डीसी ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
सभी वार्डों में सातों दिन सात कलर का बेडशीट की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए
पाकुड़। निसं। जिला के आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत उपायुक्त वरुण रंजन ने गुरुवार देर शाम को सदर अस्पताल के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त श्री रंजन ने बैठक के दौरान कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची तैयार एवं इमरजेंसी डॉक्टर की सूची प्रतिदिन डिस्प्ले बोर्ड पर प्रकाशित करें। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आए रोगियों को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि किस विभाग में जाकर दिखाना है। ई-हॉस्पिटल की शुरुआत 15 जुलाई तक प्रारंभ करने, लैब की सेवा 24 घंटे प्रारंभ रखने एवं सदर अस्पताल में होने वाले टेस्ट की होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल में बिजली को दुरुस्त करने एवं बल्ड बैंक को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सभी वार्डों में सातों दिन सात कलर का बेडशीट की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आमलोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने। बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित समेत अन्य चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।
मशरूम खेती पर 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक : अमित
मशरूम की खेती कर स्वावलंबी बन सकते हैं
पाकुड़। निसं। शुक्रवार को सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मशरूम खेती पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन निदेशक आरसेटी कृष्णा दास और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक आरसेटी पाकुड़ अमित कुमार वर्धन ने संयुक्त रुप से किया। निदेशक आरसेटी पाकुड़ कृष्णा दास ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मशरूम के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आय में वृद्धि के कई उपाय बताते हुए हौसला आफजाई की। वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक आरसेटी पाकुड़ अमित कुमार वर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है। मशरूम की खेती कर स्वावलंबी बन सकते हैं। इसकी मांग बाजार में काफी है। अत: इसमें आय की संभावना काफी है। पाकुड़ जिला की युवाओं और महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं को मशरूम खेती के साथ ही विपणन, उद्यमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यलय सहायक शिबू कुनाई, मोतीलाल साहा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की प्रशिक्षक देवघर के विजय कुमार हैं।
पीएम किसान के लाभ को ले लाभुकों को ई-केवाईसी आधार व लैंड सिडिंग करना अनिवार्य
पाकुड़। निसं। पीएम किसान के तहत 14वीं किस्त जारी करने के लिए भारत सरकार ने सभी लाभार्थियों के लिए पीएम किसान के तहत लाभ प्राप्त करना जारी रखने के लिए ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग और आधार सीडिंग करना अनिवार्य कर दिया है। उक्त जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कृषि निदेशक झारखंड रांची के निर्देशानुसार पाकुड़ जिला के सभी पंचायत भवन में 10 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न तिथियों को ई-केवाईसी लैंड सीडिंग एवं आधार सीडिंग कार्य के लिए विशेष शिविर का आयोजन पंचायत भवन में किया जाएगा। इसमें मोबाइल से फेसियल एप्लीकेशन के द्वारा एवं प्रज्ञा केंद्र में किसानों का ई-केवाईसी का कार्य किया जाएगा। पाकुड़ जिला में 101231 पीएम किसान के रजिस्टर्ड लाभुक हैं जिसमें से 27,648 किसानों का ई-केवाईसी बकाया है। 45582 किसानों का लैंड सीडिंग बकाया है और 8343 किसानों का आधार सीडिंग बकाया है। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस विशेष शिविर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे जो कि आधार सीडिंग का काम करेंगे एवं खाता खुलवाने के लिए लाभुक की उपस्थिति, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है। एक मोबाइल नंबर से एक ही खाता खुलेगा। खाता खोलने के लिए लाभुक को 200 रुपए देना होगा, जिसमें 176 रूपए फीस के रूप में कट जाएगा। पीएम किसान के ऐप से फेशियल एप्लीकेशन के माध्यम से किसानों का ई-केवाईसी करवाया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी जिले के सभी किसानों से अपील किए हैं कि कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपना पीएम किसान का अधूरा बकाया काम को पूरा करवाएं। इस कैंप में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के छूटे हुए लाभुकों का भी ई-केवाईसी एवं पीएम किसान के छूटे हुए किसानों का केसीसी का फॉर्म भी भरा जाएगा। किसान अपनी समस्या के लिये किसान मित्र, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी या अंचल कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
मुखिया ने करवाया विद्यालय में बच्चों का नामांकन
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में बच्चों का नामांकन अभियान चल रहा है। शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोडगो में लिट्टीपाड़ा पंचायत के मुखिया शिव टुडु की अगुवाई में आठ बच्चों का नामांकन लिया गया। मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जो बच्चे छह वर्ष के हो गए हैं और आंगनबाड़ी से निकल गया है, वैसे बच्चे के अभिभावक से सम्पर्क कर मुखिया ने विद्यालय में नामांकन कराने का आग्रह किया। ग्रामीणों को सीआरपी वरुण रजक ने जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को विशेष कर छिजित बच्चों को पुन: विद्यालय में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। सीआरपी ने शिक्षित व अशिक्षित बच्चों में अंतर समझाया, जिससे प्रेरित होकर मुखिया की उपस्थित में आठ बच्चों के अभिभावक स्वयं विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों का नामांकन करवाया। आयुष राज, जीवन मुर्मू व जेवी टुडु ने प्रथम कक्षा में बेजल हेम्ब्रम व सन्दीप मड़ैया ने वर्ग तृतीय में, साक्षी प्रिया, जुलियस मुर्मू व चारलेस बेसरा ने वर्ग पंचम में नामांकन करवाया। मौके पर प्रधान शिक्षक जामिन टुडु भी उपस्थित थे।