सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का पूर्णाहुति 26 जून को
जामताड़ा। संवाददाता। सोमवार को करमाटांड प्रखंड अंतर्गत मुरलीडीह में श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ आयोजन को लेकर बड़े ही धूमधाम और विधि विधान पूर्वक से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। मुरलीडीह की पावन धरती पर आयोजित कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। कलश यात्रा में 351 कुंवारी कन्या कलश लेकर चल रही थी। साथ में बड़े-बड़े पताके लहरा रहे थे। कलश यात्रा में अधर्म की हार हो, धर्म की जीत हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व कल्याण हो, जय श्री राम और हर हर महादेव आदि उद्घोष लगाए गए। अगले सोमवार को इस महायज्ञ का समापन होगा। इस महायज्ञ के दौरान भजन, प्रवचन कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ को लेकर धूमधाम के साथ भक्ति पूर्ण माहौल में गाजे-बाजे पताखे और धार्मिक उद्घोष के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मुरलीडीह क्षेत्र की माताओं बहनों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस भव्य कलश यात्रा के साथ ही पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है। जिसकी पूर्णाहुति अगले सोमवार 26 जून को होगा। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भजन, गायन एवं कीर्तन का आयोजन होगा। साथ ही, मुख्य कथावाचक के मुख से प्रवचन का आयोजन भी होगा। सभी सनातनी भाई बहनों से अपील करना चाहूंगा इस सप्त दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर तथा अपने-अपने इच्छाशक्ति एवं यथाशक्ति के अनुरूप सहयोग कर महायज्ञ को सफल बनाएं। मौके पर मुख्य रूप से राजाराम, श्यामसुंदर मंडल, गौरी शंकर मंडल, राजेंद्र मंडल, मितेश शाह, निलंबर मंडल, जय नारायण मंडल, रामनाथ रतन मंडल, गोपाल मंडल, वासुदेव मंडल, विजय मंडल, उदय मंडल, पप्पू मंडल, सुरेश मंडल, नागेश्वर मंडल, अर्जुन मंडल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।
रथयात्रा की तैयारी जोरों पर, 20 को निकलेगा रथ
कुंडहित। संवाददाता। आगामी 20 जून को कुंडहित में होने वाले सबसे बड़े धार्मिक अनुष्ठान रथयात्रा की तैयारी जोरों पर है। कारीगरों द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कुंडहित प्रखंड में पांच स्थानों पर रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। कुंडहित प्रखंड अंतर्गत लोहारपाड़ा, माझपाड़ा, बनकाटी, बाबुपुर एवं तुलसीचक में रथयात्रा धूमधाम से मनाई जाती है। रथ यात्रा के दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर रथ को गाजे-बाजे के साथ बाजार सहित पूरे मुख्यालय का भ्रमण कराया जाता है। कुंडहित लोहारपाड़ा के अमल लोहार ने बताया कि कुंडहित में 403 सालों से भगवान जगन्नाथ भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ सवार भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि माझपाड़ा दुर्गामंदिर में वर्ष 2018 से 20 फीट उंचा पीतल का भव्य रथ बनाया गया है। प्रतिवर्ष वैष्णव पंथ से पूजा अर्चना कर रथ को गाजे-बाजे के साथ कुंडहित मुख्यालय का भ्रमण कराया जाता है। रथयात्रा के दिन कुंडहित हटिया मैदान में भव्य मेले का भी आयोजन होता है। सुबह से देर रात तक कुंडहित में आयोजित रथयात्रा के भव्य मेले में प्रखंड के अलावे दूरदराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं। बहरहाल पूरा कुंडहित इन दिनों रथयात्रा अनुष्ठान के आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है।
एसडीओ ने किया मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया बैठक। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने कहा कि जिले में मतदाता पुनरीक्षण 2024 का काम शुरू हो गया है। इसके तहत 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र वाले नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में आप सभी अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करें। ताकि सभी योग्य मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ा जा सके। इसके अलावा बताया कि पुराने वोटरों का नाम, पता सहित अन्य त्रुटियों का सुधार व बूथ परिवर्तन तथा मृत वोटरों के नाम हटाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए सभी आरओ, एआरओ एवं बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ अपने मतदान केंद्रों में घर घर जाकर नए और पुराने वोटरों के नाम व पता का सत्यापन करेंगे। प्रपत्र 08 में इसकी रिपोर्ट देंगे। वहीं इसके आधार पर बूथवार 22 अगस्त से 09 सितंबर तक मतदान केंद्रों व वोटरों का सत्यापन किया जाएगा, जिसमें फोटो के सत्यापन एवं गुणवत्ता की जांच होगी एवं इसके आधार पर 17 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 17 से 30 नवंबर तक दावा आपत्ति दाखिल होगा। वहीं 01 से 26 दिसंबर तक दावा आपत्ति का निष्पादन होगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव हो वह बीच बीच में देते रहें। जिसका हर संभव निपटारा करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही, उन्होंने इस कार्य में अपने स्तर से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपील किया। इसके लिए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने एवं उसकी सूची उपलब्ध कराने का अपील किया। ताकि बीएलओ और बीएलए आपसी समन्वय से कार्य को गति दें एवं त्रुटि रही मतदाता सूची का निर्माण हो सके। बैठक में मुख्य रूप से जेएमएम, कांग्रेस, बीजेपी, आरजेडी, आजसू, सीपीआई एवं सीपीआईएम के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिला स्तरीय व योगाभ्यास का आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिले के गांधी मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुष चिकित्सा कार्यालय, जामताड़ा स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा। उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधानों को अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया। वहीं विभिन्न संस्थानों यथा रेडक्रॉस, नेहरू युवा केंद्र, चैंबर ऑफ कॉमर्स, पतंजलि योग केंद्र, मारवाड़ी युवा मंच सहित सभी एनजीओ को कार्यक्रम एवं योगाभ्यास में शामिल होने एवं सफल बनाने के लिए अपील किया। उन्होंने पत्राचार के माध्यम से कहा कि 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को गांधी मैदान जामताड़ा में प्रात: 06 बजे से 07 बजे तक मुख्य कार्यक्रम एवं योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।
सभी चापाकलों का जियो टैग कर अपलोड करें डाटा : सहायक अभियंता
कुंडहित। संवाददाता। झारखंड सरकार ने सभी चापाकल को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इस दिशा में पेयजल विभाग की ओर से पहल भी शुरू कर दी गई है। सोमवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता ने जलसहियाओं के साथ बैठक की। बैठक में सहायक अभियंता विक्रम वर्णवाल ने सभी जलसहियाओं को अपने अपने क्षेत्र के तमाम चापाकलों का जियो टैग कर डाटा ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है। बताया कि चापाकल चाहे नए या पुराने कार्यरत हों अथवा बंद सभी को जियो टैग कर झारजल ऐप पर डाटा को अपलोड करना है। बैठक के दौरान अपने अपने क्षेत्र में पेयजल योजना पर चल रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी एकत्रित और उसे अपडेट करते रहना है। बैठक के दौरान सभी जलसहियाओं को अपने-अपने समिति के आय-व्यय का अंकेक्षण सुनिश्चित कराने की दिशा में आवश्यक पहल करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक अभियंता के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन, आईबीएम के बीसी आशीष गोप तथा प्रखंड क्षेत्र की जलसहियाएं उपस्थित थी।
पल्स पोलियो कार्यक्रम की दी गई विस्तृत जानकारी
जामताड़ा। संवाददाता। जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामताड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में 02 जुलाई से 04 जुलाई तक होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। बैठक में मनोज तिवारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को उनके माइक्रोप्लान के विषय में बताया। माइक्रो प्लान के अंतर्गत आने वाले सभी टीम को मिलकर कैसे काम करना है। इस विषय में चर्चा किया। बताया कि इस कार्यक्रम में 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चे हमारे पल्स पोलियो कार्यक्रम का मुख्य टारगेट रहेंगे एवं 02 जुलाई से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो का पहला दिन हम अपने अपने क्षेत्र में बुथ के माध्यम से उस क्षेत्र के सभी 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो का दो बूंद खुराक देकर अपने कार्य को प्रारंभ करेंगे कोशिश करेंगे। कार्य के प्रथम दिन अर्थात 02 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की सुविधा प्राप्त हो, इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को यह दिशा निर्देश दिया गया। आप अपने क्षेत्र में प्रचार – प्रसार के माध्यम से उन्हें अभी से जागृत करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम का दूसरा और तीसरा दिन स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर पल्स पोलियो का खुराक दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र का एक भी बच्चा इस कार्यक्रम से वंचित नहीं रह सके। इस बैठक में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश कुमार, डॉक्टर अर्चना शाह, हेल्थ एजुकेटर राजेश द्विवेदी, बीएचडब्ल्यू राजेश चांद, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रणधीर शर्मा, बीटीटी अंकित कुमार एवं कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
एसएनआइडी कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स का गठन
फतेहपुर। संवाददाता। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में एसएनआइडी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी ने की। बैठक में आगामी 02 जुलाई से निर्धारित एसएनआइडी कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया। बताया गया कि यह कार्यक्रम 02 से 04 जुलाई तक चलेगा। जिसमें 0 से 05 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 2 जुलाई को बुथ डे जबकि 03 एवं 04 जुलाई को डोर टू डोर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुथ डे के दिन कम से कम 80 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा जाए। इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। बैठक में एसएमओ डॉ अमित तिवारी, एमओआइसी डॉ नेपाल हेंब्रम, डॉ रामकृष्ण, बीपीएम सलीम खान और पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।
दो दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा संपन्न
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड के पांजुनिया राधा गोविंद मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ है। श्री श्री वृंदावन धाम के धर्मप्राण पुतुल कृष्ण दास महाराज नेे प्रस्तुत धर्म कथा श्रवण करने के लिए दो दिन तक क्षेत्र के भक्त वैष्णव श्रोताओं की भीड़ उमड़ी। उन्होंने श्रीमद्भागवत माहात्म्य के बारे में मधुर वर्णन करते हुए सही मार्ग पर चलने की अनमोल उपदेश बताया। इस हृदयस्पर्शी प्रसंग में कथावाचक ने व्याख्यान करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना संसार का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म है। यह भगवान का वांग्मय स्वरूप है। जो जन्म जन्मांतर के पुण्य उदय होने पर प्राप्त होता है। न भागवत की नियति ब्रह्म होना है। यह देव दुर्लभ है किंतु मनुष्यों को सुलभ होकर ज्ञान गंगा के रूप में प्रवाहित हो रही है। मृत्यु को भी मंगलमय बना कर भावी जन्म सुधार देती है। हर मनुष्य को समाज में हमेशा अच्छे काम करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है, बिना कर्म कुछ भी संभव नही होता है। जो मनुष्य अच्छा कर्म करता है उसे अच्छा फल मिलता है और बुरे कर्म करने वाले को बुरा फल मिलता है। इसलिए सभी को अच्छा कर्म करना चाहिए तथा औरों को अच्छा कर्म करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर कथावाचक ने कहा कि एक मार्ग दमन का है तो दूसरा उदारीकरण का, दोनों ही मार्गों में अधोगामी वृतियां निषेध है। भागवत को सुनने-आत्मसात करने से सारे पाप कट जायेंगे। भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए तब भी तृप्ति नहीं होती।
झूठेबाज और जुमलेबाज है केंद्र की मोदी सरकार : गुंजन
झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कही
जामताड़ा। संवाददाता। केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार झूठेबाज एवं जुमलेबाज है। इससे देश का भला नहीं हो सकता। उक्त बातें झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह ने मिहिजाम में कहा। वे सोमवार को मिहिजाम के नगर भवन में आयोजित जामताड़ा जिला महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के उपरान्त उपस्थिति महिलाओं को कहा। उन्होंने प्रदेश के पूर्व की रघुवर सरकार एवं केंद्र में वर्तमान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र की सरकार ने देश की बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण पूरे देश के सामने में है। जहां देश की गौरव को बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के इज्जत को तार तार करके भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया है। इस घटना का पूरे देश में निंदा हो रही है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे। बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है कि देश से गरीब को हटाओ। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में जोश भरते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा की 2025 में इस भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना है। कहा की देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन जुमलेबाज की सरकार ने इस पर अभी तक सिर्फ जुमलेबाजी करके ही देश की भोली भाली जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि देश की जनता में मोदी सरकार के प्रति काफी आक्रोस है। आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता खुद इसका निर्णय लेगी। जनता मोदी सरकार को उखार फेकेगी। कार्यक्रम में जामताड़ा मिहिजाम नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध कुमार ओझा, दानिश रहमान, मुन्ना जैन, जसवीर सिंह गांधी, दीपू सिद्धू सहित अन्य मौजूद थे।