- विज्ञान संकाय में शगुफा 96 व वाणिज्य में निरंजन कुमार 88 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना
मधुपुर/संवाददाता। सीबीएसई के बारहवीं का परिणाम की घोषणा हो गई। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय की छात्रा शगुफा विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत अंक लाकर विधालय टॉपर बनी। वहीं 95 प्रतिशत अंक के साथ स्नेहा कुमारी द्वितीय, 93 प्रतिशत अंक के साथ अमीषा कुमारी तृतीय, 89.5 प्रतिशत अंक के साथ अंकित कुमार चतुर्थ और 89 प्रतिशत अंक के साथ आयुष कुमार सिन्हा पंचम स्थान पर रहे। कुल मिलाकर 46 बच्चे द्वादश की विज्ञान संकाय की परीक्षा में शामिल हुए और सभी सफल घोषित किए गए। वही वाणिज्य संकाय में कुल 12 बच्चे सम्मिलित हुए। जिसमें निरंजन कुमार यादव ने 88.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टापर बने। जबकि अनूप कुमार चौधरी 86 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर और 85 प्रतिशत अंक के साथ राहुल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस संकाय में भी विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परिणाम प्रकाशन के साथ ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विद्यालय के सफल बच्चे उपस्थित हुए।
मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, विद्या विकास समिति के प्रांतीय सदस्य सुबोध कुमार राय, तेरापंथ ट्रस्ट के प्रतिनिधि शिवकुमार बथवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा तथा प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा उपस्थित रहे। सभी लोगों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उपस्थित लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।
अनुज 96 प्रतिशत अंक लाकर बना विद्यालय टॉपर
- 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रियांशु दूसरे स्थान पर मधुपुर/संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा मे 132 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें सभी सफल घोषित हुए। विधालय के अनुज कुमार 96.2 प्रतिशत अंकों लाकर विद्यालय टॉपर बने। 95.6 प्रतिशत के साथ प्रियांशु रंजन द्वितीय, 94.8 प्रतिशत के साथ शिवम तृतीय, 94 प्रतिशत के साथ प्रत्यूष कुमार चतुर्थ और 93.8 प्रतिशत के साथ सृष्टि मुखर्जी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अलंकार सिन्हा 92.8, सुहानी 92.4 ,करण कुमार 91.8, कौशिक करण 91.4, विक्रम कुमार यादव 91 और प्रिया कुमारी 91 प्रतिशत के साथ क्रमश: छठवीं से दसवें स्थान पर रहे।
मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, प्रांतीय समिति सदस्य सुबोध कुमार राय, तेरापंथ ट्रस्ट प्रतिनिधि शिवकुमार बथवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा और प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।