- हमारा सौभाग्य है कि हम देवभूमि के निवासी हैं और प्रति वर्ष कांवरियों की सेवा करते हैं : डॉ. सुभाष
देवघर/नगर संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला जन सरोकारों का अनुठा समिश्रण है। जहां एक ओर राज्य सरकार जिला प्रशासन के द्वारा अनवरत रूप से कांवरियों की सेवा में समर्पित रहते हैं। वहीं दूसरी ओर अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं, आम जन मानस की मानवसेवा के प्रति समर्पण इस मासव्यापी अनुष्ठान को और अविस्मरणीय बना देती है। स्थानीय लायंस क्लब देवघर के द्वारा प्रत्येक सोमवार को दुम्मा गेट के पास सुबह सुबह फल वितरण का कार्य अनवरत जारी है। लायन श्याम गुप्ता के नेतृत्व में लायंस डॉक्टरों के समूह डॉ सुभाष, डॉ गौरव, डॉ नेहा प्रिया, डॉ गांधी व लायंस क्लब के अनेक सदस्य कांवरियों के बीच में सेव, केला, अमरूद, पीने का पानी आदि का वितरण किया। वरीय लायन डॉ सुभाष ने बतलाया कि लायंस क्लब का गठन ही वैश्विक स्तर पर मानवता की सेवा के लिए किया गया है। हम लायंस प्रति वर्ष कांवरियों की सेवा करते हैं। क्योंकि यह हमारा सौभाग्य है कि हम देव भूमि के निवासी हैं। यह सेवा पूरे श्रावण मास तक संचालित रहेगी। लायन श्याम गुप्ता ने बताया कि हम कांवरियों की सेवा कर धन्य धन्य हो रहे हैं। डॉ गौरव ने कहा कि अपने व्यस्ततम समय में से हम कुछ क्षण परमार्थ के नाम समर्पित करते हैं तो हम मानव कहलाने के अधिकारी हो सकते हैं। इस अवसर पर लायंस परिवार के अनेक नोनिहाल भी उत्साहपूर्वक कांवरियों की सेवा में ततपर थे। अध्यक्षा विनीता मिश्रा ने सभी लायंस सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और आह्वान किया कि हम आगे भी ऐसे ही कदम से कदम मिलाकर मानवता की सेवा में लगे रहेंगे।
बम बम बाबा कॉलोनी सेवा समिति ने की कांवरियों की नि:शुल्क सेवा
देवघर/नगर संवाददाता। सावन में बाबा बैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर जलार्पण करने के लिए कांवरियों का अनवरत बाबाधाम आने का सिलसिला जारी है। माहव्यापी कांवर यात्रा के दूसरी सोमवारी को बाबा नगरी में कांवरियों की लंबी कतार देखी गई। पैदल यात्रा के दौरान कांवरिया सेवा शिविर के सदस्य पूरी तत्परता से कांवरियों की सेवा करने में लगे हैं। भूरभुरा मोड़ रोड में कांवरियों की सेवा के लिए बम बम बाबा कालोनी सेवा समिति की ओर से कांवरियों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार झा उर्फ गुड्डू झा ने बताया कि सभी के सहयोग से शिविर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें विशेष कर के कालोनी वासियों का सहयोग है। कांवरियों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस लाइन में एक भी शिविर नहीं था इस लिए बम बम बाबा कालोनी सेवा समिति शिविर में कांवरियों के लिए नि:शुल्क फल, ठंडा, पानी, नींबू पानी, शरबत, माजा की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि समिति हर सोमवार कांवरिया का सेवा करेगी। मौके पर समिति के महासचिव अमृत मिश्रा ने कहा कि कालोनीवासी तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। आज दूसरी सोमवारी को कांवरियों की सेवा करने वालों में पवन कुमार, विक्की ठाकुर, अंकित कुमार, गुलशन कुमार, श्लोक कुमार, बालानाथ सिंन्हा, किशोर मिश्रा, श्याम कुमार, ललन पांडेय, जितेन्द्र कुमार, मेघा रानी, आकृति कुमारी, मनीषा पांडेय, रानी पांडेय, संगीता झा, वंदना ठाकुर, पल्लवी सिंह राजपूत, जूली सिंह, सोनू सिंह, गुड्डू झा, अमृत मिश्रा, उत्तम शर्मा, अंशु कुमार, अम्बिका बैठा सहित 86 साल के राधाकांत झा आदि शामिल थे।
योगमाया सुपर-30 में छात्राओं को दी जाएगी नि:शुल्क शिक्षा
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के अंतर्गत योगमाया सुपर-30 की स्थापना 2011 में हुई थी। बीच में कुछ वर्ष इसका क्रियाकलाप स्थगित था। पुन: इसे प्रारम्भ किया जा रहा है। इसकी जानकारी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. अंजनी कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव एवं कोषाध्यक्ष प्रभाकर ने संयुक्त रूप से दी। आज से इसकी जाँच परीक्षा शुरू हो गई। इसमें सप्तम से दशम तक की छात्राओं को सभी विषय जबकि एकादश व द्वादश की छात्राओ को अंग्रेजी की नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। साथ ही वर्ग चतुर्थ एवं पंचम की छात्राओं को नवोदय विद्यालय सहित अन्य आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। मौके पर डॉ. प्रदीप सिंह देव ने कहा- भविष्य में सभी विद्यार्थियों को कॉपी, कलम व पुस्तकें भी मुफ्त दिलाने की चेष्टा की जाएगी।
उपायुक्त ने शिवगंगा सरोवर में की लेजर शो का शुरुआत
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला- 2023 कई मायनों में खास है। साथ ही मेले में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन हेतु लेजर शो का शुरुआत किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर व नई अनुभूति बाबा बैद्यनाथधाम देवघर में प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजक्टर के माध्यम से लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है। इस औलोकीक लेजर शॉ का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए किया गया है, जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आनेवाले श्रद्धालु ले सकेंगे।
इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय पदाधिकारी विवेक मेहता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
विश्व सनातन वैदिक संघ के शिविर में की गई कांवरियों की सेवा
देवघर/वरीय संवाददाता। कांवरिया पथ स्थित दुम्मा बोडर के समीप विश्व सनातन वैदिक संघ परिवार के शिविर में सोमवारी को कांवरियों की अनवरत सेवा जारी रही। कांवरियों के बीच केला, सेब, नारियल सहित चाय, नींबू शरबत एवं ठंडा-गरम पानी का वितरण किया गया।इस दौरान देर रात तक बारी-बारी कर विश्व सनातन वैदिक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी सेवा की। राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत मालवीय ने बताया कि विश्व सनातन वैदिक संघ परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से इस शिविर का संचालन किया जा रहा है।पूरे सावण मास तक यह सेवा निरंतर चलती रहेगी। इस मौके पर बिमल कुमार दुबे, पियूष मिश्रा, कृपा शंकर, शिवम सिंह राजपूत, कपिलदेव कुमार, रमेश कुमार चौधरी, हेमचंद्र मंडल आदि उपस्थित थे।
इनरव्हील क्लब ने किया भजन संध्या का आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर और इनर व्हील बाबाधाम के सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में बुजुर्ग महिलाओं के लिए महिला मंडल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसकी व्यवस्था चार्टर सदस्य सीता बथवाल, रंजना मुंद्रा, रूपा छावछड़िया, रीता बाथवाल तथा प्रमिला बाजला ने किया। सब ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की। जिससे सभी भावविभोर हो गये। भजन के साथ-साथ सामूहिक भक्ति नृत्य पर सभी थिरके। भजन संध्या के सफल आयोजन के लिए इनर व्हील देवघर की अध्यक्ष सारिका साह एवं इनर व्हील बाबाधाम की अध्यक्ष नूपुर बाजला ने महिला कीर्तन मंडल के व्यवस्थापक गण का आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित सभी सदस्यों जनो प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।