डीसी ने की आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षात्मक बैठक किया गया, जिसमें एनएफएसए योजना के तहत राशन कार्ड, पीएचएच एवं एएवाई पीवीटीजी डाकिया योजना, जेएसएफएसएस योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड, धान अधिप्राप्ति, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि एएफएसए के तहत जिले में कुल लक्षित 7 लाख 13 हजार 247 लाभुकों के बीच माह जुलाई 2023 तक 41.01 प्रतिशत एवं जून माह का 95.34 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण कर दिया गया। वहीं पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत कुल 1166 लाभुकों को माह जुलाई 2023 का 15.69 प्रतिशत एवं जून माह का 95.88 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कर दिया गया है, जिस पर उपायुक्त ने जिले में लाभुकों को ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें। इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए। वहीं आगे उन्होंने जेएसएफएसएस योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं धान अधिप्राप्ति योजना के तहत खरीफ विपणन मौसम वित्तीय वर्ष 2022.23 में निर्धारित लक्ष्य 100000 क्विंटल के विरुद्ध 9512054 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई, जिसमें पंजीकृत कुल 4529 किसानों में से 355 किसानों के द्वारा विक्रय किया गया। उपायुक्त ने सभी किसानों के भुगतान की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत कुल 166729 लाभुक परिवार के बीच में 270246 वस्त्रों में साड़ी 135150, धोती 88428 एवं लूंगी 46668 का वितरण किया गया है।
इसके अलावा उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा किया जिसमें बताया गया कि माह फरवरी तक कुल 671 लाभुकों के बीच 167750 रुपए का लाभ दिया गया है। वहीं मार्च, अप्रैल एवं मई माह के कुल 1863 लाभुकों का भुगतान प्रकिया में है।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, एमओ फतेहपुर मुकेश कुमार, श्रीमान मरांडी, जहीर अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।
सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब गठन व संचालन को लेकर कार्यशाला आयोजित
करमाटांड़। संवाददाता। विद्यासागर प्रखंड स्थित सभागार में प्रत्येक गांव में ग्राम स्तरीय सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन एवं सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना संचालन के लिए कार्यशाला का विधिवत आयोजन जिला क्रीड़ा पदाधिकारी संतोष कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करमाटांड़ अजफ़र हसनैन के संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। आयोजित कार्यशाला में प्रखण्ड के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव सहित अन्य ने कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला क्रीड़ा पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब गठन को लेकर आवश्यक मार्गदर्शिका जारी की गयी है, जिसके तहत राज्य में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए झारखण्ड सरकार के अधीन प्रत्येक गांव में ग्राम स्तरीय सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन एवं सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना संचालन किया जाना है। आज के कार्यशाला के महत्व को बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि ग्राम स्तर पर आम सभा के माध्यम से सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन के लिए एक अस्थायी समिति का गठन करेगी। यह अस्थायी समिति गांव के 40 वर्ष तक आयु वर्ग के सारे युवाओं को सिदो कान्हू युवा खेल क्लब का सदस्य बनायेगी। ये सदस्य निर्वाचन के द्वारा सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन करेंगे। सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के पदधारक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की होगी। सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों में एक ही परिवार या रक्त संबंध के व्यक्तियों का एक से अधिक पदों पर निर्वाचन मान्य नहीं होगा। ग्राम स्तर पर नियमत: प्रक्रिया के तहत गठित सिदो कान्हू युवा खेल क्लब संस्था निबंधन अधिनियम 1860 सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अन्तर्गत अपना निबंधन करायेंगे। ग्राम के अन्तर्गत आने वाले सभी युवा ;अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक अपने गांव में ग्राम सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन कर ग्राम स्तरीय निबंधित सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब से जुड़ेंगे। निर्वाचन के माध्यम से प्रखण्ड स्तरीय सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन करेंगे।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने कहा कि सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के पदधारकों का उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के अन्तर्गत होगी। सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के प्रत्येक सदस्यों का उनका पुरा नाम, पता, मोबाईल नंबर और व्यवसाय उल्लेखित होगा एवं उस पर प्रत्येक सदस्य का हस्ताक्षर होगा।
वहीं आगे बताया गया कि प्रत्येक सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं एक सचिव होंगे तथा क्लब के कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या 10 या उससे अधिक हो सकती है। झारखण्ड का स्थानीय निवासी पुरुष महिला ट्रांसजेंडर युवा हो। अपराधिक प्रकृति का ना हो। शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी। खेल, युवा कार्य शिक्षा समाज सेवा में उच्च योग्यता रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जानी है। इसके अलावा एनएसएस, एनसीसी, एनवाईएक्स आदि पृष्ठभूमि वाले नि:शक्तजन, श्रमदान करने वाले युवाओं को वरीयता दी जानी है। मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
डीसी ने की जिला स्थापना व अनुकंपा समिति की बैठक समाहरणालय संवर्ग के 71 कर्मचारी इधर से उधर हुए
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति व अनुकम्पा समिति, चौकीदार शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की गई। 01 चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का सेवा संपुष्ट किया गया। समिति की बैठक में 3 योग्य चौकीदार आवेदकों की ओर से प्रस्तुत सभी दस्तावेजों के अवलोकन के उपरांत सर्वसम्मति से चयन की अनुशंसा की गई। समिति की ओर से समाहरणालय संवर्ग के कुल 71 कर्मचारी का स्थानांतरण की अनुशंसा किया गया।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार राम, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।