- मंत्री ने 11.19 लाख की लागत से निर्मित डॉ अंबेदकर पुस्तकालय की रखी आधारशिला
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह भेड़वा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित 11.19 लाख की लागत से डॉक्टर अंबेदकर पुस्तकालय का शिलान्यास सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने शिलापट अनावरण कर किया।
मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अंबेदकर पुस्तकालय मील का पत्थर साबित होगा। विद्यार्थी को अब भटकने की जरूरत नही है। छात्र यहां सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। प्रतियोगिता की तैयारी के लिये जरूरी पुस्तकंे यहां उपलब्ध होगी। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में घर से ज्यादा पुस्तकालय की जरूरत है। कहा बगैर शिक्षा के आज के दौर में एक कदम आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने कहा की मधुपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है। चुनाव में जो जनता से जो वादा किया हूं उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
पिता की हत्या का मामला दर्ज
मोहनपुर/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र के बैजूकुरा गांव निवासी गंगाधर कुमार ने मोहनपुर थाना में पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य सड़क हिरणा गांव के पास देवघर से वापस घर लौटने के क्रम में देवघर से लापरवाही से अनियंत्रित बस ने धक्का मार दिया। जिससे ब्रजबिहारी राय बेहोश होकर गिर गया आसपास के लोगों ने प्राथमिक इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है