कविता पौडवाल की भजनों ने बांधा समां…
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी स्थित यज्ञ मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ के छठे दिन रात्रि में मुंबई से प्रसिद्ध भजन गायिका कविता पौडवाल पहुंची। साथ में भजन गायिका इंदु शर्मा भी पहुंची थी। कार्यक्रम की शुरुआत गायिका इंदु शर्मा ने, गायिका कविता पौडवाल ने, एक दंताय वक्रतुंडाय गौरी तनयाय धीमहिं…से की। इसके बाद उन्होंने, एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा..वो मां मेरी शेरावाली लता वाली…सहित कई भजनों को प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। वहीं प्रसिद्ध भजन गायिका कविता पौडवाल ने लोकप्रिय भजन, मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा…तूने मुझे बुलाया शेरावालिए मैं आया मैं…रामजी की निकाली सवारी रामजी की लीला है न्यारी…छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…आदि भजन प्रस्तुत कर समां बांधा। इसके बाद उन्होंने, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल…सुबह सुबह ले शिव का नाम कर ले बंदे ये शुभ काम…सत्यम शिवम सुंदरम…हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ…मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे…सहित दर्जनों भजनों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कविता पौडवाल को सुनने हजारों की संख्या में श्रोतागण पहुंचे थे। मौके पर यज्ञ समिति की ओर से कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता राम सुभाग चौधरी, थाना प्रभारी राजीव कुमार, समिति के अध्यक्ष विवेका नारायण देव के हाथों प्रतीक चिह्न देकर गायिका कविता पौडवाल व इंदु शर्मा का सम्मानित किया गया। मौके पर समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त
- चालक व मालिक पर केस
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी देवघर राजेश कुमार के आवेदन पर जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव स्थित नदी बालू घाट से पकड़ाये चार ट्रैक्टर चालकों एवं मालिकों के खिलाफ जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है।
एसपी देवघर सुभाष चन्द्र जाट के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद ने पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों के साथ बीते सोमवार को जसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप बालू खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान नावाडीह गांव स्थित नदी बालू घाट से अवैध रूप से बालू लोड करते चार ट्रैक्टर को पकड़ा। साथ ही उक्त ट्रैक्टर को जसीडीह थाना ले आया और जिला खनन पदाधिकारी देवघर को अवगत कराया गया था।
लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण
मारगोमुंडा/संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को पशु चिकित्सालय प्रांगण में 15 लाभुकों के बीच बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, उप प्रमुख विनोद हेंब्रम, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश्वर मुर्मू द्वारा संयुक्त रूप से चार-चार बकरी एवं एक बकरा का वितरण किया गया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा कि सरकार द्वारा लाभुकों को स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा-बकरी दिया जा रहा है ताकि वे अपनी आजीविका को बढ़ा सकेंगें और आत्मनिर्भर बन सकेंगें। डॉ अखिलेश्वर मुर्मू ने कहा कि जिन लाभुकों को बकरा-बकरी मिला है वे उन्हें बेहतर देखभाल करें। मौके पर वेंडर असरार आलम, पूरण कुमार, बबलू, सहित लाभुक मौजूद थे।
स्वास्थ्यकर्मियों ने तंबाकू सेवन नहीं करने का लिया शपथ
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर उपाधीक्षक द्वारा चिकित्सक, पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू का सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई। वही अपने परिजनों, मित्रों एवं परिचितों को भी तंबाकू वाले उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इसके अलावा पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करूंगा। मौके पर डॉ इकबाल अंसारी, डॉ नीलकमल, रुपेश कुमार, इमरान अंसारी, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, अविनाश कुमार, महेंद्र प्रसाद, देशराज कुमार, शशि कुमार, जियाउल अंसारी, गौतम कुमार समेत सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
निरीक्षण करते एसडपीओ
एसडीओ ने किफायती आवास योजना का किया निरीक्षण
- अंश की राशि नहीं जमा करने पर आवंटन होगा रद्द
मधुपुर/संवाददाता। प्रधानमंत्री शहरी योजना शहरी घटक-तीन साझीदारी में किफायती आवास योजना के तहत भेडवा नावाडीह में निर्माणाधीन फ्लैटों का निरीक्षण प्रशासक, नगर परिषद सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने पूरी टीम के साथ किया। आवासीय क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति को लेकर संबंधित पदाधिकारी और संवेदक को दिशा निर्देश दिया। कहा कि एक फ्लैट की लागत 6.08 लाख रुपए है जिसमें सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है। शेष 3.58 लाख की राशि लाभार्थियों को देना है। जिन लाभार्थियों द्वारा अपने अंश की पूर्ण राशि कार्यालय में जमा कर दी गई है उनको आवास में गृह प्रवेश कराकर घर की चॉबी दे दी जाएगी। जिन लाभार्थियों द्वारा हमेशा सूचना देने के बावजूद अपने अंश की राशि जमा नहीं की गई है उनका आवंटन रद्द करते हुए अन्य को आवास आवंटित किया जाएगा। आवास के निरीक्षण में नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत, मनोहर दास, राजेश कुमार, भूपेंद्र भगत, संवेदक सहित अन्य नप कर्मी उपस्थित थे।