ये आस्था का पर्व है, कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए रहें तत्पर : उपायुक्त
- भीड़ को नियंत्रित करना सभी की प्रमुख जिम्मेदारी : एसपी
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर ली गयी है। शनिवार को संताल परगना प्रक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से देवघर बीएड कॉलेज परिसर में सभी वरीय पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की ब्रीफ किया गया। इस दौरान तैयारियों की समीक्षा कर सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि विगत चार महीनों से ही श्रावणी मेला की तैयारी की जा रही है। ताकि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखा गया है। साथ ही जो कमियां है, उस पर काम किया जा रहा है। कहा कि सावन की पहली सोमवारी को लेकर सभी पदाधिकारी/दंडाधिकारी/पुलिस बल अलर्ट मोड में रहें। सभी को जन सेवाभाव और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। श्रावणी मेला में आप सभी की सहभागिता होनी चाहिए। साथ ही श्रद्धालुओं व कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा का ख्याल रखना आप सभी प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए। श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं/कांवरियों के साथ आपका आचरण सही होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ये श्रद्धा की ड्यूटी है। बताया कि अभी कोई वीवीआईपी नही है, सिर्फ श्रद्धालु एवं कांवरिया ही वीवीआईपी है, इसलिए इसका खासा ध्यान रखे कि कोई भी वीवीआईपी बनकर उसका लाभ न उठाएं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि बाबा नगरी आने वाले सभी श्रद्धालु सावन माह में सुगम व सुरक्षित रूप से जलार्पण कराना हम सबकी प्रमुख प्राथमिकता है। ऐसे में उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सेवा भाव और आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का उचित अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। श्रावण मेला में सभी की सहभागिता जरूरी है, इसलिए एकजुटता दिखाते हुए सभी कार्यों का संचालन करें। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। आगे उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारा पहला दायित्व है। ताकि कावरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सकें। सभी पालियों के दंडाधिकारियों को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि कोई भी पाली में दंडाधिकारी पाली नही छोड़ेंगे, जबतक की अगला दंडाधिकारी वहां तैनात नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में अनुशासन बनाए रखना है। संवेदनशीलता और अहमियत को समझते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। सुचारु व्यवस्था के साथ मेला का संचालन सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रावणी मेले में आप सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। सबकी सहभागिता से ही श्रावण मास का सफल संचालन सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यही प्रयास है कि सुचारू रूप से मेला को संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आप सभी को अपनी अपनी जिम्मेवारी से अवगत कराया जा चुका है। हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि आप सभी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। रविवार की रात हमसभी के लिए परफॉर्मेंस की रात है। सेवा व समर्पण की भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार बैठकों का उद्देश्य है कि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम रूप से जलार्पण कराना। उन्होंने सभी पदाधिकारियों/दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं के साथ अनुचित व्यवहार ना हो, इसका ध्यान रखें। इसके अलावा उन्होंने डीएसपी सदर और मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया।
बैठक में कौन-कौन अधिकारी थे उपस्थित : बैठक में उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी जमशेदपुर, सीआरपीएफ कमांडेंट, एनडीआरएफ कमांडेंट, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीएसपी सदर, एसडीपीओ सदर, जिला नजारत उप समाहर्ता एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
गंगाधाम से बाबाधाम तक वातावरण हुआ शिवमय
- कांवरियों पथ पर बढ़ने की श्रद्धालुओं की संख्या
देवघर/वरीय संवाददाता। गंगाधाम-सुल्तानगंज से बाबाधाम तक चलने वाला श्रावणी मेला के पांचवे दिन शनिवार को भी वातावरण शिवमय बना रहा। शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कांचा जल तथा सरकारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए अरघा लगा दिया गया। इससे पूर्व ही भक्तों की कतार शिवराम झा चौक को पार कर तिवारी चौक की ओर लगी रही। जलार्पण शुरू होते ही भक्तो की टोली बोल बम का जयकारा लगाते पूजा-अर्चना को आगे बढ़ते रहे। भक्तो को सुगम जलार्पण कराने को लेकर प्रतिनियुक्ति आरक्षी बल, दंडाधिकारी सभी सेवा भाव से जुटे रहे। भक्तों की भीड़ से मंदिर प्रांगण केसरियामय बना रहा।
शिवगंगा की सफाई में सहयोग जरूरी : शैलेन्द्र
देवघर/नगर संवाददाता। पवित्र शिवगंगा आम जनों श्रद्धालुओं द्वारा बाबा मंदिर में जलार्पण के पूर्व स्नान का अत्यंत महत्व है। आमजनों श्रद्धालुओं के लिए शिवगंगा का तालाब एवं आसपास के घाटों का देवघर नगर निगम द्वारा 24 घंटे सफाई का कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कही। उन्होंने कहा कि शिवगंगा में जलभराव का कार्य पतारडीह से जलापूर्ति के द्वारा किया जा रहा है। शिवगंगा के चारों ओर रंग-रोगन एवं सुंदरीकरण कार्य किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग का कार्य, शिवगंगा में अपशिष्ट पदार्थ शैंपू का पाउच, फूल पत्ती, प्लास्टिक आदि का निकासी किया जा रहा है। साथ ही नगर निगम द्वारा शिवगंगा तालाब को पवित्र एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए परिशोधन यंत्र का अधिष्ठापन किया गया है। अधिष्ठापन संयंत्र का संचालन ओराइपल नागपुर द्वारा किया जा रहा है। शिवगंगा तालाब के चारों ओर साफ सफाई एवं खरपतवार आदि का निकास किया जा रहा है। आमजन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह सुरक्षा मानकों से संबंधित सूचना पट्ट का अधिष्ठापन किया गया है।