देवघर/वरीय संवाददाता। आगामी 13 मई को स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले दो दिवसीय विश्व मातृ दिवस के अंतर्गत भाजपा प्रदेश कार्य समिति, झारखंड की सदस्या सह समाजसेवी रीता चौरसिया, एवं गुरुकुल कोचिंग सेंटर की निदेशिका डॉ. एकता रानी एवं डोनेट फॉर पुअर ट्रस्ट एवं रोटी बैंक की संचालिका रीता राज को संत माइकल एंग्लो विद्यालय, ऑफिसर्स कॉलोनी में विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, संरक्षक सह आइकन ऑफ झारखंड पुरस्कार विजेता डॉ. जय चन्द्र राज एवं प्रो. रामनन्दन सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। रीता चौरसिया समाज के हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए, उनकी मुसीबतों में सदैव तैनात रहती है। डॉ. एकता रानी एवं उनके पति आईआईटीयन रवि शंकर के नेतृत्व में इस वर्ष उनके कोचिंग सेंटर के 10 विद्यार्थियों ने आईआईटी जी मेन्स में सफलता हासिल की है। रीता राज विगत कई वर्षों से नि:शुल्क सेंटर चलाती हैं, जहां बच्चों को पढ़ाई जाती है। रोटी बैंक के माध्यम नि:शुल्क बैद्यनाथ धाम स्टेशन में जरूरतमंदों को रोटी सब्जी खिलाने का काम भी कई वर्षों से करती आ रही है।
भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा बैद्यनाथ मंदिर में दिया भेंट
देवघर/वरीय संवाददाता। भुवनेश्वर,उड़ीसा से आई शिक्षाविद डॉ.सुजाता आचार्या ने बाबा मंदिर पहुंच भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बलभद्र की प्रतिमा भेंट की। गौरतलब ही कि डॉ. सुजाता आचार्या जो की कलिंगा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज,भुवनेश्वर (उड़ीसा) की हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एजुकेशन) हैं। वे तक्षशिला विद्यापीठ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित नेशनल सेमिनार में भाग लेने देवघर आई है। इस बीच उन्होंने संस्थान के एमडी पूर्व मंत्री केएन झा के साथ बाबा मंदिर पहुंच मंदिर प्रभारी सह एसडीओ दीपांकर चौधरी को जगन्नाथ जी की प्रतिमा सादर भेंट की। मौके पर उपस्थित श्री झा ने मंदिर प्रभारी से राधाकृष्ण मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बलभद्र जी की प्रतिमा रखे जाने सलाह दी। वहीं श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ को बाबा बैद्यनाथ से मिलाने के इस प्रयास की सराहना की।
पुण्यतिथि पर कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर हिंदी के कथाकार, निबंधकार, पत्रकार व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साहित्य और पत्रकारिता को उन्होंने व्यक्ति और समाज के उत्थान का निमित्त बनाया। उनकी पत्रकारिता और साहित्य मूलत: सामाजिक सरोकारों का लेखन है। पत्रकार के रूप में उन्होंने अपनी पत्रकारिता को राजनीति का चारण, समर्थक या विरोधी नहीं बनाया। अपनी आदर्श लेखनी के लिए वे सदैव वर्तमान एवं आने वाले लेखकों की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। निश्चित रूप से स्वर्गीय कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर साहित्य के आकाश में चमकते हुए एक ऐसे तारा हैं जिसकी चमक सदियों तक धूमिल नहीं होगी और अपनी अद्भुत लेखनी के कारण साहित्य प्रेमियों के दिलों दिमाग में वे सदैव बसे रहेंगे।
जयंती पर गोपाल कृष्ण गोखले को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गोपाल कृष्ण गोखले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक व सुधारक थे। वे एक ऐसे राजनीतिक विचारक थे जिन्होंने अपने विचार से तत्कालीन भारतीय राजनीति को प्रभावित किया था। वे पुराने व संकीर्ण विचारों से भारतीयों को मुक्त कराने हेतु पाश्चात्य शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे। राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हिंदू मुस्लिम एकता के हिमायती थे। उनके द्वारा स्थापित सरवेंट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी का एकमात्र उद्देश्य था राजनीति और धर्म का समन्वय। निश्चित रूप से स्वराज का मंत्र देने वाले गोखले भारतीय सामाजिक और राजनीतिक चिंतन के पितामह थे।
्रफुट स्क्रीनिंग कैंप का समापन
देवघर/वरीय संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा द्वारा तीन दिवसीय फुट स्क्रीनिंग कैंप का मंगलवार को समापन किया गया। इस कैंप में डॉक्टर सुकांतो मुखर्जी जो कि कोलकाता के रहने वाले हैं ने शिरकत किया। इसके माध्यम से बहुत सी बीमारियों का इलाज होता है, जैसे पीठ दर्द, कमर दर्द और पैर के अलग-अलग जगहों पर दर्द होना। अभी तक लगभग 80 से अधिक लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। इसे सफल बनाने में अध्यक्ष अनुज धनुका, सचिव केशव चोखानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित सुल्तानिया, सर्वेश मोदी, साकेत छवछारिया, आलोक अग्रवाल, विकास बसईबाल, संतोष सिलोदिया, अनुपम बाजला, सत्यम बाजला, अमरदीप शर्मा, निहित तमकोरिया, रोहित सुल्तानिया एवं कई सदस्य लगे रहे।
डीएवी में रविंद्रनाथ टैगोर की मनाई गई जयंती
देवघर/वरीय संवाददाता। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता तथा बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूंकने वाले युगदृष्टा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 162 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। उनकी जयंती बंगाली महीने ‘बैशाख’ के 25 वें दिन पड़ती है और उसी अनुसार रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 9 मई, 2023 को मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार, शिक्षकों एवं अध्ययनरत छात्रों ने रविंद्र नाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।रविंद्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रविंद्र नाथ टैगोर एक सफल कवि, विख्यात दार्शनिक चित्रकार, नाटककार ,संगीतकार ,गीतकार एवं सफल लेखक थे। वो इतिहास के पन्नों पर युगपुरुष के रूप में पूजनीय हैं ।हमें इनके जीवन से सदा प्रेरणा लेने की जरूरत है। इन्होंने बंगला भाषा में जो जन गण मन लिखा वो आज देश का राष्ट्रगान बनकर प्रत्येक नागरिक के दिल में देश प्रेम की मिसाल के रूप में कायम है।