राजमहल। संवाददाता थाना क्षेत्र के नयाबाजार स्थित जेएसबीसीएल से संचालित अनुज्ञप्ति प्रदत विदेशी शराब दुकान की 13 नंबर काउंटर में मंगलवार की रात्रि 82 हजार रुपए की चोरी मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली थे। विदित हो कि चोर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर दुकान के अंदर आये। फिर दीवार में बनाई गई तिजोरी को उखाड़ कर तथा दुकान में रखा नकद रुपया अपने साथ लेकर फरार हो गए थे। दुकान से कुल 82060 रुपये की चोरी होने का दुकान प्रभारी बमबम कुमार मंडल ने दावा किया है।
सभी कर्मचारी नये
बकौल बमबम वे 08 मई 23 से कार्यरत हैं। जबकि दो सेल्समैन फेकन मंडल और राजेश कुमार यादव 01 मई 23 से कार्यरत हैं।
दो रात्रि सुरक्षा प्रहरी नियुक्त होने के बावजूद हुई चोरी
दुकान प्रभारी ने पुलिस को लिखित आवेदन के माध्यम से बताया है कि दुकान में रात्रि सुरक्षा प्रहरी के रूप में अजय मंडल तथा बगल के कमरे में संचालित अनुज्ञप्ति प्रदत देशी शराब दुकान में रात्रि सुरक्षा प्रहरी के रूप में दिलीप कुमार झा नियुक्त हैं। ऐसे में दो नाइट गार्ड के दुकान सुरक्षा के लिए नियुक्त रहने के बावजूद चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना कई सवाल खड़े करता है। चोरों ने दरवाजा तोड़ा, तिजोरी उखाड़ा, तब सुरक्षा प्रहरी कहां थे।
चोरी वारदात के पहले शराब सेवन की आशंका
दुकान के पिछले बरामदा में दरवाजा तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुए थे। इस जगह पर 100 पाईपर 750 एमएल तथा ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की दो बोतलें पाई गई। लोगों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के पूर्व शराब का सेवन किया होगा।
शराब की बोतल नहीं हुई चोरी
चोरों ने दुकान में सिर्फ रुपए को टारगेट किया। दुकान में शराब की कई कीमती बोतलों के मौजूद रहने के बावजूद एक भी बोतल की चोरी नहीं हुई।
चोर इतने शातिर थे कि उन्हें बिक्री के रुपए रखने के सभी स्थान का पता था। दीवार में सेट किए हुए तिजोरी में मोटी रकम के साथ कार्टून में रखे हुए रुपए की भी जानकारी थी। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
लोहा चोरी मामले का उद्भेदन करने वाली टीम कर रही जांच
मामले को लेकर पुलिस ने दुकान प्रभारी के बयान पर थाना कांड संख्या 125/23 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। राजमहल थाना प्रभरी कुंदन कांत विमल ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने हालिया दिनों में लोहा चोरी के मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को मामले की तहकीकात की जिम्मेवारी दी है।
बाल विवाह, डायन प्रथा, सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया स्थित मदरसा परिसर में बुधवार को राजमहल पुलिस ने बाल विवाह, डायन प्रथा, मॉब लिंचिंग, सड़क सुरक्षा व मानव तस्करी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बाल विवाह अपराध है। यदि बाल विवाह की जानकारी मिलती है तो पुलिस, जनप्रतिनिधि, बाल संरक्षण केंद्र को सूचित करें। बच्चों के पढ़ने लिखने के समय में उनकी शादी ना करें। डायन बिसाही कुप्रथा एक अभिशाप है। डायन नाम की कोई चीज नहीं होती है। यह एक शक की बीमारी है। इस पर विश्वास ना करें। वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें। शराब पीकर कभी वाहन ना चलाएं। किसी हिंसक भीड़ में शामिल ना हों। बल्कि पुलिस को सूचना दें। जिप सदस्य अब्दुल बारिक शेख ने भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया। कहा कि डायन का आरोप लगाना, मारपीट करना अपराध है। मौके पर मो अफजल अंसारी, अली शेख, मेशर अली, इब्राहिम शेख, कलाम शेख सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व दर्जनों लोग उपस्थित थे।
संत जेवियर स्कूल में ओल्ड ज़ेवेरियन ने लगाया रक्तदान शिविर
साहिबगंज। संवाददाता संत जेवियर स्कूल में बुधवार को ओल्ड ज़ेवेरियन एसोसिएशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन प्रिंसिपल फादर अरुल डोस व सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में अनीशा, राहुल, स्नेह सहित 27 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तादान किया। सिविल सर्जन ने रक्तदाताओं व संस्था के प्रयास की सराहना की। कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान के लिए स्वेच्छा से लोगों को आगे आना चाहिए। ताकि जरूरतमंदों की समय पर जान बचाई जा सके। प्रिंसिपल फादर अरुल डोस ने एसोसिएशन के जन सरोकार से जुड़े कार्यों की सराहना की। मौके पर संस्था के सचिव अमित कुमार मिश्रा, डॉ मुकेश, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, अभीदीपश, आदित्य, श्रीनिधि, श्वेता, लैब टेक्नीशियन मो अज़हर व अन्य मौजूद थे।
हाइवा की चपेट में आने से तीन बकरियों की मौत
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के दनवार हिमालियन स्कूल के समीप हाइवा की चपेट में आने से तीन बकरी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बोआरीजोर की ओर से तेज रफ्तार हाइवा बोरियो की ओर आ रही थी। इसी क्रम हिमालियन स्कूल के समीप विश्वनाथ साह की सड़क के किनारे बैठी तीन बकरी को कुचल डाला। इसके बाद चालक ने हाइवा लेकर फरार होने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करते हुए बोरियो बाजार में हाइवा को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बोरियो पुलिस को दी। पुलिस हाइवा को जब्त कर थाना ले गई। इधर खबर लिखे जाने तक पशुपालक हाइवा मालिक से मृत बकरियों का उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सीएस ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
साहिबगंज।संवाददाता सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रोस्टर के अनुसार डॉ शहनवाज के अनुपस्थित पाए जाने पर सीएस ने रोष जताया। उन्होंने इसके बाद उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, रजिस्ट्रेशन रजिस्टर की जांच की। उपस्थिति रजिस्टर में हाजिर पाए जाने पर उन्होंने डॉ शहनवाज से फोन पर पूछताछ की। डॉ शहनवाज ने बोरियो में होने की बात कही। जिसके बाद सीएस ने ओपीडी रजिस्टर चेक किया। उन्होंने पाया कि ओपीडी रजिस्टर में डॉ शाहनवाज ने 18 अप्रैल तक ही मरीज की इंट्री की है। इसके बाद सीएस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए ओपीडी रजिस्टर व रजिस्ट्रेशन रजिस्टर का मिलान किया। जिसमें भी उन्होंने गड़बड़ी पायी। सीएस ने बताया कि मामले में चिकित्सक को शोकॉज किया जाएगा।