण कराने के लिए गुरुवार से पीएम आवास लाभुक दिवस मनाए जाने की शुरुआत हुई। गुरुवार को पालोजोरी प्रखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में इसका आयोजन किया गया। बीडीओ शिवाजी भगत ने बांधडीह पंचायत में कई लाभुकों से इसको लेकर संवाद बनाया और आवास जल्द पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया। इस पंचायत में 35 पीएम आवास का निर्माण लंबित चल रहा है।
पालोजोरी प्रखंड में 798 पीएम आवास लंबित : प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पालोजोरी प्रखण्ड के 25 ग्राम पंचायतों में कुल 798 पीएम आवास लंबित चल रहे हैं, जो वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 के हैं और जिन्हें पूर्ण कराने के लिए पूरा सिस्टम लगा हुआ है।
सर्वाधिक लंबित पीएम आवास वाले पंचायत : बसाहा में 87, खागा में 82, कुंजोड़ा में 62, बड़जोरी में 61, कसरायडीह में 60 आवास लंबित है।
कम लंबित पीएम आवास वाले पंचायत : पालोजोरी में एक, सगराजोर में दो, दुधानी में चार, महुआडाबर में आठ एवं जमुआ में 12 आवास लंबित है।
परिवार नियोजन रथ को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मधुपुर/संवाददाता। मिशन परिवार विकास अभियान का शुभारंभ गुरूवार को अनुमंडल अस्पताल प्रांगण से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सीके शाही और उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर परिवार नियोजन रथ को रवाना किया। मौके पर एसीएमओ ने कहा कि एक स्वस्थ भविष्य का प्लान करो परिवार नियोजन के तरीका को अपनाओ। इसके लिए लड़की की शादी 18 वर्ष के उम्र के बाद ही होनी चाहिए। इस उम्र के बाद ही लड़की तन मन से मां बनने के लायक होती है।
बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भनिरोधक गोली का उपयोग करें। उपाधीक्षक डॉ मो. शाहिद ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान का उद्देश्य ही छोटा परिवार सुखी परिवार है। इसके लिए साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया का सेवन करें। यह असरदार और सुरक्षित उपाय है। इसमें हार्मोन नहीं होता है तथा यह महिलाओं के लिए सुरक्षित साधन है। शुरुआत के तीन महीने में हफ्ते में दो बार एवं उसके बाद हफ्ते में एक बार खाना होता है। छाया का प्रयोग शुरु करते समय महिला को पहली गोली मासिक धर्म के पहले दिन एवं दूसरी गोली तीन दिन के बाद लेनी चाहिए। ध्यान रखें सही उम्र में शादी सोच समझकर बच्चे। पुरुष नसबंदी भी एक कारगर उपाय है इसमें किसी भी तरह की कमजोरी व थकान नहीं होती है। उन्होंने दो बच्चों में अंतर रखने के आसान और सुरक्षित तरीके जैसे कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, इंजेक्शन, आईयूसीडी उपयोग करने की सलाह दी।
मौके पर डीपीसी प्रवीण सिंह, इमरान अंसारी, अविनाश कुमार, फैमिली प्लानिंग बीटीटी डिंपल कुमारी, अजय कुमार दास महेंद्र प्रसाद, शशि कुमार, जियाउल हक समेत चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।