- चार किमी तक दिखी श्रद्धालुओं की कतार
चितरा/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चितरा कोलियरी के दुखिया बाबा महादेव की सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव-शक्ति महायज्ञ के विराट अनुष्ठान को लेकर गुरुवार को प्रात: समय में 5001 कलश लेकर कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्थानीय घीया पोखर में पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल पूजन किया गया। जिसके बाद विधिवत कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की गई। इस दौरान कलश यात्रा उपर चितरा, नई कॉलोनी, अंबेडकर चौक,तिवारी चौक होते हुए गांधी चौक, हाटतल्ला दुर्गा मंदिर सहित पूरे चितरा का भ्रमण के बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची। जहां यज्ञ मंडप के चारों ओर कलश स्थापित की गई। इधर कलश यात्रा के दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बता दें कि कलश यात्रा की कतार लगभग चार किलोमीटर लंबी थी। साथ ही कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुगण भी शामिल हुए। वहीं कलश यात्रा की समाप्ति के बाद सभी कलश यात्रियों को कतारबद्ध प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी व बुंदिया खिलाया गया। दूसरी ओर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार की अगुवाई में दर्जनों पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। मौके पर यज्ञ समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट व छिनतई का काउंटर केस
मधुपुर/संवाददाता। शहर के नवी बक्स रोड मोहल्ला मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना मे कई लोग घायल हो गये। मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज करा दिया है।
इधर एक पक्ष से फैयाज अंसारी ने मोहम्मद सनाउल्लाह, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद साहिल, समीरा बीवी व नाशरीन को आरोपी बनाया है। उसने पुलिस को बताया कि मेरा भयाद जमीन में हिस्सेदारी को लेकर गाली-गलौज करती हुए। लोहे की रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने आए छोटा भाई और उसकी पत्नी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान मेरे पॉकेट से 10 हजार नगद छीन लिया। इधर दूसरे पक्ष से सनाउल्लाह ने अपने भयाद सिराज अंसारी, गोलू अंसारी, रिहाना बीवी, मुन्ना अंसारी, विक्की अंसारी, रानी परवीन तथा रुखसार बीवी को आरोपी बनाया है। कहा कि सभी आरोपीगण एकमत होकर लाठी डंडा से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट कर उसकी गले से चांदी की सिकड़ी तथा दुकान के गल्ला में रखा 8 से 10 हजार नगद निकाल लिया। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरु कर दी है।
शादी की नीयत से बेटी का अपहरण, पिता ने दर्ज कराया मामला
सारवां/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी एक पिता ने सारवां थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की शादी की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया है। दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसकी पुत्री बाराकोला अपने मामा के घर गयी थी। विगत 22 मई की रात्रि को खाना खाकर कमरे में सो गयी थी। आधी रात को जब उसकी नानी किसी कार्य को लेकर जगी तो उसे कमरे में ना पाकर घरवालों को सूचना दी और अगल-बगल के गांवों में खोजबीन की पर पता नहीं चला। तब इसकी सूचना मुझे दी गई। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि मधुपुर थाना के तेतरिया सिंधी गांव के अरूण कुमार यादव ने शादी की नीयत से बेटी का अपहरण कर लिया है। उसे पथरोल थाना के धवारा गांव में रखा गया है। वहां जाने पर धमकी दी गयी। पीडित पिता ने पुलिस से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा ने बताया कांड संख्या 57/23 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
दहेज की मांग को लेकर ससुराल से निकालने का आरोप
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के मठटिकुर निवासी महिला पुष्पा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर पति, सास एवं ससुर पर दहेज की मांग करने एवं मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगायी है। आवेदन में पीड़िता पुष्पा कुमारी ने कहा है कि उसकी शादी मठटिकुर के विकास यादव के साथ हुई थी। पारिवारिक विवाद के कारण पति के साथ सास शकुंतला देवी एवं ससुर वासुदेव यादव द्वारा बराबर तंग करने के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज किया करता थे। पति हमेशा शराब का पैसा मांगते थे। 22 मई को तीनों ने पिता से 10 लाख मांगने को कहा। मना करने पर मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। इधर थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा ने कहा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
जीपीडीपी अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का हुआ समापन
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में जीपीडीपी अंतर्गत प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरूवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन से किया।
प्रशिक्षण के प्रारंभ में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने जन योजना अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं के समेकन हेतु उचित दिशा-निर्देश दिया। मौके पर प्रशिक्षक सह पंचायत राज स्वशासन परिषद के प्रभारी प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार शरण ने प्रशिक्षण सत्र ई-ग्रामस्वराज पोर्टल में योजनाओं की प्रविष्ट हेतु विशेष जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे 9 विषयों गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, महिला हितैषी गांव, ढांचागत संरचना वाला गांव, बुनियादी ढांचे वाला गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, सुशासन वाला गांव को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले किन्ही एक या दो विषय को पंचायतों द्वारा चयन कर रेसोल्यूशन को ग्राम सभा मे पारित करना है।
इसके पश्चात वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल पर अपलोड करना है। ततपश्चात उस विषय में जितनी भी योजनायें है उसकी 50 प्रतिशत योजनाओं को चयन करना है। चयनित योजना को उसे पोर्टल पर चढ़ाना है। साथ ही अनाबद्ध मद की भी 50 प्रतिशत योजनाओं को भी उस चुने हुए विषय से लेना है। बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता सहित ग्राम पंचायत जमुनी, जावागुड़ी, मिसरना, पसिया, पथलजोर, पटवाबाद, सिकटिया, सुग्गापहाड़ी-2 एवं उदयपुरा के मुखिया को जीपीडीपी के अंतर्गत केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समेकन हेतु प्रारूप के बारे में जानकारी दी गयी।