बिंदापाथर। संवाददाता। गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे के बिंदापाथर थाना अन्तर्गत डुमरीया मोड़ के समीप शनिवार शाम लगभग छ: बजे अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की दर्दनाक मौत ही हो गई। मौत के बाद गांव में पसरा मातम।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिंदापाथर थाना क्षेत्र स्थित डुमरीया गांव निवासी बापी पाल के पुत्र मधुसुदन पाल (22) डुमरीया मोड़ के समिप मुख्य सड़क को पार कर रहा था। इतने में मुर्गाबनी की ओर से फतेहपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार के छह पहिया अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क पर गिर पड़े। इस हादसा में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व परिजनों को दी गई। घायलवस्था में युवक को उक्त गांव के समाजसेवी भुवन चन्द्र दत्ता एवं उनके परिजनों ने सदर अस्पताल जामताड़ा में भर्ती करवाया, लेकिन मधुसुदन पाल के सिर पर अधिक चोट लगने के कारण अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। युवक की असामयिक मृत्यु हो जाने से परिवार, गांव सहित संपूर्ण समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मोटरसाइकिल की चोरी मामला हुआ दर्ज
कुंडहित। संवाददाता। शनिवार को कुंडहित थाने में मोटरसाइकिल चोरी से संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, कोलाजोड़ा के रहने वाले संतोष घोड़ई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में संतोष ने बताया है कि शुक्रवार को वह कोलाजोड़ा मोड़ मोटरसाइकिल से गया था। वहां मधुसूदन दत्ता के दुकान के सामने अपनी मोटरसाइकिल होंडा सिटी साईन जेएच 21जे 6962 खड़ा कर वह अपने काम से बुरारडीह गया था। शाम को जब वह वापस लौटा तो देखा उसका मोटरसाइकिल गायब है। इस संबंध में उसने थाने को लिखित आवेदन दिया है। जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 31/23 मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
11 साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
22 मोबाईल, 26 सिम, एटीएम कार्ड 01, बाईक 01 महिन्द्रा एक्सक्लुसिव 01 बरामद
दो के विरूद्ध ईडी को प्रस्ताव जायेगा : एसपी
जामताड़ा। संवाददाता। एसपी मनोज स्वर्गयारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी श्री र्स्वगयारी के निर्देशानुसार प्रशिक्षु आईपीएस राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शामिल पुलिस निरीक्षक सह साईबर थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस निरीक्षक नारायणपुर प्रभाग एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल के साथ पारटोल वरमुंडी एवं सियाटांड़ में छापेमारी की गई। जहां आबिद अंसारी पिता मुख्तार अंसारी, तयब अंसारी पिता जहरूद्धीन अंसारी, नजरूल अंसारी, सद्धाम अंसारी , बिलाल अंसारी सभी ग्राम वरमुंडी एवं प्रधुम मंडल पिता भिखन मंडल, भीम मंडल पिता खिरू मंडल, राजू मंडल हुबलाल मंडल, रमेश मंडल, रितलाल मंडल ग्राम पारटोल पो. सियाटांड़ थाना सभी का करमाटांड़ को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर एसपी मनोज स्वर्गयारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली बिल काटने का मैसेज देकर तथा खुद को विद्युत विभाग का पदाधिकारी बनकर लोगों को अपने झांसे में लेता था। बाद में उन्हें क्यूक सपोर्ट एनिडेस्क ऐप डाउनलोड करवा लेते थे। जो कि उस ऐप में मेसेज करते ही मोबाइल का सिस्टम साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाता था। बाद में विभिन्न बैंकों के खाताधारकों से उनके गाढ़ी कमाई को चट कर लिया जाता था।
गिरफ्तार अपराधियों में दो का अपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें प्रधुम मंडल 2019 में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है। वहीं भीम मंडल भी 2020 ई. में साईबर अपराध के मामले में जेल की हवा खा चुका है। इधर पुलिस को जो हाथ लगी है। उसके मुताबिक वह काफी रूपया पैसा और चल अचल संपत्ति बनाया है। हालांकि महिन्द्र एक्ययूभी भी प्रधुम मंडल का ही बताया जा रहा है। वहीं एसपी ने कहा कि इन दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास काफी पैसा होने की सबूत मिली है। इस कारण इनके संपति को एटैच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा। हालांकि प्रधुम मंडल के गिरोह के सदस्य बंगाल के लोगों को ही बकाया बिजली बिल के नाम पर ठगी करते थे। जबकि तैयब अंसारी गैंग के लोग देश के किसी भी हिस्से के लोगों को टारगेट करता था। हालांकि गर्मी के मौसम रहने के कारण एसी के विभिन्न कंपनियों के नाम पर ग्राहकों को साइबर अपराधी अपने जाल में लेकर ठगने का काम करते थे।
सावन के पावन माह होने के कारण सुल्तानगंज से देवघर कांवर यात्रा काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त करते हैं। अब साइबर आपराधी गुगल में शीघ्र दर्शनम के वेबसाइट जैसा फर्जी वेबसाईट तैयार कर श्रद्धालुओं को ठगने का काम किया करते थे। मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस राकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी साइबर मनोज कुमार नारायणपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार करमाटांड़ थाना प्रभारी नागेश्वर साह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
पालाजोरी लेंम्पस अध्यक्ष चुनाव के दौरान पड़े फर्जी वोट, जांच की मांग
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत पालाजोरी लैंम्पस परिसर में शनिवार को लैम्पस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा था। जहां मतदाता कतार में लगकर वोट दे रहे थे। लेकिन इसी दरमियान जब हाथधरा गांव के मतदाता कालीपद गोराई और योगेंद्र सोरेन वोट देने पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम पर वोट डाला जा चुका है। यह सुनकर दोनों हतप्रभ रह गए। इस संबंध में मतदाता काली पद गोराई और योगेंद्र सोरेन ने फर्जी ढंग से उनके नाम पर वोट डाले जाने को लेकर चुनाव प्रभारी को आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की। बहरहाल जो भी हो जिस तरह से पालाजोरी लैंम्पस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में फर्जी वोट पड़े, इससे चुनाव प्रक्रिया पर कई सवाल खड़ा होता है, जिसकी जांच बड़े अधिकारी को भी करने की आवश्यकता है।
कुंडहित से प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए 4 युवतियां
कुंडहित। संवाददाता। शनिवार को मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत चल रहे मिशन उत्कर्ष के तहत 4 युवतियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। बताते चलें कि रवाना हुए युवतियों में 2 को एक्सोडस फुचुरा निट प्राइवेट लिमिटेड बांकुड़ा में सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण में तथा एस्ट्रीक कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रांची में डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। उक्त ट्रेडो में प्रशिक्षण उपरांत उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मौके पर प्रखंड समन्वयक उदय शंकर शाही, बीपीएम विशेश्वर माझी, जेआरपी अब्दुल रज्जाक मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रखंड समन्वयक उदय शंकर शाही ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से युवक-युवतियों के हौसले को नई उड़ान मिल रही है। जेआरपी अब्दुल रजाक ने कहा कि डीडीयू जीकेवाई के तहत सभी युवक -युवतियों को रोजगार के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि डीडीयू जीकेवाई के तहत क्षेत्र के युवक-युवती को बांकुड़ा, रांची तथा हजारीबाग में सिलाई मशीन ऑपरेटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण के उपरांत शत प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। मौके मोबिलाइजर फटीक मंडल के अलावे युवतियां उपस्थित थे।
शार्ट सर्किट से लगी आग, दो मवेशी की मौत
नाला। संवाददाता। शुक्रवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से नाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत दलाबड़ गांव निवासी नंदलाल मंडल के गोशाला में आग लग गई जिससे दस मवेशी झुलस गए तथा दो को बचाने में लोग असफल हुए। ग्रामीणों के अनुसार, तेज हवा चलने से आग ने भी रफ्तार पकड़ी और भनक लगते ही आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे। आग पर काबू पाने की कोशिश में दो मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा चार गायए तीन बछड़ा तथा पांच बकरी झुलस गए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से दो गाय, तीन बछड़ा तथा पांच बकरी को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। इस घटना से मवेशी पालक के परिवार में मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही नाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की आवश्यक जांच पड़ताल शुरू किया गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग किया है। इस मौके पर लखपति मंडल, नारायण घोष, सुनील कुमार मंडल, प्रसेनजीत घोष, कृष्ण कान्त मंडल समेत स्थानीय लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
बीडीओ ने किया कृषि कार्यशाला का आयोजन
फतेहपुर। संवाददाता। प्रखण्ड सभागार में एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके परर उपस्थित बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष परेश यादव, बीटीएम डा नरेश प्रसाद साह बीईओ हरि पद रुई दास ने कहा किसानों को खेती बारी के साथ पशुपालन, बागवानी, मुर्गी पालन, मछली पालन तथा सभी तरह के कृषि से संबंन्धित सरकारी योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार करने की बात कही बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा वर्षा की कमी को देखते हुए किसानों को वैकल्पिक फसल जैसे दलहन, ज्वार, बाजरा, मकई आदि सब्जी की खेती करने की सलाह दी ताकि किसान अपनी अपनी आमदनी की भरपाई कर सके। बीस सूत्री अध्यक्ष परेश यादव ने कहा कि जैविक खेती में किसान खेती की लागत कम करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक किसानों को पशुपालन करने के लिए कहा ताकि गोबर से जैविक खाद का निर्माण हो सके। बीटीएम डा नरेश प्रशाद साह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन होने के कारण बेमौसम वर्षा होता है, ऐसे में मौनसून में प्रतिकूल होने के कारण वर्षा नही हो रही है, ऐसी स्थिति में निपटने के लिए सरकार वैकल्पिक खेती के लिए जिसमें कम पानी की आवश्यकता होती है, मोटा खेती करने को कहा गया है। इसको लेकर किसान मित्र अपने क्षेत्र में जाकर जागरूक करें।