देवघर/वरीय संवाददाता। श्रावणी मेले के चौथे दिन शुक्रवार को बाबा मंदिर में तकरीबन 50 हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया। प्रात: 04:04 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए शिवराम झा चौक तक पहुंच गयी। दिन भर क्यू कॉम्प्लेक्स से भक्तों को सीधे प्रवेश कराकर पूजा अर्चना को लेकर मंदिर भेजने का कार्य किया जाता रहा। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान रहा।
मंदिर में श्रद्धालु विभिन्न संसाधनों से गंगाजल लेकर बाबा धाम पहुंचते रहे जो सुगम जलार्पण कर गदगद होते रहे। मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ लगी रही जो जलार्पण के बाद आरती करने तथा अपने भक्ति को प्रदर्शन करने में मशगूल रहे।