- आस्ता गांव में पुनासी विस्थापित संघ के बैनर तले हुए बैठक
जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड के ग्वाल बदिया पंचायत अंतर्गत आस्ता गांव स्थित रा.कृ. प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को पुनासी विस्थापित संघ के बैनर तले विस्थापितों की समस्यायों को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश, देवघर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव आदि उपस्थित थे। इस दौरान पुनासी विस्थापितों के हक एवं अधिकार की लड़ाई का नेतृत्व कर रहे सीपीआई के जिला महामंत्री एवं मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने विस्थापितों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा। वहीं राजद नेता विजय यादव, पूर्व मुखिया विनोद यादव,योगेन्द्र यादव ने भी विस्थापितों की समस्यायों से अवगत कराया। इन लोगों ने कहा कि 1981 में 36 करोड़ प्राक्कलन से शुरू हुई पुनासी जलाशय योजना आज 800 करोड़ पर पहुंच गई है। साथ ही कहा कि तीन पंचायत के 16 गांव के कुल 606 विस्थापित की सर्वे सूची तैयार किया गया था। विस्थापन एवं पुनर्वास निति तहत हर परिवार को जमीन का मुआवजा के साथ हर विस्थापित परिवार को एक व्यक्ति को नौकरी, 25 डिसमिल जमीन के साथ पुनर्वासित करना था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया। जबतक कुछ लाभ मिलना शुरू हुआ तब तक कितने नौजवान व्यस्क हो गए। आज वो दर दर भटकने को मजबूर हैं, इनके पास न घर बचा है न जमीन। पैसे एवं बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ये अपने बेटियों को न उच्च शिक्षा दे पा रहे हैं और न ही अच्छे घर ब्याह पा रहे हैं। आस्ता गांव में करीब 25 परिवार का जमीन अधीग्रहण कर लिया गया और सिर्फ घर मकान छोड़ दिया गया। अब वह जायें तो कहां जायें। सड़क से संपर्क इस कदर कटा है कि विस्थापित क्षेत्र के ग्वालबदिया, संथालबदिया, कुसैया, रामसैया आदि गांव जाने के लिए देवघर से 45-50 किमी दूर हो गई। इन गांवों में जाने के लिए बिहार के चकाई होते जाना पड़ता है। डुमरजोरवा तथा झिलुवा नदी में पुल की जरूरत है। बिजली के लिए पोल-तार के साथ इस क्षेत्र में अस्पताल, हाई स्कूल आदि बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है। विस्थापित नेताओं ने कहा कि जलसंसाधन विभाग द्वारा पुनर्वास नीति तहत 3,60,000 रुपये एवं स्वरोजगार के लिए 2,25,000 रुपये मिलने थे,जो कुछ लोगों को मिला और शेष वंचित हैं। विस्थापितों के पुर्वासित के लिए शांति पुरम, नंद विहार तथा कृष्णा बिहार, गोरटुटा, बंसवरा का आज की बदहाल है,जहां कोई सुविधा नहीं दी गई है। सेक्शन चार तहत सैकड़ों व्यस्कों को विस्थापित का लाभ मिलने के लिए सर्वे किया गया है। उच्च न्यायालय में भी कई मामले लंबित है। वहीं रातों रात चुनावी लाभ के लिए सबों के हितों को नजरंदाज कर रिवर क्लोज कर दिया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रदीप यादव ने विस्थापितों के समस्याओं एवं मूलभूत सुविधाओं से अवगत हुए। साथ ही कहा कि आपकी समस्याएं अनेक हैं एवं यहां की मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन ही संघर्ष में गुजरा है। आपकी समस्याओं का भी निदान करने का शत-प्रतिशत प्रयास करूंगा। आपलोगों की जो समस्याएं हैं, उन सभी को एक जगह संकलित एवं सूचीबद्ध कर दें। मूलभूत सुविधाओं के लिए स्थान चिह्नित कर तैयार सूची पर स्कूल, अस्पताल, पुल-पुलिया एवं रोड तथा बिजली आदि के कार्य प्राथमिकता के अनुसार की जाएगी। पुरानी एवं गंभीर समस्याओं को देखना एवं कागजातों का अध्ययन करना पड़ेगा। ताकि पता चल सके किस कारण से और किन के द्वारा विस्थापितों के लिए विस्थापन एवं पुनर्वास नीति द्वारा दी जा रही लाभ बाधित हुआ है। तब हम पूरी निष्ठा से समाधान के लिए उचित प्लेटफार्म पर अपनी बातों को ले जा पाऊंगा। विधानसभा में प्रश्न उठाने पड़ेंगे तो वहां भी उठाऊंगा। श्री यादव ने अडानी पावर प्लांट की चर्चा कर कहा कि
गोड्डा अडानी पावर प्लांट में केन्द्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के खातिर रातों-रात कांग्रेस द्वारा आठ वर्ष पूर्व बनाई गई किसान हित में भूमिअधिग्रहण बिल को बदल दिया गया। जिससे गोड्डा पावर प्लांट में अडानी को 4450 करोड़ का नफा पहुंच रहा था। एक करोड़ चार लाख प्रति एकड़ मुआवजा राशि को घटाकर 13 लाख रुपैया कर दिया था। जिस की लड़ाई हमने लड़ी। हमारे ऊपर कई झूठे मुकदमे करके छह माह जेल में डाला गया। बावजूद हमने हार नहीं मानी और सरकार को घुटने टेकने पड़े तथा किसानों का मुआवजा राशि 54 लाख प्रति एकड़ दिया गया और आठ गांव की जमीन लेने के लक्ष्य को घटाकर चार गांव पर आना पड़ा। आज वहां विस्थापितों एवं स्थानीय को 75 प्रतिशत नौकरी दिलाने का काम कर रहे हैं। हम विस्थापितों की लड़ाई लड़ते हैं और पूरी इमानदारी से लड़ते हैं और जब तक उसे मुकाम पर नहीं पहुंचाते हैं। हमारी लड़ाई जारी रहती है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार गरीब, मजदूर, किसानों के हित में काम कर रही हैं। इनके हितों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर लागू करके एक मिसाल बना रहे हैं। आपकी भी मूलभूत सुविधाएं सरकार गंभीरता पूर्वक लेकर निदान करेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने भी कहा कि विस्थापितों की सरकार द्वारा पुनर्वास नीति के तहत हर सुविधा मिलना चाहिए, इसके लिए हमारे नेता हर प्रयास करेंगें।
मंच संचालन नागेश्वर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, नरेश यादव, अश्वनी कुमार,अनुपलाल यादव,सिंकदर कुमार, हुबी महतो, दिलीप यादव, पोखन यादव उमेश यादव, तेजू यादव, पिंटू यादव, राहुल सिंह, युवा कांग्रेस सुनील यादव, पोखन यादव, उमेश यादव, तेजू यादव, पिंटू यादव, गोविंद ठाकुर, भूदेव यादव, जोगेंद्र यादव, शिवलाल टुडू, मंटू राणा, मुकेश यादव, केदार यादव, चिरंजीवी यादव, सुनील यादव लटर, इंद्रदेव यादव, मनोज यादव आदि उपस्थित थे।
मासव्यापी कीर्तन का समापन आज
सारठ/संवाददाता। वैशाख मास में एक माह तक चलने वाला मासव्यापी कीर्तन का आज निस्तार कर समापन किया जाएगा। निस्तार के दिन कीर्तन मंडली पूरे गांव का भ्रमण करते है और इस दौरान लोगों द्वारा भोग-व्यंजनों का हरि लूट भी करते हैं। रात्रि में पूरे गा्रमवासी भक्तिमय जागरण का आनंद उठाते हैं। रात भर भक्तिमय का माहौल बना रहता है। सारठ ग्राम में वैशाखी कीर्तन निस्तार के उपलक्ष्य पर बुधवार को भव्य रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके व्यवस्थापक राजा शांतनु हैं। इस भक्ति जागरण में गायक दिवाकर लाल यादव, गायिका पल्लवी झा व स्वीटी राज जागरण में भक्ति की धूम मचायेगी। वहीं सुर-साज को संगीत और धुन में पिरोयेंगे नाल में मदन कुमार, पैड में मोहन कुमार, बैंजो में कुमार पिंटू तो की-बोर्ड में कुमार चक्रधर रहेंगे।
शादी की 50वीं सालगिरह को बनाया यादगार…
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के मोदीबांध गांव निवासी भूपाल प्रसाद ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह को धूमधाम से मनाया। इसके लिए उनके परिजनों ने काफी तैयारी की थी।
पूरी रीति-रिवाज से उनके पुत्र-पुत्री और सभी परिवार के लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को आमंत्रित भी किया गया था। जिसे तरह-तरह के व्यंजन परोसे गये। डीजे की धुन पर बुजुर्ग भूपाल प्रसाद, उनकी पत्नी और उनके पुत्र, पुत्री, बहू, /दामाद और नाती-पोते खूब नाचे। विवाह की 50 वीं वर्षगांठ पर सत्यनारायण भगवान की कथा और दो दिन तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
पुत्र और पुत्रियों ने अपने पिता भूपाल प्रसाद और माता किरण देवी की विवाह की 50 वीं वर्षगांठ पूरी वैवाहिक रीति-रिवाज से मनाया।
प्रभातफेरी से निकाल डेंगू से बचाव की दी गयी जानकारी
सारठ/संवाददाता। सारठ सीएचसी और बामनगामा मध्य विद्यालय में डेंगू दिवस पर छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। एमटीएस अनिकेत तिवारी ने बताया कि प्रभातफेरी के माध्यम से लोेगों को डेंगू से बचाव हेत जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल चन्द्र पांडेय, शिक्षक हरिहर कुमार सिंह, राजकुमार, राजेश कुमार एवं सारठ सीएचसी से स्वास्थ्यकर्मी एमपीडब्ल्यू अवधेश यादव, मुकेश कुमार सिंह, एएनएम सलोनी किस्कु, आभा कुमारी, बीटीटी सागरिका तिवारी, समेत अन्य उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को देवघर-दुमका मुख्य सड़क घोरमारा के बाजार के पास अनियंत्रित बाइक सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। घटना के संबंध बताया जाता है कि तीनों युवक बाराती से वापस लौट के क्रम घोरमारा बाजार के आगे तालाब के पास सड़क किनारे बिजली पोल से टकराने पर बाइक सवार कि संतुलन खो जाने पर तीन युवक गिर से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को दी। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग गश्ती गाड़ी के एसआई धीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज गया। वहीं घायल युवक कटोरिया के क्षेत्र के दर्वे गांव निवासी मुन्ना राय, मुकेश गौर, अर्जुन राणा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।