मधुपुर/संवाददाता। स्कूल ड्रॉप आउट युवाओं के स्वरोजगार से स्वावलंबन के उद्देश्य से एफभीटीआरएस बैंगलोर द्वारा प्रखंड अंतर्गत लाइब्रेरी भवन, लखना मधुपुर में शुक्रवार को वॉल पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी मोहम्मद अली एवं एफभीटीआरएस कंसलटेंटक सिकंदर आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर समाजसेवी मोहम्मद अली ने कहा कि समाज के स्कूल ड्रॉप आउट युवकों के स्वरोजगार व स्वावलंबन हेतु एफवी टीआरएस द्वारा उठाया गया यह कदम वास्तव में प्रशंसनीय है। साथ ही मधुपुर के युवाओं के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। इससे समाज में व्याप्त बेरोजगारी में न केवल कमी आएगी बल्कि कम पढ़े लिखे युवा भी सम्मानजनक रोजगार पा सकेंगे। ट्रेनिंग कंसलटेंट सिकंदर आलम ने बताया कि इस वॉल पेंटिंग प्रशिक्षण में कुल 16 युवाओं को 3 माह तक रंग-रोगन, वॉल पुट्टी, वॉल डिजाइन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वे प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त कर सफलता पूर्वक जीविकोपार्जन कर सकेंगे। श्री सिकंदर ने कहा कि इस योजना के तहत 1 वर्ष की अवधि में कुल 250 युवा-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों ब्यूटीशियन, नर्स अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, केक बेकरी व्यंजन, प्लंबिंग, वेल्डिंग, वाल पेंट, जेसीबी ड्राइविंग, कार्पेंट्री व इंटीरियर डिजाइनिंग आदि ट्रेडों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ने की योजना है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरशद मधुपुरी, प्रशिक्षक मोहम्मद नियाज सहित तमाम प्रतिभागी उपस्थित थे।
पीएम जन विकास कार्यक्रम की हुई बैठक
- कई योजनाओं का लिया गया प्रस्ताव
पालोजोरी/संवाददाता। अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य गांवों में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड सभागार में प्रमुख उषाकिरण मरांडी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार सहित कमिटि के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में पथरघटिया में सद्भावना भवन, पहरुडीह मदरसा में हुनर हब, ब्रह्मशोली में कौशल विकास केंद्र, मदरसा नेदाउल इस्लाम, बांधडीह में कम्प्यूटर सह विज्ञान कक्ष का निर्माण व कई अल्पसंख्यक गांवों में पेयजल की योजना का प्रस्ताव लिया गया। जानकारी हो कि पहले इसे एमएसडीपी कहा जाता था, जिसे अभी पीएम जन विकास कार्यक्रम का नाम दिया गया है। देवघर के पालोजोरी, मधुपुर, मार्गोमुंडा व सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड में यह कार्यक्रम चलता है। मौके पर आयुष चिकित्सक वरुण मंडल, एलएस अंजनी देवी, रेखा देवी, अब्दुल रहीम, नसीम, मो. सफीउल्लाह आदि मौजूद थे।
राशि के अभाव में रुका सिंचाई कूप का निर्माण
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत दोन्दिया पंचायत के बिराजपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत सिंचाई कूप का निर्माण कराया जा रहा है। सिंचाई कूप निर्माण का कार्य मटेरियल (सामग्री) भुगतान के कारण रुक गया है। इसको लेकर सिंचाई कूप के लाभुक शैलजा यादव ने बीडीओ को लिखित आवेदन संबंधित वेंडर के खिलाफ दिया है। उन्होंने आवेदन के जरिए बताया कि वर्ष 2021-22 की योजना है। जिसमें खुदाई का कार्य पूर्ण करने के बाद ईद चौड़ाई का कार्य आधा किया गया है। किन्तु राशि की मांग की जा रही है। आगे बताया कि मटेरियल की राशि प्रखंड से संबंधित वेंडर के खाते वलीडीह स्थित मनोज कुमार चौधरी को भुगतान के लिए दिया गया है। जो अब तक उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। राशि नहीं मिलने से सिंचाई कूप निर्माण का कार्य अधर में अटका हुआ है। इधर बारिश से क्षतिग्रस्त होने की संभावना हो रही है। उधर प्रखंड से शीघ्र कार्य पूर्ण करने की बात की जा रही है।
झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत
मधुपुर/संवाददाता। झमाझम बारिश से मधुपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है। उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार की दोपहर रुक-रुककर बारिश होती रही। गरज और तेज हवा के साथ हुई बारिश ने परेशानी बढ़ा दी। दिन में भी अंधेरा छाया रहा और तेज हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है। आसमान में बादल छाए रहे। भीषण गर्मी में बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बारिश के कारण बाजार में भी लोगों को आवाजाही कम देखी गई। बारिश से मौसम का अधिकतम तापमान लगभग छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। तेज हवा के कारण कई मोहल्लों में लोकल फॉल्ट से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। कई स्थानों पर बिजली का तार टूट जाने के कारण कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बाल विवाह रोकथाम को लेकर किशोरी व महिलाओं को दिलाई गई शपथ
मारगोमुंडा/संवाददाता। पिपरा पंचायत के पट्टाजोरी गांव में शुक्रवार को आश्रय मधुपुर व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर किशोरियों व महिलाओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी मिलकर संकल्प लिया कि हम बाल विवाह नहीं करेंगे न ही बाल विवाह आयोजन में शामिल होंगे। इसकी रोक थाम के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। जिससे हर बच्चे सुरक्षित हो और शिक्षित हो। साथ ही बाल विवाह से होने वाले नुकसान उनके अधिकार व कानून के बारे में जानकारी दी गयी। मौके पर आश्रय मधुपुर के संस्थापक दिलीप कुमार यादव, सलगे मणी हेम्ब्रम, मुस्कान परवीन व दर्जनों महिला व किशोरी मौजूद थीं।