जामताड़ा/संवाददाता। जामताड़ा के मिनी सरोज सिनेमा हॉल में द केरला स्टोरी फिल्म विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से देखा। इस फिल्म को देखने के लिए हॉल को इवनिंग शो के लिए पूरा बुक कर लिया गया था। भीड़ इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ताओं को जमीन पर बैठ कर सिनेमा देखना पड़ा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनूप राय और बजरंग दल के विभाग संयोजक सोनू सिंह ने कहा कि ये कोई फिल्म नहीं बल्कि भारतवर्ष के अंदर हिंदू समाज को तोड़ने इसकी सभ्यता संस्कृति को खत्म करने और हिंदू समाज को जड़ से खत्म करने के लिए जो षड्यंत्र चल रहा है उसी षड्यंत्र का पदार्फाश करते हुए सच्ची घटना पर आधारित यह चलचित्र आज के दौर के युवाओं के लिए एक पाठशाला तुल्य है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपील किया कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा बहनों को देखना चाहिए जिसके ऊपर लव जिहाद का अत्याचार हो रहा है। जिन बहनों को बहला-फुसला कर समुदाय विशेष के लोग धर्मांतरण कर रहे हैं। जामताड़ा के स्थानीय विधायक इरफान अंसारी द्वारा कथित यह घोषणा किए जाने के बाद कि जिस सिनेमा हॉल में यह पिक्चर लगेगा उसे जला दिया जाएगा। मौके पर अनूप राय, सोनू सिंह, राकेश पाल, अनूप दास, अजय पांडेय, विजय भगत के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग थे।